बंगलुरु के महारानी कॉलेज में अंडर गार्मेंट्स चुराकर पहनने वाला व्यक्ति आखिरकार पकड़ा गया. 35 साल का ये शख्स शहर के महारानी कॉलेज के वुमन हॉस्टल से अंडर गार्मेंट्स चुराता था. बुधवार को हाई ग्राउंड पुलिस ने उसे धर-दबोचा. इस आदमी का सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
तीन दिन की पुलिस हिरासत
उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस उसे गर्ल्स हॉस्टल में फिर से ले जाएगी ताकि ये पूरा सीन अच्छे से समझा जा सके. इसके बाद उस पर चार्जशीट दायर किया जाएगा.
6 महीने बाद पुलिस ने की गिरफ्तारी
पुलिस को 6 महीने लग गए इस मामले को गंभीरता से लेने में. वो भी तब जब मीडिया ने सोमवार को ये मामला इतना उछाल दिया. ये तब मुमकिन हुआ जब महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा को रोकने के मामले पर नियुक्त विशेषज्ञ समिति कॉलेज के दौरे पर आई. छात्राओं ने समिति को इस शख्स के बारे में बताया जो हॉस्टल कैंपस के अंदर घुसकर लड़कियों के अंडर गार्मेंट्स न सिर्फ चुराता था बल्कि पहन कर भी घूमता था.
कैसे पकड़ा गया आरोपी अबू तलीम?
मामला सामने आने के बाद हाई ग्राउंड पुलिस ने 48 घंटों के अंदर इस आदमी को पकड़ लिया. उन्हें पता लगा कि ये आदमी बंगलुरु टर्फ क्लब और कॉलेज हॉस्टल की दीवार फांद कर अंदर दाखिल हुआ करता था. पुलिस को एहसास हुआ कि ये आदमी वही हो सकता है, जिसे बंगलुरु टर्फ क्लब की कड़ी सुरक्षा के बीच आने की अनुमति हो. फिर सीसीटीवी फुटेज में देखकर लोगों की शक्लें मिलाई गई. तलाश में पता लगा कि ये आदमी अबू तलीम है. उसके पास से महिलाओं के कपड़ों का एक पूरा बक्सा बरामद हुआ है. अबू तलीम बिहार के किशनगंज जिले का रहने वाला है. वो 10 सालों से बंगलुरु टर्फ क्लब में काम कर रहा था. इसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं जो बिहार में ही रहते हैं. तलीम बाकी मजदूरों के साथ बस्ती में रहा करता था.
पूछताछ में किया ये खुलासा
हिरासत में आने के बाद तलीम ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वो नियमित तौर पर हॉस्टल में दाखिल हुआ करता था. नग्न अवस्था में घूमते हुए अंडर गार्मेंट्स चुराता था. वो इन चुराए हुए कपड़ों को कुछ दिन पहनता था और फिर छोड़ देता था.
जब उससे पूछा गया कि वो चाकू या बोतल ले कर घूमा करता था, तो उसने मना कर दिया. पुलिस के मुताबिक तलीम ने कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाई और न ही कभी कोई हथियार लेकर घूमा.
पत्नी ने कहा- मेरे भी अंडर गार्मेंट्स पहना करते थे
जब पुलिस ने तलीम की पत्नी से बात की तो उसने बताया कि वो उसके भी अंडर गार्मेंट्स पहनने का शौकीन था. साथ ही अक्सर महिलाओं के कपड़े पहना करता था.
आरोपी के पकड़े जाने पर छात्राएं खुश
आरोपी के पकड़े जाने पर कॉलेज की छात्राओं ने खुशी जताई है कि आखिरकार दोषी जेल में है. इस तरह का सबसे पहला केस सितंबर 2016 में दर्ज किया गया था, लेकिन अब जाकर तलीम को पकड़ा गया है.
संदीप कुमार सिंह