कोरोना की मार, लॉकडाउन के चलते रमजान में होगी खजूर की किल्लत

रोजेदारों के लिए खजूर से रोजा खोलना सुन्नत माना जाता है. इस साल देश और दुनिया भर में कोरोना का संकट छाया हुआ है, जिसके बीच रमजान का महीना पड़ रहा है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय को इस बार रोजा खोलने के लिए खजूर की किल्लतों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
खजूर की दुकान (फोटो-PTI) खजूर की दुकान (फोटो-PTI)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

  • लॉकडाउन के बीच गुजरेगा पवित्र रमजान महीना
  • कोरोना के चलते खजूरों का आयात नहीं हो पा रहा

ऐसे तो आम दिनो में भी लोग खजूर खाना पसंद करते हैं, लेकिन रमजान में मुस्लिम समुदाय के बीच इसकी अहमियत काफी बढ़ जाती है. रोजेदारों के लिए खजूर से रोजा खोलना सुन्नत माना जाता है. इस साल देश और दुनिया भर में कोरोना का संकट छाया हुआ है, जिसके बीच रमजान का महीना पड़ रहा है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय को इस बार रोजा खोलने के लिए खजूर की किल्लतों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

लॉकडाउन के चलते देश में सब कुछ बंद और लोग अपने-अपने घरों में हैं. गाड़ियों का आवागमन भी नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते देश के अलग-अलग शहरों में खजूर नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर ईरान, इराक, सउदी अरब व अन्य खाड़ी देशों से आयात पूरी बंद है, जिसकी वजह से पिछले दो-ढाई महीने से खजूर भारत नहीं आ पा रहा है. ऐसे में इस बार रमजान में ताजे खजूर के बजाय कोल्ड स्टोरेज में रखे खजूर से ही लोगों को इफ्तार करना होगा.

दिल्ली के आजादपुर मंडी के शॉप नंबर सी-51 खजूर के थोक विक्रेता करन मोंगिया ने aajtak.in से बातचीत करते हुए बताया कि खजूर के कारोबार का यही दो महीने का सीजन होता है. एक महीने में हम 200 टन से 300 टन के करीब खजूर बेचे लेते थे, लेकिन पिछले एक महीने में 20 टन माल भी अभी तक बिक नहीं पाया है. लॉकडाउन की वजह से कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है न तो बाहर से खजूर आ रहा है और न ही बाहर के खरीदार दिल्ली आ रहे हैं. यही महीना खजूर के कारोबार का होता है, जिसकी कमाई पूरे साल चलती है. इस बार सब बर्बाद हो गया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

करन मोंगिया बताते हैं कि रमजान के महीने हर रोज 150 से 200 टन माल केवल आजादपुर मंडी से देश के दूसरे शहर में जाता था, जो लॉकडाउन के चलते पूरी तरह से बंद है. रोजेदार सऊदी अरब, इराक और ईरान से आने वाले खजूर को काफी पसंद करते हैं. रमजान में सबसे ज्यादा डिमांड कीमिया और ईरानी खजूर की होती है, जो पिछले दो महीने से भारत में आना बंद हो गया है. कोल्ड स्टोरेज में रखे हुए खजूर का सहारा है, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद ही कुछ बिक पाएगा.

ये भी पढ़ें: रमजान पर कोरोना के संकट का साया, लॉकडाउन में मुस्लिम कैसे करें इबादत

दिल्ली के खारी बावली के खजूर विक्रेता मोहम्मद यूनुस बताते हैं कि रमजान शुरू होने के एक महीने पहले से ही खजूर की बिक्री शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना और लॉकडाउन के चलते नहीं हो सकी है. मुंबई, गुजरात और दिल्ली खजूर की सबसे बड़ी मंडियों में शामिल हैं. रमजान के महीने में भारत में हर रोज 10 हजार टन की खपत होती है. इस तरह से एक महीने में करीब तीन लाख टन खजूर की ब्रिकी होती है. मौजूदा समय में भारत में इतनी बड़ी तादात में खजूर कोल्ड स्टोरेज में नहीं है. ऐसे में खजूर के लिए समझौता करना होगा.

Advertisement

यूनुस कहते हैं कि कोरोना की वजह से हम लोग भी बाहर से खजूर मंगा नहीं सके हैं. जबकि, हम विदेश की खुबानी, शुमरी, कश, तईबा, शबानी, मगरूम, सगई, अजवा और हयात जैसी खजूर की किस्में बेचते हैं, लेकिन विदेश से आयात न होने के चलते इस बार इन किस्मों की खजूर रमजान में लोगों को नहीं मिल पाएंगी. हयात खजूर जहां 250 रुपये किलो है तो अजवा की कीमत 16 सौ से 5500 रुपये प्रति किलो है. यह खजूर मदीना शहर से मंगवाया जाता है, जिसके मुस्लिम समुदाय में हाई क्लास के लोग खाना ज्यादा पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में रमजान, मुसलमानों के लिए जारी हुई एडवाइजरी, घर से करें इबादत-इफ्तार

आजादपुर मंडी के थोक खजूर विक्रेता मोहम्मद नसीम कहते हैं कि कोरोना ने सारे कारोबार को बर्बाद कर दिया है. मजदूर भी सब चले गए हैं और मंडी भी हर रोज नहीं खुल रही है. रमजान का सीजन ही खजूर के कारोबार का होता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से कोई खरीदार बाहर से नहीं आ रहे हैं. इसके चलते जो खजूर हैं हम उन्हें घाटे पर बेच रहे हैं. लॉकडाउन खुलेगा कि नहीं ये भी उम्मीद नहीं है, ऐसे में हम ज्यादा दिन खजूर को रोक नहीं सकते हैं. नसीम बता रहे हैं कि अभी तक उन्हें करीब 5 से 7 लाख का नुकसान हो चुका है.

Advertisement

नसीम अहमद बताते हैं कि दिल्ली के बाहर के जो कारोबारी होते हैं वो रमजान शुरू होने से 15 से 20 दिन पहले ही खजूर लेकर जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना के चलते आ ही नहीं सके हैं. इस तरह से दिल्ली के बाहर लोगों को खजूर की काफी दिक्कत होगी. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी दिक्कत तो रेहड़ियों पर खजूर बेचने वालों को होगी, जो रमजान के महीने में इसी कारोबार की उम्मीद में रहते थे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि इस्लाम में रमजान के महीने को सबसे पवित्र महीना माना जाता है. इस महीने में मुसलमान रोजे-नमाज और अल्लाह की इबादत करते हैं. ऐसे में खजूर का सबसे ज्यादा सेवन किया जाता है ताकि शरीर में ताकत और ऊर्जा बनी रहे. खजूर एक ऐसा ड्राईफ्रूट है, जिसमें बहुतायत से फाइबर, आयरन, सोडियम और पोटैशियम जैसे मिनरल्स भी पाए जाते हैं जो काफी फायदेमंद होते हैं. इसीलिए रोजा रखने से पहले और रोजा खोलने के समय मुस्लिम समुदाय के लोग इसे खाना पसंद करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement