Chennai: फिल्मी अंदाज में 15 किलोमीटर तक पुलिस ने किया पीछा, ऐसे पकड़ा गया ट्रक चोर

चेन्नई में एक ट्रक चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने 15 किलोमीटर तक पीछा किया. चोर ने टोल प्लाजा के पास खड़े एक ट्रक को चुरा लिया था. पीछा करते वक्त एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रक से लटकता रहा. आखिर में ट्रक सर्विस रोड पर सीमेंट ब्लॉक से टकराकर रुका और चोर को जनता की मदद से पकड़ लिया गया.

Advertisement
पुलिस ने फिल्मी अंदाज में चोरी के ट्रक को पकड़ा पुलिस ने फिल्मी अंदाज में चोरी के ट्रक को पकड़ा

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

चेन्नई के पास एक ट्रक चोरी की घटना ने फिल्मी सस्पेंस को भी पीछे छोड़ दिया. केलंबक्कम निवासी अंबु के एक ट्रक को जब ड्राइवर ने परनूर टोल प्लाजा के पास फास्टैग रिचार्ज कराने के लिए रोका, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ट्रक में बैठ गया और उसे तेजी से चेन्नई की ओर ले जाने लगा.

ड्राइवर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, इसके बाद सिंगापेरुमल कोविल और महिंद्रा सिटी में पेट्रोलिंग वाहनों को सतर्क किया गया. पुलिसकर्मियों ने दोपहिया वाहनों से ट्रक का पीछा शुरू किया. इसी दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रक के किनारे चढ़ गया लेकिन आरोपी खतरनाक तरीके से ट्रक चलाता रहा और पुलिसकर्मी लटकता रहा.

Advertisement

ट्रक चुराने की कोशिश नाकाम 

करीब 15 किलोमीटर के पीछा के बाद, जब ट्रक के सामने ट्रैफिक सिग्नल के कारण गाड़ियां रुकी थीं, तब आरोपी ने ट्रक को सर्विस रोड की ओर मोड़ने की कोशिश की लेकिन सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गया. इसके बाद ट्रक रुक गया.

फिल्मी अंदाज में पुलिस ने ट्रक को पकड़ा

पुलिस ने जनता की मदद से आरोपी को पकड़ लिया. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि उसने ट्रक क्यों चुराया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement