आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने अम्मा ओडी स्कीम का दायरा बढ़ा दिया है. अब कक्षा 12 तक स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों की माताओं को 15 हजार रुपये सालाना दिया जाएगा. इस योजना के तहत बीपीएल परिवार और सफेद राशन कार्ड धारक महिलाएं आएंगी. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि अब कक्षा 12 तक बच्चों को स्कूल भेजने वाली महिलाओं को 15 हजार रुपये सालाना इंसेंटिव दिया जाएगा.
इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने मेडिकल एंड हेल्थ विभाग में काम करने वाली आशा वर्कर्स की सैलरी तीन गुना बढ़ाई थी. आशा कर्मचारियों की सैलरी पहले 3,000 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई थी. इस तरह से आशा कार्यकर्ताओं की सैलरी में सीधा 7000 रुपये बढ़ोतरी हुई थी.
वहीं जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने राज्य चल रही पेंशन योजना का नाम भी बदला था. बुजुर्गों व अन्य लोगों को दी जाने वाली पेंशन योजना का नाम बदलकर वाईएसआर पेंशन कनुका (उपहार) कर दिया गया था. इस पेंशन योजना का नाम उन्होंने अपने पिता के नाम पर रखा था.
aajtak.in