चेन्नई के पास एक ट्रक चोरी की घटना ने फिल्मी सस्पेंस को भी पीछे छोड़ दिया. केलंबक्कम निवासी अंबु के एक ट्रक को जब ड्राइवर ने परनूर टोल प्लाजा के पास फास्टैग रिचार्ज कराने के लिए रोका, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ट्रक में बैठ गया और उसे तेजी से चेन्नई की ओर ले जाने लगा.
ड्राइवर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, इसके बाद सिंगापेरुमल कोविल और महिंद्रा सिटी में पेट्रोलिंग वाहनों को सतर्क किया गया. पुलिसकर्मियों ने दोपहिया वाहनों से ट्रक का पीछा शुरू किया. इसी दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रक के किनारे चढ़ गया लेकिन आरोपी खतरनाक तरीके से ट्रक चलाता रहा और पुलिसकर्मी लटकता रहा.
ट्रक चुराने की कोशिश नाकाम
करीब 15 किलोमीटर के पीछा के बाद, जब ट्रक के सामने ट्रैफिक सिग्नल के कारण गाड़ियां रुकी थीं, तब आरोपी ने ट्रक को सर्विस रोड की ओर मोड़ने की कोशिश की लेकिन सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गया. इसके बाद ट्रक रुक गया.
फिल्मी अंदाज में पुलिस ने ट्रक को पकड़ा
पुलिस ने जनता की मदद से आरोपी को पकड़ लिया. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि उसने ट्रक क्यों चुराया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
प्रमोद माधव