11:05 AM (5 वर्ष पहले)
कार्यक्रम का दूसरा सत्र 'जान है तो जहान है', ये एक्सपर्ट्स शामिल
Posted by :- Sana Zaidi
कार्यक्रम के दूसरे सत्र ‘जान है तो जहान है’ में डॉ. नरेश त्रेहन, सीएमडी, मेदांता, डॉ. एसके सरीन, डायरेक्टर, ILBS, डॉ. राजेश पारिख, डायरेक्टर, मेडिकल रिसर्च, जसलोक अस्पताल, डॉ. अरविंद कुमार, चेयरमैन, इंस्टीट्यूट ऑफ रोबोटिक सर्जरी, सर गंगाराम अस्पताल, शामिल हैं. इस दौरान कोरोना से जंग किस स्तर पर पहुंची और मेडिकल क्षेत्र के लिए ये कितनी बड़ी चुनौती है, इसपर चर्चा की जा रही है.