Advertisement

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3390 नए केस आए, 120 की मौत

aajtak.in | 15 जून 2020, 7:14 AM IST

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से दिल्ली में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे का रिकॉर्ड फिर टूट गया है. राजधानी में 24 घंटे में कोरोना के 2224 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 56 लोगों की मौत हुई है. इधर, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3390 नए केस आए, जबकि 120 लोगों की मौत हुई है.

2:05 AM (5 वर्ष पहले)

इंदौर: कोरोना से अब तक 174 लोगों की मौत

Posted by :- Malaika Imam
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना वायरस से 6 और लोग संक्रमित पाए गए. इसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4069 हो गई है. वहीं इनमें से 174 लोग की कोरोना से जान जा चुकी है.
2:01 AM (5 वर्ष पहले)

हिमाचल: क्वारनटीन को लेकर सरकार के आदेश

Posted by :- Malaika Imam
हिमाचल प्रदेश सरकार ने क्वारनटीन की आवश्यकताओं में संशोधन के लिए आदेश जारी किए है. इसके तहत राज्य में आने वाले प्रवासी मजदूरों को सीधे वर्कसाइट्स पर भेजा जा सकता है और सभी उचित सावधानियां बरतते हुए तुरंत काम शुरू कर सकते हैं.  


Himachal Pradesh Government issues order for

additions/amendments in quarantine requirements; Migrant labourers coming in the state can be sent directly to worksites

and can start working immediately subject to observing all due precautions.
href="https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#COVID19

href="https://t.co/67ikd8vl0H">pic.twitter.com/67ikd8vl0H

— ANI (@ANI)
href="https://twitter.com/ANI/status/1272259857366675456?ref_src=twsrc%5Etfw">June 14, 2020


11:49 PM (5 वर्ष पहले)

नोएडा में 4 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Tirupati Srivastava
नोएडा सेक्टर-49 थाने में तैनात 4 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक नोएडा में 23 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 17 ठीक हो गए हैं.
9:46 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई में 79 लोगों की मौत

Posted by :- Tirupati Srivastava
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3390 नए केस आए हैं, जबकि 120 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुंबई में कोरोना के 1039 नए मामले आए और 79 लोगों की जान गई.
Advertisement
9:22 PM (5 वर्ष पहले)

अब तक 1327 लोगों की गई जान

Posted by :- Tirupati Srivastava
कोरोना से दिल्ली में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे का रिकॉर्ड फिर टूट गया है. राजधानी में 24 घंटे में कोरोना के 2224 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 56 लोगों की मौत हुई है. अब यहां कुल मामले 41182 हो गए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 1327 हो गया है. अब तक 15823 मरीज ठीक हुए हैं और 24032 के एक्टिव हैं.
9:11 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में 293 नए केस आए

Posted by :- Tirupati Srivastava
पुणे में पिछले 24 घंटे में 320 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं, राजस्थान में 293 नए केस आए हैं और 10 लोगों की जान गई है. इधर, यूपी सरकार का दावा है कि राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 60 फीसदी से ज्यादा हो गई है.
7:26 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना संक्रमितों की संख्या 935 हुई

Posted by :- Tirupati Srivastava
नोएडा में पिछले 24 घंटे में 70 नए कोरोना के केस आए हैं. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 935 हो गई है. अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है.
7:05 PM (5 वर्ष पहले)

एक और टीआरएस विधायक कोरोना संक्रमित

Posted by :- Tirupati Srivastava
निजामाबाद (ग्रामीण) से TRS विधायक बाजी रेड्डी गोवर्धन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले शुक्रवार को जांगन के टीआरएस विधायक एमवाई रेड्डी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
6:36 PM (5 वर्ष पहले)

1974 नए मामले सामने आए

Posted by :- Tirupati Srivastava
तमिलनाडु में कोरोना के 1974 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 38 लोगों की मौत हुई है. अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 44661 हो गई है
Advertisement
5:56 PM (5 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में 31 नए मामले आए

Posted by :- Tirupati Srivastava
उत्तराखंड में आज कोरोना के 31 नए मामले सामने आए. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1816 हो गई है, जबकि 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
5:46 PM (5 वर्ष पहले)

गृह मंत्रालय में कल सुबह 11 बजे होगी बैठक

Posted by :- Tirupati Srivastava
गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना को लेकर कल दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है.  यह बैठक सोमवार सुबह 11 बजे गृह मंत्रालय में होगी. इसमें बीजेपी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और BSP के अध्यक्ष शामिल होंगे.
5:06 PM (5 वर्ष पहले)

गृहमंत्री अमित शाह की दूसरी बैठक शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava
दिल्ली में कोरोना से निपटने को लेकर दिल्ली के तीन नगर निगमों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, नगर निगम के मेयर और अधिकारी बैठक में मौजूद हैं.
2:03 PM (5 वर्ष पहले)

अमित शाह को रिपोर्ट देगी डॉक्टरों की टीम

Posted by :- ravikant singh
सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, AIIMS और MCD के अस्पतालों के डॉक्टरों की एक टीम दिल्ली के सभी अस्पतालों का निरीक्षण करेगी. दिल्ली के अस्पतालों की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण कर डॉक्टरों की टीम गृहमंत्री अमित शाह को रिपोर्ट देगी.
1:42 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मोदी सरकार कटिबद्ध-शाह

Posted by :- ravikant singh
अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दो गुना किया जाएगा और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जाएगा. साथ ही कुछ दिन के बाद कन्टेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी. दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिए सही जानकारी व दिशा निर्देश देने के लिए मोदी सरकार ने AIIMS में Telephonic guidance के लिए वरिष्ठ डॉक्टर्स की एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है, जिससे नीचे तक सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों का संचार किया जा सके. इसका हेल्पलाइन नं. सोमवार को जारी हो जाएगा.
Advertisement
1:33 PM (5 वर्ष पहले)

सार्थक रही केंद्र के साथ बैठक-केजरीवाल

Posted by :- ravikant singh
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के साथ कोरोना पर हुई बैठक को सार्थक बताया और कहा कि दोनों सरकारें कोरोना के खिलाफ मिल कर लड़ाई लड़ेंगी.
1:16 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली को रेलवे कोच देगी केंद्र सरकार

Posted by :- ravikant singh
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है. मरीजों की बढ़ती तादाद और अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने रविवार को फैसला किया कि दिल्ली को 500 रेलवे कोच मुहैया कराया जाएगा.
12:39 PM (5 वर्ष पहले)

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- ravikant singh
यूपी में सपा नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सपा नेता ने परसों रात में बुखार आने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था. इसके बाद पॉजिटिव आने पर सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
12:00 PM (5 वर्ष पहले)

बीएचयू में वेंटिलेटर्स की चोरी

Posted by :- ravikant singh
यूपी में कोरोना महामारी के बीच अब वेंटिलेटर की चोरी का मामला सामने आया है. बनारस के बीएचयू अस्पताल के आपातकालीन ओ.पी.डी. के रेड एंड येलो एरिया से चोर वेंटिलेटर चोरी कर ले गए. चोरी का मामला लंका थाने में दर्ज किया गया है.

11:11 AM (5 वर्ष पहले)

असम में कोरोना के 207 नए मामले

Posted by :- ravikant singh
असम में कोरोना के 207 नए मामले सामने आए. कुल मरीजों का आंकड़ा 3900 पर पहुंचा. नागालैंड में कोरोना के 5 मामले सामने आए हैं.
Advertisement
11:00 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में 20 हजार नए बेड

Posted by :- ravikant singh
दिल्ली में अगले 1 हफ्ते में 20,000 नए कोरोना बेड तैयार होंगे. दिल्ली सरकार ने इसका आदेश दिया है. होटल, बेंक्वेट हॉल और नर्सिंग होम को सरकार ने एक्वायर किया है. होटलों में 4000 नए बेड बनेंगे. बेंक्वेट हॉल में 11000 बेड बनेंगे और और नर्सिंग होम में 5000 नए बेड होंगे.
10:58 AM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में 131 नए मामले

Posted by :- ravikant singh
राजस्थान में रविवार सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 131 मामले सामने आए. अलवर में 12, भरतपुर में 34, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 9, चित्तौड़गढ़ में 1, दौसा में 3, धौलपुर में 40, जयपुर में 14, कोटा में 1, करौली में 1, नागौर में 5, सवाईमाधोपुर में 3, उदयपुर में 2 और 4 अन्य मामले सामने आए.
10:49 AM (5 वर्ष पहले)

मीटिंग के लिए केजरीवाल रवाना

Posted by :- ravikant singh
गृहमंत्री अमित शाह की बैठक के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास से निकल चुके हैं. साथ में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद हैं. मीटिंग में दिल्ली के LG पहुंच चुके हैं. दिल्ली के चीफ सेक्रेट्री भी पहुंच चुके हैं.
10:46 AM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई में कोरोना के कुल 30,444 केस

Posted by :- ravikant singh
चेन्नई में कोरोना के कुल 30,444 केस सामने आए हैं. अब तक 15765 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं और 314 की मौत हुई है. कोरोना से 60.04 फीसदी और 38.95 फीसदी महिलाएं संक्रमित हैं.
10:34 AM (5 वर्ष पहले)

मीटिंग में नहीं रहेंगी साउथ एमसीडी की मेयर

Posted by :- ravikant singh
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ तीनों मेयर की होने वाली शाम 5 बजे की बैठक में साउथ एमसीडी की मेयर सुनीता कांगड़ा मौजूद नहीं रहेंगी. उनकी जगह डिप्टी मेयर राजदत्त गहलोत जाएंगे. साउथ एमसीडी मेयर सुनीता कांगड़ा कोरोना संक्रमित हो गई थीं जिसके बाद अभी वो क्वारनटीन में हैं.
Advertisement
9:54 AM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई में कोविड अस्पताल के डीन का तबादला

Posted by :- ravikant singh
चेन्नई स्थित राजीव गांधी गवर्मेंट हॉस्पिटल के डीन बदल दिए गए हैं. डॉ. आर. जयंती की जगह डॉ. नारायणसामी को डीन बनाया गया है. यह हॉस्पिटल चेन्नई में कोविड मरीजों के इलाज में अग्रणी अस्पताल है.
9:22 AM (5 वर्ष पहले)

देशभर में कोरोना से कुल 9195 मौतें, 320922 पुष्ट मामले

Posted by :- ravikant singh
देशभर में कोरोना से अब तक 9195 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 320922 तक पहुंच गई है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 149348 है जबकि 162379 मरीज ठीक हुए हैं. देश में 24 घंटे में कोरोना से 311 मौत हुई है.
8:44 AM (5 वर्ष पहले)

लखनऊ: 2523 सैंपल में 63 पॉजिटिव

Posted by :- ravikant singh
लखनऊ के KGMU माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शनिवार को जांच किए गए 2523 सैंपल में 63 पॉजिटिव है. इनमें लखनऊ के 23, बाराबंकी के 15, हरदोई के 07, संभल के 05, अयोध्या (फैजाबाद के 09, शाहजहांपुर के 04 मरीज हैं.
8:32 AM (5 वर्ष पहले)

कोविड फैसिलिटी में तब्दील होंगे अस्पताल-नर्सिंग होम

Posted by :- ravikant singh
दिल्ली सरकार ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि 10 से 49 बेड वाले अस्पताल या नर्सिंग होम अब कोविड फैसिलिटी में तब्दील होंगे.
8:09 AM (5 वर्ष पहले)

हरियाणा में कोरोना के 430 नए मामले

Posted by :- ravikant singh
हरियाणा में शनिवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत, 430 नए केस सामने आए. कुल मरीजों का आंकड़ा 6956 पर पहुंचा.