हैदराबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से देश को 92 नए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) प्रशिक्षु पास आउट हुए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 70वीं पासिंग आउट परेड के मौके पर राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में मौजूद रहे.
इन 92 प्रशिक्षुओं में 12 महिला प्रशिक्षु भी शामिल हैं. पुलिस अकादमी हैदराबाद से 92 प्रशिक्षुओं के अलावा रॉयल भूटान पुलिस के 6 अधिकारी और नेपाल पुलिस के 5 अधिकारी भी पास आउट हुए.
राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक अभय ने बताया कि भावी आईपीएस अफसरों की ट्रेनिंग दो चरणों में पूरी हुई है. पहले चरण में 28 हफ्ते और दूसरे चरण में 13 हफ्तों की ट्रेनिंग हुई है. इन प्रशिक्षुओं में 57 इंजीनियरिंग में स्नातक हैं, 11 मेडिकल में जबकि 7 बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स हैं.
हैदराबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से पास आउट हुए अधिकतर प्रशिक्षु साधारण पृष्ठभूमि के हैं. दिल्ली के गौस आलम को सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड प्रशिक्षु चुना गया. उन्हें सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड प्रशिक्षु होने के नाते प्रधानमंत्री का बैटन और गृह मंत्रालय का रिवॉल्वर प्रदान किया गया.
पढ़ाई के लिए आलम को मेहता कप भी मिला और अन्य विषयों में अच्छी जानकारी होने के नाते उन्हें बीएसएफ ट्रॉफी भी प्रदान की गई. बताते चलें कि गौस आलम को तेलंगाना कैडर सौंपा गया है और उन्होनें आईआईटी बॉम्बे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अपनी पढ़ाई पूरी की है.
उत्तीर्ण हुए इन आईपीएस प्रशिक्षुओं में से 14 उत्तर प्रदेश को आवंटित किए गए हैं, 8 पश्चिम बंगाल को और 7 को महाराष्ट्र कैडर सौंपे गए हैं. साथ में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को 3, जम्मू-कश्मीर, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और त्रिपुरा में एक-एक प्रशिक्षु आवंटित किए गए हैं.
aajtak.in