देश को मिले नए IPS अफसर, अकादमी से 92 प्रशिक्षु पास आउट

हैदराबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से देश को 92 नए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) प्रशिक्षु पास आउट हुए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 70वीं पासिंग आउट परेड के मौके पर राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में मौजूद रहे.

Advertisement
अमित शाह आईपीएस ऑफिसर को मेडल देते हुए(फोटो) अमित शाह आईपीएस ऑफिसर को मेडल देते हुए(फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

हैदराबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से देश को 92 नए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) प्रशिक्षु पास आउट हुए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 70वीं पासिंग आउट परेड के मौके पर राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में मौजूद रहे.

इन 92 प्रशिक्षुओं में 12 महिला प्रशिक्षु भी शामिल हैं. पुलिस अकादमी हैदराबाद से 92 प्रशिक्षुओं के अलावा रॉयल भूटान पुलिस के 6 अधिकारी और नेपाल पुलिस के 5 अधिकारी भी पास आउट हुए.

Advertisement

राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक अभय ने बताया कि भावी आईपीएस अफसरों की ट्रेनिंग दो चरणों में पूरी हुई है. पहले चरण में 28 हफ्ते और दूसरे चरण में 13 हफ्तों की ट्रेनिंग हुई है. इन प्रशिक्षुओं में 57 इंजीनियरिंग में स्नातक हैं, 11 मेडिकल में जबकि 7 बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स हैं.

हैदराबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से पास आउट हुए अधिकतर प्रशिक्षु साधारण पृष्ठभूमि के हैं. दिल्ली के गौस आलम को सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड प्रशिक्षु चुना गया. उन्हें सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड प्रशिक्षु होने के नाते प्रधानमंत्री का बैटन और गृह मंत्रालय का रिवॉल्वर प्रदान किया गया.

पढ़ाई के लिए आलम को मेहता कप भी मिला और अन्य विषयों में अच्छी जानकारी होने के नाते उन्हें बीएसएफ ट्रॉफी भी प्रदान की गई. बताते चलें कि गौस आलम को तेलंगाना कैडर सौंपा गया है और उन्होनें आईआईटी बॉम्बे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अपनी पढ़ाई पूरी की है.

Advertisement

उत्तीर्ण हुए इन आईपीएस प्रशिक्षुओं में से 14 उत्तर प्रदेश को आवंटित किए गए हैं, 8 पश्चिम बंगाल को और 7 को महाराष्ट्र कैडर सौंपे गए हैं. साथ में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को 3, जम्मू-कश्मीर, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और त्रिपुरा में एक-एक प्रशिक्षु आवंटित किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement