कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को सील करने का फैसला लिया है. यह इलाके बुधवार रात 12 बजे से 15 अप्रैल सुबह तक सील रहेंगे. इन इलाकों में जरूरी सामानों की होम डिलिवरी होगी और लोगों की किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी. जरूरी सामान के लिये आपको इस नंबर 18004192211 पर कॉल करना होगा.
आइए जानते हैं कौन से हैं वो हॉटस्पॉट एरिया जो होंगे सील.
नोएडा के हॉटस्पॉट एरिया
सेक्टर 27, सेक्टर 28, वाजिदपुर गांव, सेक्टर 41, हाइड पार्क सेक्टर 78, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 78, लोटस सेक्टर 100, अल्फा-1 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन सेक्टर 02 ग्रेटर नोएडा, लॉजिक्स बलोस्म काउंटी सेक्टर 137, ATS डोल्क जीटा- ग्रेटर नोएडा, डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी, महक रेजिडेंसी- ग्रेटर नोएडा.
देखें पूरी लिस्ट
गाजियाबाद के हॉटस्पॉट एरिया
नंदग्राम निकट मस्जिद- सिहानी गेट, केडीपी ग्रांड स्वाना सोसाइटी-राजनगर एक्सटेंशन, सेवियर सोसाइटी मोहनगर, बी-77/जी-5 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2, पसौण्डा, ओक्सी होम भोपुरा, वसुंधरा सेक्टर-2बी, वैशाली सेक्टर-6, गिरनार सोसाइटी-कौशांबी, नाईपुरा लोनी, मसूरी, खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई, कोविड-1 सीएचसी मुरादनगर.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
लखनऊ के हॉटस्पॉट एरिया
थाना कैंट में मस्जिद के आसपास, थाना वजीरगंज में मोहम्मदी मस्जिद के आसपास, थाना कैसरबाग में फूलबाग की मस्जिद के आसपास, थाना कैसरबाग में नजरबाग मस्जिद के आसपास, थाना सहादतगंज में मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास, थाना तालकटोरा में पीर मक्का मस्जिद के आसपास, थाना हसनगंज में त्रिवेणी नगर खजूर वाली मस्जिद के आसपास, गुडंबा में रजौली मस्जिद के आसपास, विजय खंड गोमती नगर का आंशिक क्षेत्र, इंदिरा नगर में डॉक्टर इकबाल अहमद क्लीनिक मेट्रो स्टेशन, मुंशी पुलिया का आंशिक क्षेत्र, खुर्रम नगर में अलीना एंक्लेव का आंशिक क्षेत्र, आईआईएम पावर हाउस के निकट थाना मड़ियाओं का आंशिक क्षेत्र.
कानपुर के हॉटस्पॉट: हकुली बाजार, अनवरगंज, बाबूपुरवा, मझरिया, बेकनगंज, कर्नलगंज, चमनगंज, मूलगंज, हलीम कॉलेज एरिया, घाटमपुर का बरीबाल गांव और टाउन एरिया का कटरा मोहल्ला.
बस्ती: कोतवाली बस्ती शहर अन्तर्गत मु0- तुरकहिया और मिल्लतनगर तथा थाना पुरानी बस्ती मे तकियवा तीन हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं.
शामली: कस्बा झिंझाना, मोहल्ला नानुपुरी, गांव भैसानी इस्लामपुर.
सहारनपुर के हॉटस्पॉट एरिया-थाना चिलकाना- दुमझेड़ा, थाना कुतुबशेर - लोहानी सराय, ढोली खाल, थाना मंडी - यहिहिया शाह पक्का बाग, थाना जनकपुरी, हबीबगढ़, महीपुरा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बुलंदशहर के हॉटस्पॉट एरिया- वीरखेड़ा गांव थाना सिकंदराबाद, मोहल्ला रुकनसराय थाना कोतवाली नगर सदर तहसील, शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद व आसपास के इलाके तथा-मोहल्ला लोध राजपूतान, बंशीधर, अंसरियांन एवं आहनग्रान थाना जहांगीराबाद.
मेरठ के हॉटस्पॉट एरिया- शास्त्री नगर सेक्टर-13, मकान नं-287 सराय बहलीन शोहरबगेट, हुमांयूनगर, हकीमुद्दीन मस्जिद से जमुनानगर रोड, 253-हरनामदान रोड, बी-65 सूर्यनगर मेरठ, आजादनगर कॉलोनी, ग्राम महल्का, अराफात वाली मस्जिद, मवाना.
बरेली में एकमात्र सुभाष नगर ही हॉटस्पॉट है.
महाराजगंज- बड़हरा इंद्रदत्त, कमरिया बुजुर्ग थाना कोल्हुई, बिशनपुर कुर्थिया, फुलवरिया-पुरंदरपुर.
यूपी सरकार ने जिन 15 जिलों के हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है, वह हैं- लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर.
कुमार अभिषेक