भारत में 25 मई से घरेलू विमान फिर से उड़ान भरने की तैयारी में है. दिल्ली हवाईअड्डे से सोमवार को करीब 380 उड़ानों का संचालन शुरू होगा. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच करीब दो महीने तक उड़ानें निलंबित रहने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार घरेलू विमानों का संचालन देशभर में सोमवार से बहाल होगा.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार को करीब 380 विमानों का संचालन होगा. हवाईअड्डे से करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान यहां उतरेंगे.’’
दिल्ली हवाईअड्डे के संचालक डायल ने शनिवार को कहा था कि उसने यात्रियों के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वचालित हैंड सैनिटाइजर, फ्लोर मार्कर, प्रवेश और चेक-इन द्वारों को चिह्नित करने समेत कई कदम उठाए हैं.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बताया कि हवाईअड्डे पर सामाजिक दूरी के नियमों को लागू करने और लोगों के बीच आपसी संपर्क को कम करने के लिए ये कदम उठाए गए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वहीं बेंगलुरु एयरपोर्ट से 215 फ्लाइट चलाई जाएंगी. जबकि चंडीगढ़ इंटरनेश्नल एयरपोर्ट हवाई अड्डे पर सोमवार से घरेलू उड़ान के लिए सात फ्लाइट काम करेगी. 27 मई से दो और फ्लाइट सेवा के लिए जुड़ जाएगी, जबकि एक जून से चार और फ्लाइट.
वहीं जम्मू में सोमवार को नौ फ्लाइट पहुंचेंगी. इसमें श्रीनगर से तीन, दिल्ली से चार, मुंबई और ग्वालियर से एक-एक फ्लाइट होगी.
हालांकि महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में विमानों की आवाजाही शुरू किए जाने को लेकर रास्ता साफ नहीं है. महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार से विमानों की आवाजाही को लेकर अपनी असमर्थता जाहिर कर दी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र सरकार का कहना है वह 25 मई से विमान सेवा नहीं शुरू कर सकती. उसने शनिवार को केंद्र सरकार को कारण भी बता दिया है. राज्य सरकार का कहना है कि उसके अहम शहर मुंबई और पुणे रेड जोन में और इन शहरों में ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी है. ऐसे में अभी विमान सेवा नहीं शुरू कर सकते.
aajtak.in