एक क्लिक में पढ़ें 11 जून की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, खेल, बिजनेस और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ? जानने के लिए यहां पढ़ें, समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
मुंबई और दिल्ली में जारी है कोरोना का कहर (फाइल फोटो) मुंबई और दिल्ली में जारी है कोरोना का कहर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

11:38 PM महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 97648 केस, 3590 लोगों की मौत

10:55 PM गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 513 नए केस, 38 लोगों की मौत

10:28 PM पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 440 नए केस, मरीजों की संख्या हुई 9768

10:20 PM सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के मरीजों के इलाज का संज्ञान लिया, कल होगी सुनवाई

Advertisement

09:51 PM तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 209 नए केस आए सामने, 9 लोगों की हुई मौत

09:34 PM उत्तराखंड में कोरोना के आज 18 नए मामले आए सामने, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1654

09:20 PM गाजियाबाद में कोरोना वायरस के आज 24 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या हुई 565

09:13 PM PoK में पाकिस्तान के 10 आर्मी पोस्ट तबाह, सीजफायर उल्लंघन का भारत ने दिया करारा जवाब

09:05 PM लखनऊ: CM हेल्पलाइन के 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, अब तक 18 संक्रमित

08:55 PM मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1418 नए केस, 97 लोगों की मौत

08:38 PM महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3607 केस, 152 लोगों की मौत

08:25 PM दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1877 मामले, 65 लोगों की मौत

Advertisement

08:22 PM राजस्थान: कांग्रेस विधायकों की बैठक टली, अब कल होगी

08:16 PM मैं राजस्थान में षड्यंत्र कामयाब नहीं होने दूंगा: आजतक से बोले सीएम गहलोत

07:59 PM लखनऊ: बीजेपी का आत्मनिर्भर भारत अभियान कल से, 20 जून तक चलेगा कैंपेन

07:37 PM प्राइवेट अस्पताल 20 फीसदी बेड कोरोना के मरीजों के लिए रिजर्व रखें: दिल्ली हाई कोर्ट

07:15 PM केरल में कोरोना वायरस के आज 83 नए केस आए सामने

06:54 PM UP में कोरोना वायरस के 480 नए केस, लखनऊ में दो लोगों की मौत

06:43 PM तमिलनाडु में कोरोना वायरस के आज 1875 नए केस, 23 लोगों की मौत

06:32 PM मुंबई: क्रॉफर्ड मार्केट में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर

06:23 PM BCCI ने रद्द किया टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा

06:03 PM महाराष्ट्र: धारावी में कोरोना वायरस के आज 20 नए केस, 2 लोगों की मौत

05:53 PM भारत-चीन तनाव: सैन्य, राजनयिक स्तर से विवाद सुलझाने की कोशिश जारी- विदेश मंत्रालय

05:34 PM मुंबई: नाले में गिरा तीन साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

05:23 PM J-K: राजौरी में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में सेना का जवान शहीद

05:11 PM दिल्ली: आज रात 8 बजे से 30 जून तक बंद रहेगी जामा मस्जिद, शाही इमाम का ऐलान

Advertisement

05:08 PM पंजाब के पठानकोट से पकड़े गए लश्कर के दो आतंकी

04:54 PM पंजाब :पठानकोट में कोरोना वायरस के 19 नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 132

04:27 PM भारत जैसे बड़े देश में कोरोना का प्रसार कम, कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं: ICMR

04:14 PM लॉकडाउन की वजह से कोरोना के केस कम रहे: ICMR

04:04 PM अन्य देशों के मुकाबले भारत में मृत्यु दर कम: ICMR

03:59 PM देश में कोरोना का रिकवरी रेट 49.2 फीसदी: स्वास्थ्य मंत्रालय

03:56 PM UP में कोरोना से अब तक 345 लोगों की मौत, कल 15079 सैंपल टेस्ट किए गए: स्वास्थ्य विभाग

03:33 PM दिल्ली में अब तक 2098 लोगों की कोरोना वायरस से मौत: MCD

02:57 PM मुंबईः एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक जारी

02:55 PM उत्तराखंड में कोरोना के 75 नए केस, अब तक राज्य में 1637 केसः स्वास्थ्य विभाग

02:32 PM तेलंगानाः हैदराबाद में गांधी हॉस्पिटल में हड़ताल जारी रखेगा जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन

02:24 PM कर्नाटक ने 7वीं क्लास तक ऑनलाइन पढ़ाई पर प्रतिबंध लगाया

02:01 PM बिहार: नीरज कुमार का आरोप- लालू यादव का एक और बेटा तरुण यादव, उसके नाम पर कई बेनामी प्रॉपर्टी

01:19 PM कोविड-19 इफेक्ट: उत्तराखंड में नई भर्तियों और इंक्रीमेंट पर सरकार ने लगाया ब्रेक

Advertisement

01:06 PM आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में 182 नए कोरोना पॉजिटिव केस, दो की मौत

12:26 PM बिहार में कोरोना संक्रमण वाले इलाके में जारी रहेगा लॉकडाउन- सीएम नीतीश

12:19 PM राजस्थान सीएम ने शाम 7 बजे कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई

12:11 PM NEET मेडिकल दाखिला याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, राइट टू रिजर्वेशन मौलिक अधिकार नहीं

11:49 AM सबसे बड़े संकट से सबसे बड़ी सीख लेते हुए आगे बढ़े भारत- पीएम मोदी

11:48 AM सोलर पैनल मार्केट का नेतृत्व करने के लिए तैयार रहे भारत- पीएम मोदी

11:44 AM GeM प्लेटफॉर्म पर सेल्फ हेल्प ग्रुप, MSMEs सीधे भारत सरकार को गुड्स-सर्विस उपलब्ध करा सकते हैं- पीएम

11:43 AM DBT, JAM से बिना लीकेज करोड़ों लाभार्थी तक जरूरी सहायता पहुंचाना हुआ संभव- पीएम मोदी

11:40 AM सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का निर्णय जूट कारोबार के लिए फायदेमंद है- पीएम मोदी

11:37 AM मैन्युफैक्चरिंग में बंगाल की ऐतिहासिक श्रेष्ठता को हमें पुनर्जीवित करना होगा- पीएम मोदी

11:34 AM भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह समय बोल्ड डिसीजन लेने का है- पीएम मोदी

11:30 AM सिक्किम की तरह पूरा नॉर्थ ईस्ट ऑर्गेनिक कैपिटल बन सकता है- पीएम

11:29 AM किसानों और रूरल इकोनॉमी के लिए जो निर्णय हाल में हुए वो गुलामी से मुक्त करने वाला है- पीएम

Advertisement

11:26 AM स्वामी विवेकानंद का बताया मार्ग पोस्ट कोविड वर्ल्ड में भारत की प्रेरणा है- पीएम मोदी

11:22 AM कोरोना क्राइसिस ने हमें आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में तेजी से काम करने का अवसर दिया है- पीएम

11:21 AM आपदा के समय में ही हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है- पीएम मोदी

11:17 AM एकजुटता से बड़ी आपदा का सामना किया जा सकता है- पीएम मोदी

11:15 AM कोरोना वायरस की लड़ाई भारत के लिए बड़ी है- पीएम मोदी

11:14 AM मौजूदा दौर में देश कई चुनौतियों से एक साथ लड़ रहा है- पीएम मोदी

11:00 AM NIA कंट्रोल रूम में फैल रहा है कोरोना, अब तक आठ लोग संक्रमण के शिकार

10:39 AM लखनऊः KGMU में कल 1928 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, 81 लोग पॉ़जिटिव

10:24 AM JK: राजौरी सेक्टर में पाक की ओर से हुई फायरिंग में एक जवान शहीदः सूत्र

10:10 AM बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड 9996 मामले आए सामने, 357 की मौत

09:42 AM देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हुई 286579, अब तक 8102 की मौत

09:33 AM राउरकेला जेल में 500 कैदी भूख हड़ताल पर,कोरोना पॉजिटिव कैदियों को अलग शिफ्ट करने की मांग

09:26 AM राजौरी में LoC के पास पाक सेना ने किया सीज फायर उल्लंघन, एक सैनिक शहीद

Advertisement

09:19 AM अमेर‍िका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंचा

09:16 AM गिरावट के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्‍स 200 अंक लुढ़का

08:50 AM गुजराती अभिनेता जयेश मुकाती का मुंबई में निधन

08:48 AM बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 5459, अब तक 32 की मौत

08:29 AM जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में स्थानीय नागरिक घायल

07:25 AM महाराष्ट्र के औरंगाबाद जेल में 63 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

06:52 AM जम्मू-कश्मीर: बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़

06:33 AM देश भर में कोरोना के 276,583 मरीज, अब तक 135,206 हुए ठीक, 7,745 की मौत

05:33 AM ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 72,416, अब तक 39,680 लोगों की मौत

04:19 AM ट्यूनीशिया के तट पर डूब गई थी नाव, 30 प्रवासियों की मौत

03:50 AM अमेरिका: कोरोना से 19 लाख 96, 960 लोग संक्रमित, अब तक 1 लाख 12,726 की मौत

02:03 AM इंदौर: कोरोना से मोतों का आंकड़ा हुआ 163, कुल पॉजिटिव केस 3,922

01:19 AM पुणे: बीते 24 घंटे में कोरोना के 435 नए केस, कुल 10,394 संक्रमति, 449 की मौत

12:49 AM इंदौर: कोरोना के 41 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 3,922

Advertisement

12:21 AM दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1501 नए केस, 48 लोगों की मौत

12:08 AM ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर फैसला अगले महीने तक टाला

12:04 AM गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 510 नए मामले, 34 लोगों की मौत

12:01 AM पीएम मोदी आज 11 बजे इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स को करेंगे संबोधित

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement