पूर्व उपराष्ट्रपति के विवादित बोल, कहा- विभाजन के लिए हिंदुस्तान भी जिम्मेदार

दिल्‍ली में सईद नकवी की किताब 'बीईंग द अदर-द मुस्‍लिम इन इंडिया' के लॉन्‍च के मौके पर पहुंचे पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने देश के बंटवारे को लेकर विवादित बयान दिया है.

Advertisement
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (फाइल फोटो) पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (फाइल फोटो)

राहुल झारिया

  • नई दि‍ल्‍ली,
  • 28 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने देश के बंटवारे को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि देश के विभाजन के लिए सिर्फ पाकिस्तान ही जिम्मेदार नहीं था, बल्‍क‍ि हिंदुस्तान भी जिम्मेदार था.

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी दिल्‍ली में सईद नकवी की किताब 'बीईंग द अदर-द मुस्‍लिम इन इंडिया' के लॉन्‍च के मौके पर पहुंचे थे. उन्‍होंने सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के भारत की आजादी के चार दिन पहले 11 अगस्‍त 1947 को दिए भाषण के बारे में जिक्र करते हुए ये बात बताई.

Advertisement

पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी ने कहा कि लोगों को इस यकीन में ज्‍यादा खुशी होती है कि उस पार रहने वाले लोग (पाकिस्‍तानी) या ब्र‍िटिश भारत के बंटवारे के लिए जिम्‍मेदार हैं. कोई ये नहीं मानना चाहता कि भारत या भारतीय इसके लिए बराबर के जिम्‍मेदार हैं.  

अंसारी ने कहा कि सरदार पटेल ने कहा था कि उन्‍होंने ये अहम कदम काफी विचार-विमर्श के बाद उठाया है. अंसारी के मुताबिक, सरदार पटेल ने आगे बताया था कि बंटवारे को लेकर उनके शुरुआती विरोध के बावजूद वे इस बात को मान गए थे कि भारत को संगठित रखने के लिए इसे बांटना ही होगा.

बता दें कि इससे पहले भी पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी विवादित बयान देने के चलते चर्चा में आ चुके हैं. जुलाई महीने में ही उन्‍होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर के 'हिंदू-पाकिस्तान' वाले बयान को सही बताते हुए कहा था कि थरूर पढ़े-लिखे आदमी हैं. उन्होंने जो भी कहा होगा सोच-समझ कर कहा होगा. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि मैंने अभी उनका बयान नहीं पढ़ा है लेकिन जो उन्होंने कहा होगा सही ही कहा होगा.

Advertisement

बता दें कि बुधवार को ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर करारा हमला बोला था. उन्होंने कहा कि अगर साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीती, तो हिंदुस्तान का संविधान खतरे में पड़ जाएगा. भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement