मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, कुछ देर के लिए रूट बाधित

कोटा से मुगलसराय जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे मंगलवार सुबह पटरी से उतरने के बाद पलट गए. इससे रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया. इस हादसे से आगरा-टूंडला ट्रैक घंटों तक बाधित रहा.

Advertisement
(फाइल फोटो) (फाइल फोटो)

अमित कुमार दुबे

  • आगरा ,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

कोटा से मुगलसराय जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे मंगलवार सुबह पटरी से उतरने के बाद पलट गए. इससे रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया. इस हादसे से आगरा-टूंडला ट्रैक घंटों तक बाधित रहा.

जानकारी के मुताबिक, आगरा में कोटा से मुगलसराय जा रही खाली मालगाड़ी के दो डिब्बे यमुना ब्रिज स्टेशन के पास प्रकाश नगर में पलट गए. 55 डिब्बों वाली इस मालगाड़ी में बीच के 25 और 26 नंबर का डिब्बे पहले ट्रेक से उतरे, फिर पलट गए. इस कारण ट्रैक उधड़ा और कई सीमेंट के स्लीपर टूट गए. यमुना ब्रिज के कर्मचारियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई. अधिकारियों ने एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन मौके के लिए तत्काल रवाना कर दी.

Advertisement

डिरेल मालगाड़ी को ठीक कराने पहुंचे एडीआरएम डी.के. सिंह ने बताया कि यह घटना सुबह 11 बजे हुई. उन्होंने बताया कि दो डिब्बे पलटे हैं. साथ ही घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही हैं. वहीं पीआरओ डॉ. संचित त्यागी ने बताया कि किसी कारणवश मालगाड़ी का डिरेलमेंट हुआ था. राहत कार्य के लिए टीम जुटी हुई है. अभी दुर्घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement