असम में बाढ़ का कहर, उत्तर-पश्चिमी भारत में गर्मी की सितम

कोरोना संकट में उत्तर और पश्चिमी भारत जहां गर्मी की तपिश झेल रहा है वहीं असम में बाढ़ का संकट खड़ा हो गया है. असम में लगतार बारिश से पूरे प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

Advertisement
असम में बाढ़ जैसे हालात असम में बाढ़ जैसे हालात

विकास शर्मा

  • गुवाहाटी,
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • 11 जिलों में 2,71,655 लोग बाढ़ से प्रभावित
  • 57 रिलीफ कैम्प में कुल 16,720 लोग मौजूद

कोरोना संकट में उत्तर और पश्चिमी भारत जहां गर्मी की तपिश झेल रहा है वहीं असम में बाढ़ का संकट खड़ा हो गया है. असम में लगतार बारिश से पूरे प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. 

असम में 11 जिले बाढ़ झेल रहे हैं. सरकारी आकलन के मुताबिक अभी तक 11 जिलों में 2,71,655 लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. वही इन 11 जिलों में 57 रिलीफ कैम्प बनाये गए हैं जिनमें 16720 लोग रह रहे हैं.

Advertisement

पेड़ उखड़े, खंभे गिरे, कई मकानों को नुकसान.... कोलकाता, पुरुलिया में फिर आंधी तूफान
 

बाढ़ से गोवालपारा जिले में सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हैं जिनकी संख्या 2 लाख 15 हजार है. राहत की बात ये है कि बारिश के बंद होने की वजह से नदियों का जलस्तर कम हो रहा है. पिछले दिनों लगातार बारिश से लोगों पर मानो आफस सी आ गई. नवगांव जिले में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे एक घर बह गया.

बता दें कि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई इलाके बाढ़ग्रस्त हो गए हैं. असम के सात जिलों में करीब दो लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, क्योंकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार से लगातार बारिश हो रही है. यही हाल मेघालय और अरुणाचल प्रदेश का भी है.

Advertisement

प्रचंड गर्मी का 'लॉकडाउन', उत्तर भारत में बरसी आग, देखें रिपोर्ट

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के अनुसार, धेमाजी, लखीमपुर, दर्रांग, नलबाड़ी, गोलपारा, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया के 17 राजस्व क्षेत्रों में 229 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से कुल 1,94,916 लोग प्रभावित हुए हैं और उनमें से लगभग 9,000 लोग धेमाजी, लखीमपुर, गोलपारा और तिनसुकिया जिलों में स्थापित 35 राहत शिविरों में शरण लिए है.

एएसडीएमए ने कहा कि बाढ़ के कारण लगभग 1,007 हेक्टेयर फसल क्षेत्र जलमग्न हो गया है और लगभग 16,500 घरेलू पशु और मुर्गी प्रभावित हुए हैं. राज्य की अधिकांश नदियां सोनितपुर और नेमाटीघाट (जोरहाट) में क्रमशः जिया भराली और ब्रह्मपुत्र खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

उत्तर में गर्मी

दिल्ली लगातार पिछले कई दिनों से गर्मी और लू की चपेट में है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर और पश्चिम भारत के कई इलाकों में लू का असर दिख रहा है. दिल्ली में लोग चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों का सामना कर रहे हैं और ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है.

दिल्ली में पालम इलाके में बुधवार को तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग में 45.9 डिग्री, लोधी रोड में 45.1 डिग्री और आयानगर में 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पालम में मंगलवार को पारा 47.6 डिग्री दर्ज किया गया था.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement