मुंबई के बाद जिग्नेश मेवाणी को दिल्ली में भी रैली की इजाजत नहीं

दिल्ली पुलिस ने धारा 144 का हवाला दिया है और 26 जनवरी के मद्देनजर मेवाणी की हुंकार रैली व जनसभा करने की अनुमति रद्द कर दी है. मंजूरी ना दिए जाने पर भी अगर रैली की गई, तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

Advertisement
 वडगाम सीट से विधायक जिग्नेश मेवाणी वडगाम सीट से विधायक जिग्नेश मेवाणी

सुरभि गुप्ता / अनुज मिश्रा / पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

गुजरात के दलित नेता और गुजरात की वडगाम सीट से विधायक चुने गए जिग्नेश मेवाणी को मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गई. जिग्नेश मेवाणी की युवा हुंकार रैली एवं जनसभा को दिल्ली पुलिस की मंजूरी नहीं मिली है.

मेवाणी और उनके अन्य साथी 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे पार्लियामेंट स्ट्रीट पर एक रैली करने वाले थे. इस कार्यक्रम में दलितों व अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय का मुद्दा उठाया जाना था. मेवाणी ने 1 जनवरी को ही ट्वीट कर इस रैली व जनसभा की जानकारी दी थी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने धारा 144 का हवाला दिया है और 26 जनवरी के मद्देनजर हुंकार रैली व जनसभा करने की अनुमति रद्द कर दी है. मंजूरी ना दिए जाने पर भी अगर रैली की गई, तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement