दिव्या स्पंदना का ट्विटर अकाउंट डिलीट, क्या कांग्रेस सोशल मीडिया हेड से हटीं?

दिव्या स्पंदना का अकाउंट ही ट्विटर पर दिखना बंद हो गया है. माना जा रहा है कि उन्होंने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है. फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि वह अब भी कांग्रेस सोशल मीडिया टीम का हिस्सा हैं या नहीं. 

Advertisement
कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना (फाइल फोटो) कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

कांग्रेस की सोशल मीडिया विंग की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने लगता है कि ट्विटर छोड़ दिया है. उनका ट्विटर अकाउंट पर कोई ट्वीट दिख नहीं रहा है और बाद में उनके ट्विटर बॉयो से सोशल मीडिया प्रमुख का परिचय भी गायब हो गया. हालांकि बाद में तो उनका अकाउंट ही ट्विटर पर दिखना बंद हो गया. फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि वह अब भी कांग्रेस सोशल मीडिया टीम का हिस्सा हैं या नहीं.  

Advertisement

इस बाबत कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और न ही स्पंदना की तरफ से इस संबंध में कोई बयान जारी किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि स्पंदना अब टीम की हिस्सा नहीं हैं, लेकिन जब एएनआई ने स्पंदना से संपर्क किया तो उन्होंने इस सूचना को खारिज कर दिया और कहा कि 'आपका सूत्र गलत' है.

वहीं कांग्रेस के मीडिया विभाग ने स्पंदना के ट्विटर अकाउंट डिलीट किए जाने के संबंध में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है. स्पंदना को कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया पर बड़ी उपस्थिति दर्ज कराने का श्रेय दिया जाता है. क्योंकि बीजेपी ऑनलाइन मंचों पर मजबूत है और कांग्रेस को सोशल मीडिया पर मजबूती से खड़ा करने के लिए स्पंदना को योगदान माना जाता है.

Advertisement

बहरहाल, लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में विचार-विमर्श का दौर चल रहा है. इस चुनावी हार के बाद कांग्रेस ने टेलीविजन पर होने वाली बहसों में अपने प्रवक्ताओं को एक महीने तक नहीं भेजने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement