गिरिराज सिंह बोले- मुगलों और अंग्रेजों की राह पर राहुल और ओवैसी, कराना चाहते हैं गृह युद्ध

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और ओवैसी पर पलटवार करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जो मुगलों और अंग्रेजों से नहीं हो सका, वही राहुल गांधी, कांग्रेस, टुकड़े-टुकड़े गैंग और औवेसी करना चाहते हैं.

Advertisement
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फोटो: PTI) केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

  • एनआरसी और डिटेंशन सेंटर को लेकर घमासान जारी
  • गिरिराज सिंह का कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना

केन्द्र सरकार सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट, एनआरसी और डिटेंशन सेंटर पर चौतरफा हमले झेल रही है. विपक्षी नेता भी सरकार पर लगातार हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और राहुल गांधी सोशल मीडिया पर भी सरकार को घेरने की कोशिश करते रहते हैं.

Advertisement

यही वजह है कि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और ओवैसी पर पलटवार करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, "जो मुगलों और अंग्रेजों से नहीं हो सका, वही राहुल गांधी, कांग्रेस, टुकड़े-टुकड़े गैंग और औवेसी करना चाहते हैं. ये लोग भारत को बांटना चाहते हैं. ये लोग भारत में गृह-युद्ध चाहते हैं."

कांग्रेस कह दे कि उन्होंने नहीं बनवाए डिटेंशन सेंटर: गिरिराज

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा था, 'हमारे प्रधानमंत्री एक हैं, वह भारत माता के प्रति समर्पित हैं. झूठ राहुल गांधी बोल रहे हैं. 2011 में किसने डिटेंशन कैंप बनाया था. अगर हिम्मत है तो मैं चुनौती देता हूं कि कांग्रेस कह दे कि हमने डिटेंशन सेंटर नहीं बनवाए हैं, मैं पद इस्तीफा दे दूंगा और नहीं तो वो हट जाएं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा था, 'मैं राहुल गांधी को कहना चाहता हूं कि मेरे नेता अटल बिहारी वाजपेयी 1979 में दोहरी सदस्यता के नाम पर जनता पार्टी की सरकार से बाहर आए थे. लेकिन राहुल की मां दोहरी नागरिकता लेकर भारत रही हैं. हमें गर्व है कि हम आरएसएस स्वयंसेवक हैं. पहले राहुल गांधी बताए कि असम में किसकी सरकार ने डिटेंशन सेंटर खोला था.'

राहुल ने ट्वीट किया था डिटेंशन सेंटर का वीडियो

गुरुवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को झूठा करार दिया था. असम में डिटेंशन सेंटर से जुड़े एक वीडियो को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा था, 'RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है'.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ झूठझूठझूठ हैशटैग का भी इस्तेमाल किया था. इसी के साथ उन्होंने जो वीडियो साझा किया था वो असम में तैयार किए जा रहे डिटेंशन सेंटर का है. इसके साथ ही उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वो भाषण भी ट्वीट किया था, जिसमें पीएम मोदी बोले थे कि देश में एक भी डिटेंशन सेंटर नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement