गोवा में फेरी घाट के पास पलटी यात्री नौका, बारिश का पानी नाव के टैंक में भरने से हुआ हादसा

पणजी के पास फेरी घाट के पास सोमवार सुबह एक यात्री नौका पानी में पलट गई. बताया जा रहा है कि नौका में कोई यात्री नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. हादसे के समय नाव में तीन दोपहिया वाहन रखे थे. नदी परिवहन विभाग के अनुसार, बारिश का पानी नाव के टैंक में भरने से यह हादसा हुआ.

Advertisement
यात्री नाव पलटी यात्री नाव पलटी

रीतेश देसाई

  • पणजी,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

गोवा की राजधानी पणजी के पास सोमवार सुबह फेरी घाट क्षेत्र में एक यात्री नौका पलट गई. गनीमत रही कि उस समय नाव में कोई यात्री सवार नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. घटना के तुरंत बाद अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और डूबी हुई नाव को पानी से बाहर निकाला.

बताया जा रहा है कि यह हादसा नाव के टैंक में पानी भर जाने के कारण हुआ. नदी परिवहन विभाग के निदेशक विक्रमसिंह एन. राजेभोसले ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि नाव में बारिश का पानी डेक से होते हुए टैंक में चला गया. पानी की निकासी रुक जाने के कारण नाव का संतुलन बिगड़ा और वह डूब गई.

Advertisement

यात्री नौका पलटी

हादसे के समय नाव पूरी तरह से चालू हालत में थी और उसमें कोई तकनीकी खराबी या छेद नहीं था. नाव में उस समय तीन दोपहिया वाहन रखे हुए थे. गनीमत रही कि कोई व्यक्ति सवार नहीं था.

प्रशास जांच में जुटी

नदी नेविगेशन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आगे की जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. फिलहाल नाव को पानी से बाहर निकाल लिया गया है और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement