पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी पर पिता बोले- अमूल्या का बयान बर्दाश्त के बाहर

ओवैसी की रैली में अमूल्या लियोन नाम की लड़की ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. अमूल्या की नारेबाजी पर उसके पिता ने कहा कि उसने जो कहा, उसे बर्दाश्त नहीं करूंगा.

Advertisement
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की रैली में अमूल्या लियोन (PTI फोटो) एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की रैली में अमूल्या लियोन (PTI फोटो)

नोलान पिंटो

  • बेंगलुरु,
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

  • AIMIM चीफ ओवैसी की रैली में लगे नारे
  • पिता बोले- मैंने उसे कई बार मना किया था

बेंगलुरु में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एंटी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) रैली के दौरान हंगामा हुआ. अमूल्या लियोन नाम की लड़की ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. अमूल्या की नारेबाजी पर उसके पिता ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि अमूल्या ने जो कहा, उसे बर्दाश्त नहीं करूंगा.

Advertisement

इंडिया टुडे से बात करते हुए अमूल्या लियोन के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने एंटी सीएए रैली में जो किया, वह बिल्कुल गलत था. उसने जो कहा वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैंने कई बार उनसे कहा कि वे मुसलमानों से न जुड़ें. उसने नहीं सुना. मैंने उसे कई बार भड़काऊ बयान नहीं देने के लिए कहा है लेकिन उसने नहीं सुना.

अमूल्या लियोन के पिता ने कहा कि मेरी तबीयत खराब है, फिर भी मैं यहां आया. मैं हार्ट का मरीज हूं, लेकिन उसने मुझसे कहा कि आप खुद अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मैंने फोन काट दिया और मेरी तब से बात नहीं हुई. जब अमूल्या के पिता मीडिया से बात कर रहे थे, उसी दौरान पास में खड़े एक शख्स ने उनसे बदसलूकी की.

इंडिया टुडे ने भी इस घटना के बारे में असदुद्दीन ओवैसी से भी बात की. इसकी निंदा करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं रैली को संबोधित करने वाला था. तुरंत ही मैंने यह बकवास सुना. मैं उसकी ओर बढ़ा और उसे रोका. मैंने कहा कि यह क्या है? आप क्या बकवास कह रहे हैं? हम इस बात को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. बाद में पुलिस आ गई.

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी ने उम्मीद जताई कि आयोजक रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली अमूल्या लियोन के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. इंडिया टुडे ने अमूल्या लियोन के एक फेसबुक पोस्ट की भी पड़ताल की, जो 16 फरवरी को लिखा गया था. इस पोस्ट में उसने कहा कि एक राष्ट्र का मतलब अपने लोगों से है, जिन्हें मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए और वे अपने मौलिक अधिकारों का लाभ उठाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement