कोरोना मामलों में अबतक का सबसे बड़ा उछाल, 24 घंटे में 62,538 नए केस
aajtak.in | 08 अगस्त 2020, 6:35 AM IST
Coronavirus cases in India Latest Updates: दुनिया में कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर की ओर चढ़ रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.90 करोड़ पार कर गई है. वहीं इससे मारे जाने वाले लोगों की संख्या 7.11 लाख से ज्यादा हो गई है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 62,538 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में अबतक की सबसे बड़ी उछाल है. इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20 लाख के पार जा पहुंचा है. अबतक देश में 41 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से जंग हार चुके हैं. कोरोना से जुड़े अपडेट पाने के लिए इस पेज रिफ्रेश करते रहें.