कार्ति चिदंबरम की जमानत को CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की जमानत को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में सीबीआई ने कहा है कि निचली अदालत में मामले की सुनवाई के बीच कार्ति चिदंबरम को जमानत कैसे मिल सकती है.

Advertisement
पिता पी. चिदंबरम के साथ कार्ति चिदंबरम पिता पी. चिदंबरम के साथ कार्ति चिदंबरम

जावेद अख़्तर / संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की जमानत को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में सीबीआई ने कहा है कि निचली अदालत में मामले की सुनवाई के बीच कार्ति चिदंबरम को जमानत कैसे मिल सकती है.

कार्ति पर आरोप है कि 2007 में विदेश से 305 करोड़ रुपये पाने के लिए उन्होंने आईएनएक्स मीडिया के मालिकों की मदद की. जिस वक्त ऐसा किया गया तब उनके पिता और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम वित्त मंत्री थे. इस केस में कार्ति और उनके पिता के ठिकानों पर छापेमारी के बाद उन्हें 28 फरवरी को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें सीबीआई रिमांड के बाद जेल भेज दिया था. इसके बाद मार्च में दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. जिसे सीबीआई ने अब सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है.

Advertisement

कार्ति चिदंबरम से सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया की मालिक इंद्राणी मुखर्जी को सामने बैठाकर भी पूछताछ की थी. इंद्राणी ने सीबीआई को इकबालिया बयान दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement