पश्चिम बंगालः गणेश पूजा के बहाने बीजेपी का पंडालों में जनसंपर्क अभियान

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा से पहले भारतीय जनता पार्टी ने गणेश पूजा उत्सव के जरिए माहौल बनाने की कोशिश की है. बीजेपी के बड़े नेता पंडालों में जाकर लोगों से संपर्क और संवाद कायम कर रहे हैं.

Advertisement
कोलकाता में गणेश उत्सव का उद्घाटन करते BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (फोटो-ट्विटर) कोलकाता में गणेश उत्सव का उद्घाटन करते BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (फोटो-ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

  • पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा से पहले गणेश पूजा की धूम
  • बीजेपी के नेता पंडालों में जाकर लोगों से कर रहे संपर्क

पश्चिम बंगाल में भले ही 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. मगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अभी से चुनावी मोड में है. राज्य में दुर्गा पूजा से पहले शुरू हुए गणेश पूजा उत्सव के आयोजन को पार्टी नेताओं ने जनसंपर्क के लिए इस्तेमाल करने की रणनीति बनाई है. बड़े से लेकर छोटे नेता राज्य में विभिन्न स्थानों पर हुए गणेश पूजा कार्यक्रमों में भाग लेकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं.

Advertisement

बीजेपी की शीर्ष इकाई की ओर से नेताओं को पूजा पंडालों में जाकर जनता से संपर्क कर संवाद कायम करने को कहा गया था. पहली बार राज्य में जितने पूजा पंडालों का उद्घाटन टीएमसी के नेताओ ने किया, उतने ही पंडालों के उद्घाटन के लिए बीजेपी के नेता भी आयोजकों की ओर से बुलाए गए थे.

टीएमसी विधायक के कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक सब्यसाची दत्ता की ओर से आयोजित गणेश पूजा में मुख्य अतिथि बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष रहे. इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता मुकुल रॉय और पार्टी नेता अरविंद मेनन ने भी भाग लिया.

साल्टलेक इलाके में टीएमसी विधायक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं की हिस्सेदारी चौंकाने वाली रही. इस कार्यक्रम के बाद टीएमसी विधायक सब्यसाची के बीजेपी में जाने की अटकलें लगने लगी हैं.

Advertisement

खास बात है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी गणेश पूजा कार्यक्रमों हिस्सा लिया. उन्होंने जादवपुर और कोलकाता के दमदम में गणेश पूजा पंडालों का उद्घाटन करने के साथ आरती की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement