दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची भुवनेश्वर राजधानी

ये मामला रात करीब 2:30 बजे का है. जब दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से खुलने के थोड़ी ही देर बाद ट्रेन के इंजन मे लगा ट्रैक्शन मोटर का ब्रैकेट टूट कर गिर गया.

Advertisement
भुवनेश्वर राजधानी (प्रतीकात्मक तस्वीर) भुवनेश्वर राजधानी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in / कुमार अभिषेक

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर को जा रही भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन यानी मुगलसराय से रवाना होने के थोड़ी देर बाद अचानक से इंजन में लगा ट्रैक्शन मोटर का ब्रैकेट टूट कर गिर गया. गनीमत ये रही कि उस वक्त ट्रेन की स्पीड काफी कम थी वरना हादसा हो सकता था. ट्रेन की धीमी स्पीड की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.

Advertisement

ये मामला रात करीब 2:30 बजे का है. जब दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से खुलने के थोड़ी ही देर बाद ट्रेन के इंजन में लगा ट्रैक्शन मोटर का ब्रैकेट टूट कर गिर गया. जिसके चलते ट्रेन रेलवे यार्ड में क्रॉसिंग केबिन के पास रुक गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त इंजन में लगे ट्रैक्शन मोटर का ब्रैकेट टूटकर गिरा उस वक्त ट्रेन की स्पीड काफी कम थी. जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. सूचना पर आनन-फानन में तकनीकी विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर जाने वाली 22824 डाउन भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस रात के 2:13 पर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से रवाना हुई. अभी ट्रेन धीमी रफ्तार से रेलवे यार्ड को क्रॉस कर ही रही थी. तभी क्रॉसिंग केबिन के पास ट्रेन के इंजन का ट्रैक्शन मोटर का ब्रैकेट टूट कर गिर गया. ब्रैकेट टूट कर गिरते ही ट्रेन रुक गई. ट्रेन में मौजूद रेलवे टेक्निकल विभाग के कर्मचारियों ने जब जांच की तब पता चला कि ट्रैक्शन मोटर के ब्रैकेट के टूट जाने की वजह से ट्रेन को आगे ले जाना मुश्किल है तो उन्होंने इसकी सूचना मुगलसराय डिविजन के टेक्निकल विभाग को दी. मामले की जानकारी होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

Advertisement

इसके बाद इसी ट्रैक पर पीछे से जा रही पटना राजधानी को रास्ते में ही रोक दिया गया और उसे दूसरे ट्रैक से पटना के लिए रवाना किया गया. साथ ही भुवनेश्वर राजधानी को दूसरे इंजन से जोड़ कर वापस दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर लाया गया और दूसरा इंजन लगाकर 4 बजकर 56 मिनट पर आगे के लिए रवाना किया गया. घटना के संदर्भ में मुगलसराय डिविजन के पीआरओ पृथ्वीराज ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच कराई जा रही है और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ट्रैक्शन मोटर का ब्रैकेट कैसे टूटा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement