बेंगलुरु एयरपोर्ट के जेंट्स वॉशरूम में डायपर चेंजिंग सुविधा की तस्वीर वायरल, हो रही तारीफ

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस सुविधा की तारीफ करते हुए इसे जेंडर समानता की अनोखी पहल बताया. लोग इस सुविधा की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर जेंट्स वॉशरूम में डायपर चेंजिंग स्टेशन बेंगलुरु एयरपोर्ट पर जेंट्स वॉशरूम में डायपर चेंजिंग स्टेशन

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 17 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

  • बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डायपर चेंजिंग स्टेशन
  • कई वर्षों से यह सुविधा एयरपोर्ट पर मौजूद
  • चेंजिंग स्टेशन लगाने पर मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया
बेंगलुरु महानगर के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस तस्वीर में जेंट्स वॉशरूम के अंदर बनी बेबी डायपर चेंजिंग फैसिलिटी को देखा जा सकता है. कुछ दिन पहले मालदीव के यात्री अली समाहन ने अपने ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को अपलोड किया.

अली समाहन ने साथ ही लिखा- ‘बंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसे जेंट्स रूम में देखा.’  हालांकि एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि ये सुविधा कई वर्ष से वहां मौजूद है और हर दिन अनेक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement

एयरपोर्ट अधिकारियों ने एक बयान में कहा, ‘हमें पुरुष और महिला दोनों के चेंजिंग रूम में डायपर चेंजिंग स्टेशन लगाने पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. ऐसी दुनिया जहां माता और पिता दोनों पर ही बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी है, हम समझते हैं कि ऐसा करना ज़रूरी था.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस सुविधा की तारीफ करते हुए इसे जेंडर समानता की अनोखी पहल बताया. लोग इस सुविधा की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि अन्य जगहों पर भी इस सुविधा को शुरू किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement