HC ने मोदी सरकार से पूछा- बिंदी, सिदूंर टैक्स फ्री तो सैनेटरी नैपकिन पर GST क्यों?

सरकार ने कोर्ट को कहा है कि सेनेटरी नैपकिन के लिए रॉ मैटेरियल आयात किया जाता है. साथ ही कुछ और व्यवहारिक दिक्कतें हैं जिसके चलते इससे फिलहाल सरकार के लिए 12 फीसदी जीएटी हटाना संभव नहीं है.

Advertisement
वित्त मंत्री अरुण जेटली और पीएम नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री अरुण जेटली और पीएम नरेंद्र मोदी

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

जीएसटी पर एक तरफ जहां राजनीतिक बयानबाजी जारी है, वहीं इसमें बदलाव के बाद भी सरकार की डगर आसान होती नहीं दिख रही है. जीएसटी के बदलाव से मिली राहत को जहां विपक्षी दल कम बता रहे हैं, वहीं कुछ चीजों के टैक्स रेट में कमी होने पर मामला अब कोर्ट पहुंच गया है.

दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. ये याचिका सेनेटरी नैपकिन पर 12 फीसदी का जीएसटी लगाने के खिलाफ लगाई गई है. कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.

Advertisement

सैनेटरी नैपकिन टैक्स फ्री क्यों नहीं

हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि जब काजल, बिदीं और सिंदूर को टैक्स फ्री किया जा सकता है तो फिर सेनेटरी नैपकिन पर 12 फीसदी का जीएसटी लगाने की क्या तुक है. साथ ही कोर्ट ने ये भी पूछा है कि सरकार टैक्स कम करने की स्थिति में है या नहीं?

सरकार ने दिया ये तर्क  

हाई कोर्ट के नोटिस पर केंद्र सरकार ने अपना हलफनामा पेश किया है. इसमें सरकार ने कोर्ट को कहा है कि सेनेटरी नैपकिन के लिए रॉ मैटेरियल आयात किया जाता है. साथ ही कुछ और व्यवहारिक दिक्कतें हैं जिसके चलते इससे फिलहाल सरकार के लिए 12 फीसदी जीएटी हटाना संभव नहीं है.

याचिकाकर्ता ने उठाए मंशा पर सवाल

याचिकाकर्ता ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जीएसटी का प्रतिशत तय करने वाली कमेटी में किसी भी महिला को शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा हाल फिलहाल में सरकार ने करीब 200 और प्रोडक्ट्स पर भी जीएसटी की दर कम की हैं, जिसमें चॉकलेट तक शामिल है. उन्होंने कहा कि अगर चॉकलेट पर जीएसटी कम किया जा सकता है तो फिर सैनेटरी नैपकिन पर क्यों नहीं?

Advertisement

याचिकाकर्ता की दलील

कोर्ट में याचिकाकर्ता ने दलील देते हुए कहा है कि देश में महिलाओं का एक बड़ा तबका सैनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा क्योंकि जीएसटी लगने से ये और महंगा हो गया है. उन्होंने ये भी कहा कि महंगाई की वजह से एक बड़ा तबका सेनेटरी नैपकिन इस्तेमाल नहीं करता और जागरूक भी नहीं है. ऐसे में सैनेटरी नैपकिन महंगे होने से जो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं उनकी पहुंच से भी दूर हो जाएगा.

14 दिसंबर को अगली सुनवाई

याचिकाकर्ता ने कोर्ट में ये भी कहा कि सिंदूर और चूड़ियां समेत कंडोम जैसी वस्तुओं पर पूरी तरह जीएसटी में छूट दी गई है. जबकि महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण वस्तु सैनेटरी नैपकिन पर जीएसटी लगाई जा रही है. हाई कोर्ट अब मामले की सुनवाई 14 दिसंबर को करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement