67 साल बाद भी इस बाइक का क्रेज, 6 करोड़ में बिकी ब्‍लैक विंसेट

बात बाइक की हो तो इसके दीवानों को कीमत से फर्क नहीं पड़ता. इसका उदाहरण है 1951 की विंसेट बाइक. एक नीलामी में ये बाइक 6 करोड़ रुपए में बिकी है.

Advertisement
इस बाइक की इतनी दीवानगी इस बाइक की इतनी दीवानगी

आरती मिश्रा

  • ,
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

बात बाइक की हो तो इसके दीवानों को कीमत से फर्क नहीं पड़ता. इसका उदाहरण है 1951 की विंसेट बाइक. एक नीलामी में ये बाइक 6 करोड़ रुपए में बिकी है.

बाइक को लास वेगास में चल रहे बोनहम्‍स ऑक्‍शन में एक व्‍यक्ति ने 9,29,000 डॉलर (तकरीबन 6 करोड़ रुपए) में खरीदा. ये 1951 की विंसेट ब्‍लैक लाइटनिंग बाइक है.

इस नीलामी के बाद ये दुनिया में नीलाम होने वाली सबसे महंगी बाइक बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 2015 में बना था. जब 1915 की साइक्‍लोन (जिसे एक बार एक्‍टर स्‍टीव मेकक्‍वीन ने भी चलाया था) बाइक 7,75,000 डॉलर (तकरीबन 4.9 करोड़ रुपए) में बिकी थी.

Advertisement
गौरतलब है कि विंसेट ब्‍लैक लाइटिंग के केवल 31 मॉडल बनाए गए थे. जो बाइक बिकी है उस मॉडल के मालिक थे रेसर जैक एहरेट, जिन्‍होंने 228 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से इसे चलाकर रिकॉर्ड भी बनाया था.

बता दें कि विंसेट ब्‍लैक लाइटनिंग बाइक का दुनिया भर में क्रेज रहा है. इसे मोटरसाइकिल इतिहास में दुर्लभ माना जाता रहा है. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इस बाइक को किसने खरीदा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement