प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (आईडीबीआई) के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सहित बैंक अधिकारियों से बैंक एवं किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित 900 करोड़ रुपये से अधिक की लोन धोखाधड़ी एवं धन शोधन के सिलसिले में पूछताछ की.
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) के पूर्व सीएमडी योगेश अग्रवाल एवं बैंक के दो अन्य अधिकारियों से हाल ही में पूछताछ की गई थी और उनके बयानों को मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया.
उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने एयरलाइन को दिए गए 900 करोड़ रुपये के लोन के लिए बैंक ने जिन आधिकारिक दस्तावेजों एवं फाइलों पर गौर किया था उन्हें मुहैया कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि अग्रवाल को यहां ईडी के कार्यालय में इस हफ्ते विस्तृत पूछताछ के लिए बुलाया गया.
सना जैदी