दिल्ली में कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ किया मार्च

कांग्रेस ने नोटबंदी को बीजेपी की साजिश बताया. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन के मुताबिक, नोटबंदी की वजह से आम लोग परेशान हैं. बैंकों की लाइन में आम आदमी धक्के खा रहा है और जिन लोगों ने भ्रष्टाचार करके काला धन कमाया है, वो बेफिक्र हैं.

Advertisement
अजय माकन अजय माकन

अभि‍षेक आनंद / कपिल शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

नोटबंदी पर पीएम मोदी सर्वे में समर्थन का दावा कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इस मामले पर सड़क पर शक्ति दिखा रही है. मकसद राहुल गांधी की उस मुहिम को ताकत देने का है जिसमें वह बैंक और एटीएम की लाइन में जाकर लोगों से बात कर रहे हैं.

दिल्ली कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ बुधवार को एक बड़ा मार्च निकाला. कांग्रेस नेता अजय माकन की अगुवाई में हजारों कार्यकर्ताओं ने पीएम आवास की तरफ मार्च किया. इस मार्च के लिए दिल्ली भर के नेताओं ने जो मेहनत की, उसकी झलक भीड़ की शक्ल में दिख रही थी. यह इस बात की ओर भी इशारा कर रही थी कि अब कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ अपनी मुहिम को जनाधार का जामा पहनाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया.

Advertisement

कालाधन कमाने वाले बेफिक्र-माकन
कांग्रेस ने नोटबंदी को बीजेपी की साजिश बताया. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन के मुताबिक, नोटबंदी की वजह से आम लोग परेशान हैं. बैंकों की लाइन में आम आदमी धक्के खा रहा है और जिन लोगों ने भ्रष्टाचार करके काला धन कमाया है, वो बेफिक्र हैं.

कांग्रेस की प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि मोदी जी ने ऐलान कर दिया, लोगों को लाइन में लगा दिया, लेकिन तैयारी की ही नहीं. नतीजा यही है कि लोग बैंकों के भीतर धक्के खा रहे हैं.

पीएम आवास की तरफ मार्च करते हुए पोस्टर-बैनर के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के फैसले को गलत बताने की कोशिश की. पार्टी आगे भी इस तरह के विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी रखेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement