Advertisement

एजेंडा आजतक में केजरीवाल बोले- जामिया हिंसा के गुनाहगारों की पहचान हो

aajtak.in | 16 दिसंबर 2019, 9:20 PM IST

पिछले 19 साल से लगातार भारत का नंबर वन न्यूज चैनल रहे 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के आठवें संस्करण का आगाज सोमवार को हुआ. एजेंडा आजतक के पहले दिन महिला सुरक्षा, नागरिकता कानून, राम मंदिर पर तो महत्वपूर्ण चर्चा हुई ही इसके साथ ही साथ देश की अर्थव्यवस्था और टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों पर भी बात हुई. पहले दिन के अंतिम सत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने 5 साल के कामों को गिनाया और चुनावों के लिए अपनी रणनीति भी बताई.

 

 

 

9:14 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली को साफ करना चाहते हैं केजरीवाल

Posted by :- kaushlendra singh
जब केजरीवाल से पूछा गया कि आपका वह कौन सा काम है जो आप करना चाहते थे लेकिन कर नहीं पाए. इस सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को साफ करना चाहता हूं. दिल्ली की टूटी सड़कें और टूटे फुटपाथ देखकर दुख होता है. हमने 40 किमी का एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया है. उसके तहत दिल्ली की 40 सड़कों को रिडिजाइन करेंगे. अगर यह सफल रहा तो दिल्ली को साफ कर देंगे.
9:10 PM (6 वर्ष पहले)

कंट्रोवर्सी पर मीका सिंह का मजेदार जवाब

Posted by :- kaushlendra singh
मीका सिंह अक्सर विवादों में छाए रहते हैं. जब एजेंडा आज तक 2019 में उनसे पूछा गया कि क्यों उनके नाम पर इतना विवाद होता है? तो जानें मीका सिंह ने क्या मजेदार जवाब दिया. मीका सिंह का जवाब पढ़ने के लिए Click करें.
9:08 PM (6 वर्ष पहले)

मीका सिंह ने उड़ाया अनु मलिक का मजाक

Posted by :- kaushlendra singh
एजेंडा आजतक में मीका ने बातचीत के दौरान अनु मलिक की जमकर टांग खींची. उन्होंने बताया कि उनकी आवाज शुरू में बहुत ज्यादा खराब थी. मीका सिंह का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
9:01 PM (6 वर्ष पहले)

केजरीवाल बोले- मैं लोगों के लिए लड़ता हूं

Posted by :- kaushlendra singh
केजरीवाल ने कहा कि मैं लोगों के लिए लड़ता हूं. अपने बच्चों के लिए नहीं लड़ता हूं. आपके लिए लड़ता हूं. मैं बहुत छोटा आदमी हूं वो बड़े लोग हैं.
Advertisement
8:56 PM (6 वर्ष पहले)

केजरीवाल बोले- लोगों को नौकरी चाहिए

Posted by :- kaushlendra singh
केजरीवाल ने कहा कि लोगों को नौकरी चाहिए. प्याज 200 रुपए किलो है. दिल्ली के लोग इस बार काम पर वोट देंगे. शायद 70 साल के इतिहास में पहली बार होगा जब किसी राज्य में काम के नाम पर वोट पड़ेगा.
8:54 PM (6 वर्ष पहले)

केजरीवाल बोले- जामिया हिंसा के असली गुनाहगारों की पहचान हो

Posted by :- kaushlendra singh
केजरीवाल ने कहा कि छात्रों की मांग पर सरकार गौर करे. नागरिकता कानून खतरनाक कानून है. प्रदर्शन करना सबका लोकतांत्रिक अधिकार है. कल जो हुआ उसकी निंदा करता हूं. दिल्ली की शांति बरकरार रहनी चाहिए. दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. देश की 22 यूनिवर्सिटी में विरोध हो रहा है. देश सबसे बड़ी आर्थिक मंदी से गुजर रहा है. 45 साल में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है.
8:35 PM (6 वर्ष पहले)

पहले दिन के अंतिम सत्र में पहुंचे अरविंद केजरीवाल

Posted by :- kaushlendra singh
एजेंडा आजतक के पहले दिन के अंतिम सत्र 'फिर 5 साल केजरीवाल?' सत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले मेरे पास एक बीजेपी कार्यकर्ता आया और उसने कहा कि मैं इस बार आपको वोट दूंगा क्योंकि मेरा अकेला बेटा है, उसका भविष्य अंधेरे में नजर आता था. आपने जो सरकारी स्कूलों में बदलाव किया उससे मुझे उम्मीद मिली है. आपने मेरे बेटे का भविष्य बना दिया. अब अगर मैंने आपको वोट नहीं दिया तो मैं अपने बेटे अपने परिवार के साथ गद्दारी करूंगा. हमने पिछले 5 सालों में अपने विरोधियों का दिल जीता है, दुआएं कमाई हैं. हमने पिछले 5 सालों में हमने सबके लिए काम किया है.
8:25 PM (6 वर्ष पहले)

मीका सिंह के गाने पर झूमे लोग

Posted by :- kaushlendra singh
मीका सिंह ने जैसे ही लड़की आंख मारे... गाना गाकर सुनाया. हॉल में मौजूद लोग अपनी सीटों से खड़े होकर डांस करने लगे. कुछ लोग उत्साह में मीका सिंह के बुलाने पर मंच पर भी पहुंच गए और मीका सिंह के साथ डांस किया. अंखियों से गोली मारे पर मीका सिंह ने आजतक की श्वेता सिंह के साथ भी डांस किया.
8:12 PM (6 वर्ष पहले)

मीका सिंह ने की गब्बर और बिग बी की मिमिक्री

Posted by :- kaushlendra singh
मीका सिंह ने गब्बर सिंह और अमिताभ बच्चन की मिमिक्री भी की. इस दौरान मीका सिंह ने बिग बी के ऊपर फिल्माए गए गाने रंग बरसे भीगे चुनर वाली भी गाकर सुनाया.
Advertisement
8:05 PM (6 वर्ष पहले)

ढिंक चिका ढिंक चिका... गाने पर मीका ने की मस्ती

Posted by :- kaushlendra singh
सलामन खान के ऊपर फिल्माए गए हिट सॉन्ग ढिंक चिका ढिंक चिका.. पर मीका सिंह ने कुछ मूव्स भी करके दिखाए. इस दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग भी खुद रोक नहीं पाए और मंच पर पहुंच गए गाने पर डांस करने.
8:03 PM (6 वर्ष पहले)

मीका के सिंग इज किंग गाने पर झूमे लोग

Posted by :- kaushlendra singh
चर्चा के दौरान मीका सिंह ने बताया कि मेरा सबसे पहला गाना सिंग इज किंग था जो अक्षय कुमार के साथ था जो मैंने किसी एक्टर के लिए गाया. वो बहुत चला, उसके बाद मैंने अक्षय पा जी के लिए बहुत गाने गाए. इस दौरान मीका सिंह ने तेनु मैं लव करदां... गाना भी गाकर सुनाया. इसके बाद मीका सिंह ने सिंग इज किंग गाने की कुछ लाइनें भी सुनाईं.
7:52 PM (6 वर्ष पहले)

मीका सिंह ने गाया दमादम मस्त कलंदर...

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'किंग मीका सिंह' सेशन में सिंगर मीका सिंह ने अपने गानों से दर्शकों का दिल जीता. मीका सिंह के सेशन की शुरुआत दमादम मस्त कलंदर... गाने से हुई. सेशन के बीच मीका सिंह ने सावन में लग गई आग... गाना सुनाकर भी वहां मौजूद लोगों का दिल जीता. इसके बाद मीका ने अपने बड़े भाई दलेर मेंहदी का गाना भी सुनाया. उसके बाद वही गाना मीका ने अपने अंदाज में सुनाया.
7:50 PM (6 वर्ष पहले)

मेरीकॉम बोलीं- जब तक लक्ष्य हासिल नहीं करती, कोशिश नहीं छोड़ती

Posted by :- kaushlendra singh
एजेंडा आजतक-2019 के सत्र में लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता मेरीकॉम ने कहा कि मां बनने के बाद का सफर आसान नहीं होता. उन्होंने कहा, 'लेकिन जब तक मैं अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर लेती, उसे छोड़ती नहीं हूं.' मेरीकॉम का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
7:34 PM (6 वर्ष पहले)

'तेरा जादू चल गया' सेशन में तुषार ने दिखाए अपने करतब

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'तेरा जादू चल गया' सत्र में नए पीढ़ी के जादूगर तुषार ने अपने करतब दिखाए. तुषार ने पहले एक केज में आग के जरिए लड़की निकाल कर दिखाई उसके बाद उसी लड़की को हवा में उठाकर भी दिखाया.
Advertisement
7:23 PM (6 वर्ष पहले)

राजीव निगम ने बताया स्वच्छ भारत मिशन के लोगो में किस पार्टी का क्या

Posted by :- kaushlendra singh
स्टैंड-अप कॉमेडियन राजीव निगम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के लोगो में चश्मा गांधी जी की, झाड़ू केजरीवाल की कचरा कांग्रेस का और अभियान बीजेपी चला रही है. मैंने मोदी जी से पूछा इसमें आपका क्या है तो उन्होंने कहा भाइयो बहनों झाड़ू के पीछे जो डंडा दे रखा है न वो मेरा है.
7:19 PM (6 वर्ष पहले)

एंटी रोमियो एक्ट से लड़कियां ही परेशान: राजीव निगम

Posted by :- kaushlendra singh
स्टैंड-अप कॉमेडियन राजीव निगम ने कहा कि एंटी रोमियो एक्ट से लड़कियां ही परेशान थीं. महिनों से पिज्जा नहीं खाया था. मोबाइल में जीरो बैलेंस था. शाम को अकेले अंधेरे में चली जा रही है डरते-डरते. पहले जब एक्ट नहीं था तो दो लड़के इधर दो उधर, दो आगे-दो पीछे, पूरी जेड प्लस सिक्योरिटी में घर जाती थीं.
7:16 PM (6 वर्ष पहले)

राजीव निगम बोले- मोदी जी के साथ सवा सौ करोड़ भाइयो-बहनों का हाथ

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'जरा हंस लो' सत्र में स्टैंड-अप कॉमेडियन राजीव निगम ने कहा कि बाबा के बाद मेरा शो ऐसा लग रहा है जैसे कैटरीना कैफ के बाद मंच पर मुलायम सिंह आ गए हों. सरकार ने नोट भले ही बंद कर दिए लेकिन कैब की व्यवस्था कर दी है कि जिसे निकलना हो वो निकल ले. मोदी जी की बैटिंग देख कर विराट कोहली की याद आती है. फर्क सिर्फ इतना है कि विराट के पीछे अनुष्का का हाथ है और मोदी जी के साथ सवा सौ करोड़ भाइयो-बहनों का हाथ है.
7:07 PM (6 वर्ष पहले)

स्वामी रामदेव ने बताया कि उनको ठंड क्यों नहीं लगती

Posted by :- kaushlendra singh
बाबा को ठंड क्यों नहीं लगती इस सवाल का जवाब देते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि दूध में हल्दी डालकर पीने से ठंड कम लगती है. आपके सामने बैठा हूं कभी गर्म कपड़े नहीं पहनता हूं. एक मिनट में मैं ढेर सारी कैलोरी बर्न कर लेता हूं और अंदर से गर्म रहता हूं. कोई बीमारी भी नहीं होती. मेरा हेमोग्लोबिन 17.5, सबको कहूंगा कि कम से कम आधा घंटा योगा करें आपका दवा और दारू का खर्चा बच जाएगा. सूर्य नमस्कार सबको करना चाहिए, थोड़ी सी दंड बैठक लगा लें फिर थोड़ा प्राणायाम कर लें. इसके बाद रामदेव ने सूर्य नमस्कार, दंड बैठक, दंड और चक्रदंड लगाकर दिखाए इसके बाद प्राणायाम करके भी बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी प्राणायाम करने की जरूरत है वह निष्पक्ष रहेगा.
7:01 PM (6 वर्ष पहले)

रामदेव ने गाया भजन- जीना है तो जिएं हिंदुस्तान के लिए

Posted by :- kaushlendra singh
चर्चा के दौरान बाबा रामदेव ने एक भजन की दो लाइनें भी सुनाईं. रामदेव ने सुनाया, हिंदू के लिए न मुसलमान के लिए जीना है तो जिएं हिंदुस्तान के लिए... आपसी मतभेद हमें जीने नहीं देंगे, देश न रहा तो हम कैसे रहेंगे... एक है लहू का रंग पहचान के लिए जीना है तो जिएं हिंदुस्तान के लिए...
Advertisement
6:54 PM (6 वर्ष पहले)

किरण रिजिजू का दावा- 2028 ओलंपिक में भारत टॉप 10 में होगा

Posted by :- kaushlendra singh
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ओलंपिक में भारत की मेडल संभावनाओं को बड़ा आकार देने के लिए रोड मैप तैयार कर लिया है, जिस पर लगातार अमल जारी है. उन्होंने सोमवार को आजतक के महामंच एजेंडा आजतक-2019 के दौरान दावा किया कि 2028 ओलंपिक में भारत मेडल विजेताओं की सूची में शीर्ष 10 में होगा. किरण रिजिजू का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
6:40 PM (6 वर्ष पहले)

बाबा रामदेव बोले- हमारे देश में एक भी अवैध नागरिक क्यों रहे

Posted by :- kaushlendra singh
नागरिकता के मुद्दे पर बाबा रामदेव ने कहा कि मैं वही सोचता हूं जो देश सोचता है. हमारे देश में एक भी अवैध नागरिक क्यों रहे. क्या हमारे देश का नागरिक किसी देश में अवैध रूप से रह सकता है. एक तो आप अवैध तरीके से यहां रह रहे हैं ऊपर से दादागीरी दिखा रहे हैं. आग लगा रहे हैं. जो लोग अवैध रूप से रह रहे हैं वही लोग दूसरों को आगे कर हिंसा फैला रहे हैं.
6:35 PM (6 वर्ष पहले)

रामदेव बोले- हमने व्यापार के लिए नहीं ली रुचि सोया कंपनी

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'बाबा ये बिंदास है' सत्र में योग गुरु स्वामी रामदेव ने शिरकत की और तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. रुची सोया कंपनी के टेकओवर पर बाबा रामदेव ने कहा कि एक दिवालिया हो रही कंपनी को हमने दिवालिया होने से बचाया है. उसमें काम करने वाले हजारों लोगों को बेरोजगार होने से बचाया है. अब हम इसमें कई हजार और लोगों को रोजगार देंगे और लाखों किसानों के जीवन में समृद्ध आएगी. रुचि सोया कंपनी हमने व्यापार के लिए नहीं ली.
6:30 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली के सीएम चेहरे पर बोले हरदीप सिंह पुरी- यह विधायक तय करेंगे

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि दुनियाभर में लोगों को मालूम है कि मुख्यमंत्री का चेहरा बीजेपी पार्टी नहीं चुनाव के बाद जीत कर आने वाले विधायक चुनते हैं. आपको क्या लगता है कि एक कैबिनेट मंत्री इस पर घोषणा कर सकते हैं. मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के नेता हैं. उनके नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं. तो उस लिहाज से बात चल गई लेकिन विधायक ही तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा. हमारे पास 3-4 चेहरे ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री बनने के लिए परफेक्ट हैं.
6:15 PM (6 वर्ष पहले)

अयोध्या में बने भव्य मंदिर, विश्व के पर्यटक घूमने आएं- राम विलास वेदांती

Posted by :- kaushlendra singh
'मंदिर वहीं बनेगा' सत्र में राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य राम विलास वेदांती ने कहा कि वह चाहते हैं कि अयोध्या में भव्य मंदिर बने. मंदिर इतना भव्य बने कि दुनियाभर के पर्यटक अयोध्या घूमने आएं. यह नगरी राम की धरती है और इसे पर्यटक स्थल के रूप में घोषित किया जाना चाहिए. राम विलास वेदांती का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
Advertisement
6:13 PM (6 वर्ष पहले)

वायुसेना प्रमुख बोले- राफेल और सुखोई साथ उड़ेंगे तो कांपेगा दुश्मन

Posted by :- kaushlendra singh
मई 2020 तक चार राफेल विमान अंबाला आ जाएंगे. भारतीय वायुसेना अपने बाकी लड़ाकू विमानों को लगातार अपग्रेड कर रही है. जैसे ही ये सारे फाइटर जेट्स अपग्रेड हो जाएंगे हमारी वायुसेना बहुत ताकतवर हो जाएगी. क्योंकि राफेल और सुखोई-30MKI का कॉम्बिनेशन बेहद खतरनाक होगा. क्योंकि ये दोनों जब उड़ेंगे, तब दुश्मनों के होश उड़ जाएंगे. ये बात कही एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने. एयर चीफ मार्शल भदौरिया एजेंडा आजतक के इंडिया फर्स्ट कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. वायुसेना प्रमुख का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
6:05 PM (6 वर्ष पहले)

हरदीप सिंह पुरी ने बताया आने वाले समय में कैसी होगी हमारी संसद

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'शहरों की उड़ान' सत्र में आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद के आसपास के क्षेत्र में आने वाले समय में होने वाले बदलाव को लेकर बात की.
5:57 PM (6 वर्ष पहले)

स्किपिंग रोप के साथ मैरी कॉम ने किया डांस

Posted by :- kaushlendra singh
मैरी कॉम के स्किपिंग रोप के साथ स्पेशल परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया. मैरी कॉम की इस जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद वहां मौजूद तमाम लोगों ने खिलाड़ियों और बाबा रामदेव के साथ तस्वीरें भी लीं.
5:52 PM (6 वर्ष पहले)

बाबा रामदेव के साथ खेल मंत्री और खिलाड़ियों का पुश-अप चैलेंज

Posted by :- kaushlendra singh
एजेंडा आजतक के मंच पर बाबा रामदेव समेत ओलंपिक में देश का नाम ऊंचा करने वाले खिलाड़ियों के साथ पुश-अप चैलेंज हुआ. उसके बाद देश के खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी सबके साथ पुश-अप्स किए.
5:46 PM (6 वर्ष पहले)

जरूरत पड़ी तो फिर बालाकोट जैसी कार्रवाईः वायुसेना प्रमुख

Posted by :- kaushlendra singh
अगर जरूरत पड़ी तो फिर बालाकोट जैसी कार्रवाई कर सकते हैं. ये बात कही एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने. एयर चीफ मार्शल भदौरिया एजेंडा आजतक के इंडिया फर्स्ट कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बालाकोट जैसा माहौल हो या करगिल जैसा हम हर तरह के माहौल के लिए तैयार हैं. वायुसेना प्रमुख का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
Advertisement
5:44 PM (6 वर्ष पहले)

शादी के 20 साल बाद अजय-काजोल में क्या बदला? खोले पार्टनरशिप के राज

Posted by :- kaushlendra singh
एजेंडा आजतक में पहुंचे अजय और काजोल से जब पूछा गया कि आप दोनों की शादी को 20 साल हो चुके हैं और सब कुछ अच्छा चल रहा है, लेकिन इतने वक्त बाद दोनों के बीच क्या बदला है? तो इस सवाल के जवाब में अजय देवगन ने कहा कि नहीं ये अब भी उतना ही बोलती हैं. उनका ये जवाब सुनकर सभी हंस पड़े. अजय देवगन का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
5:42 PM (6 वर्ष पहले)

ओवैसी बोले- हिन्दुओं की वजह से नहीं, संविधान की वजह से सेकुलर है भारत

Posted by :- kaushlendra singh
एजेंडा आजतक में ओवैसी ने कहा कि हिन्दू चाहते हैं इसलिए यह देश धर्मनिरपेक्ष नहीं है बल्कि इसलिए सेकुलर है क्योंकि हमने अपने संविधान को ऐसा बनाया है. उन्होंने नकवी से कहा कि आप पाकिस्तान से मिलाकर हिन्दुस्तान की तौहीन कर रहे हैं, यह संविधान सेकुलर है और इसलिए भारत सेकुलर देश बना. ओवैसी का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
5:35 PM (6 वर्ष पहले)

रिजिजू बोले- हमारे देश में खेल का कल्चर नहीं है

Posted by :- kaushlendra singh
केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि हमारे देश में खेल को कल्चर नहीं है. मैडल आता है तो सेलिब्रेट करते हैं नहीं तो खिलाड़ियों को कोई पहचानता भी नहीं है. अंग्रेजों के आने के बाद क्रिकेट को लेकर थोड़ा सा माहौल जरूर बना. खिलाड़ी एक साल में पैदा नहीं होता. आज हमने जो तैयारी किया उसका रिजल्ट कई साल बाद आएगा. बीजिंग में पहली बार हमारे पास मल्टीपल मेडल आए. हमारे दिल में था कि हम क्यों मेडल के लिए तरसते हैं. मेरे मन में था कि इतना बड़ा देश, युवाओं का देश फिर भी मेडल के लिए तरसना, ये अखरता था. फिर हमने पूरे फेडरेशन को टार्गेट दिया. दोनों ओलंपिक के लिए तैयारी अलग-अलग चल रही है. टोक्यो के लिए तो लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है.
5:24 PM (6 वर्ष पहले)

सुशील कुमार बोले- पदक जीतने के बाद सबका देखने का नजरिया बदल गया

Posted by :- kaushlendra singh
पहलवान सुशील कुमार ने बताया कि पदक जीतने के बाद मैंने सुना था कि मुझे एलजी खोज रहे हैं. तब तक मुझे पता भी नहीं था कि एलजी क्या होता है. ओलंपिक मेडल जीतने के बाद सबका देखने का नजरिया बदल गया. देश में अब बच्चे गोल्ड जीतने की बात करते हैं. यह बड़ा बदलाव मैंने देखा है.
5:22 PM (6 वर्ष पहले)

विजेंद्र सिंह बोले- रातों रात जिंदगी बदल जाने वाला अनुभव

Posted by :- kaushlendra singh
मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने कहा कि मैं तो गांव का रहने वाला हूं. हमारी तरफ जब किसी की फोटो अखबार में आ जाए तो बड़ी बात होती थी. पहले हम लोगों को कोई नहीं जानता था. लेकिन जब पदक जीता तो सब जानने लगे. रातों रात जिंदगी बदल जाने वाला अनुभव था. एयरपोर्ट पर उतरा तो सब लोग स्वागत के लिए खड़े थे.
Advertisement
5:19 PM (6 वर्ष पहले)

देश की खातिर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ने की 'एजेंडा आजतक' में शिरकत

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'गोल्ड इन टोक्यो' सत्र में खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू, मुक्केबाज मेरी कॉम, पहलवान सुशील कुमार और मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने शिरकत की.
5:13 PM (6 वर्ष पहले)

तानाजी विवाद पर बोले अजय, लोग ये सब प्रमोशन के लिए करते हैं

Posted by :- kaushlendra singh
पीरियड फिल्मों को लेकर हो रहे विवाद पर अजय देवगन ने कहा- एक तो कम्यूनिटी इतनी है हमारे यहां, कोई ना कोई आहत हो ही जाती है. आधे से ज्यादा लोग हर्ट नहीं होते हैं वो अपने प्रमोशन के लिए ऐसा करते हैं. हालांकि इनमें कुछ सही लोग भी होते हैं और उनसे बातचीत कर मामला सेटल हो जाता है. अजय देवगन का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
5:12 PM (6 वर्ष पहले)

शॉवर लेते हुए अजय देवगन ने सुनी इस फिल्म की स्क्र‍िप्ट

Posted by :- kaushlendra singh
एजेंडा आजतक 2019 के मंच से अजय देवगन ने बताया कि उन्हें फिल्म जख्म का ऑफर कैसे मिला था. अजय देवगन ने ये मजेदार किस्सा बताते हुए कहा- मैं सुबह-सुबह हैदराबाद में शूट कर रहा था. तब फोन नहीं हुआ करते थे. मैं होटल के बाथरूम में शॉवर ले रहा था, तब होटल का फोन बजा. भट्ट साहब का फोन था. उन्होंने कहा मैं आखिरी फिल्म बना रहा हूं, इसके बाद डायरेक्ट नहीं करूंगा. ये फिल्म मेरे दिल के करीब है. उन्होंने मुझे 30 सेकंड में फिल्म का आइडिया बताया. अजय देवगन का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
5:03 PM (6 वर्ष पहले)

केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- हम सुधार कर रहे हैं

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'धंधा है पर मंदा है!' सत्र में केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने महंगाई के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस आज महंगाई पर बात कर रही है आप यह बताओ कि आप देश को किस स्थिति में छोड़ कर गए थे. किस प्रकार की स्थिति में इस देश की अर्थव्यवस्था को पहुंचा दिया गया था. हम सुधार कर रहे हैं. इसमें कुछ समस्या भी आई.
4:49 PM (6 वर्ष पहले)

मनीष तिवारी बोले- धर्म के आधार पर नागरिकता नहीं होना चाहिए

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'धंधा है पर मंदा है!' सत्र में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि मैं छात्र राजनीति से जुड़ा रहा हूं और मैं इस देश में एक हिंसात्मक छात्र आंदोलन का हिस्सा रहा हूं. और अपने अनुभव के आधार पर हिंसा की निंदा करता हूं. हमारा विरोध इस बात से नहीं है कि आप शरणार्थियों को नागरिकता न दें. हमारा विरोध है कि एक धर्मनिरपेक्ष देश में नागरिकता क्षतिपूर्ति के आधार पर होना चाहिए, धर्म के आधार पर नहीं होना चाहिए.
Advertisement
4:42 PM (6 वर्ष पहले)

'एजेंडा आजतक' के मंच पर धर्मेंद्र प्रधान और मनीष तिवारी

Posted by :- kaushlendra singh
देश के मौजूदा अर्थव्यवस्था और कारोबार की स्थिति को लेकर चर्चा के लिए 'एजेंडा आजतक' के 'धंधा है पर मंदा है!' सत्र में केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी शामिल हुए.
4:39 PM (6 वर्ष पहले)

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कभी कोई बैठक नहीं होती- अनुप्रिया पटेल

Posted by :- kaushlendra singh
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बात करते हुए अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारे देश में कभी भी कोई बैठक महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नहीं होती है. महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा प्राथमिकता पर होना चाहिए. लेकिन इसके साथ ही सामाजिक मूल्यों में गिरावट पर भी बात करनी चाहिए. आज आप कहीं भी रोड पर निकल जाइए. सभी जगह बहुत आसानी से अश्लील पोर्न साहित्य मिल जाएगा. लोगों के लिए महिलाएं एक सेक्स की वस्तु है. समाज को इस सोच को बदलने की जरूरत है. अनुप्रिया पटेल का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
4:38 PM (6 वर्ष पहले)

महिलाओं के सम्मान के लिए घर से ही बच्चों को सिखाएं- सुष्मिता देव

Posted by :- kaushlendra singh
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा कि बचपन से ही बच्चों में लैंगिक असमानता को लेकर सीख देनी चाहिए. पहले तो रेप पर अंकुश लगाना ही चाहिए. लेकिन अगर हम रेप पर अंकुश नहीं लगा पाते हैं तो न्यायिक प्रक्रिया तेजी से होनी चाहिए. जल्द से जल्द न्याय दिया जाना चाहिए. निर्भया को लेकर उनके माता-पिता 7 साल से संघर्ष कर रहे हैं. सुष्मिता देव का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
4:36 PM (6 वर्ष पहले)

समाज कहां जा रहा, पुरुष- बेटी और मां का रेप कर रहा- अनुप्रिया पटेल

Posted by :- kaushlendra singh
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बात करते हुए अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस समस्या का एक सामाजिक पहलू भी है. सामाजिक मूल्यों में गिरावट भी इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार है. मुझे यह कहते हुए शर्मा आती है कि एक बेटा अपनी मां का रेप कर रहा है. पिता बेटियों को चेन में बांधकर उनका रेप कर रहा है. हम कैसे समाज की ओर बढ़ रहे हैं? हमारे पारिवारिक मूल्य कहां चले गए हैं? ये भारत हैं जहां पर नारी की पूजा होती है लेकिन एक बेटा, मां का और पिता, बेटी का रेप कर रहा है. किस तरह के समाज की ओर बढ़ रहे हैं? अनुप्रिया पटेल का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
4:31 PM (6 वर्ष पहले)

वायु सेना प्रमुख ने अपने विमानों पर दिया जोर

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'इंडिया फर्स्ट' सेशन में अपने खुद के लड़ाकू विमान बनाने से जुड़े सवाल पर वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने कहा कि हमारी नींव अपनी होनी चाहिए. हमारे जहाज अपने होने चाहिए. कोई भी विमान में नया वेपन लगाने में टाइम साइकिल लंबी हो जाती है. अपने जहाज में हम कुछ भी अपडेट कर सकते हैं.
Advertisement
4:17 PM (6 वर्ष पहले)

नकवी बोले- अफवाहों से अमन को अगवा करने की हो रही है कोशिश

Posted by :- kaushlendra singh
अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि अफवाहों से अमन को अगवा नहीं किया जा सकता. नागरिकता कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं, नागरिकता देने के लिए है. उन्होंने कहा कि तीन देशों के अल्पसंख्यकों को जिन पर जुल्म हुआ, जो यहां अपमान झेल रहे हैं, उन्हें सम्मान देने के लिए नागरिकता संशोधन एक्ट लाया गया. नकवी का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
4:15 PM (6 वर्ष पहले)

ओवैसी ने पूछा- असम के 5.4 लाख बंगाली हिंदुओं को नागरिक बनाएंगे?

Posted by :- kaushlendra singh
नागरिकता के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि क्या सरकार असम के 5.40 लाख बंगाली हिन्दुओं को देश के बाहर करेगी? उन्होंने नकवी से पूछा कि मुस्लिम को करिए तो साथ में बंगाली हिन्दुओं को भी सरकार देश से बाहर करे. ओवैसी ने कहा कि बंगाली हिन्दुओं पर इस कानून के मुताबिक केस खत्म हो जाएगा और उन्हें नागरिकता मिल जाएगी लेकिन मुसलमानों पर केस चलेगा. ओवैसी का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
4:13 PM (6 वर्ष पहले)

PoK को भारत का हिस्सा बनाने पर यह था जितेंद्र सिंह का जवाब

Posted by :- kaushlendra singh
केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि बालाकोट और उरी से मोदी सरकार ने ये संदेश दिया कि यह सरकार गंभीर है. यह सरकार निर्णय लेती है. पाकिस्तान में यह डर पैदा हो गया है कि भारत अब पीओके को वापस ले लेगा, इसलिए पाकिस्तान ने पीओके का स्वरूप बदलने की प्रक्रिया शुरू की है. उन्हें (पाकिस्तान) को डर है कि भारत का अगला कदम पीओके हो सकता है. इसलिए पाकिस्तान ने पीओके के प्रशासनिक ढांचे में बदलाव करना शुरू कर दिया है. अब वहां के प्रशासनिक ढांचे का नाम बदल दिया गया है. जितेंद्र सिंह का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
4:12 PM (6 वर्ष पहले)

नकवी बोले- अल्पसंख्यकों के लिए भारत जन्नत, जहन्नुम है पाकिस्तान

Posted by :- kaushlendra singh
अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भारत को अल्पसंख्यकों के लिए जन्नत बताया. नकवी ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यक भी पीएम मोदी को गाली दे सकता है, लेकिन क्या पाकिस्तान में ऐसा संभव है कि कोई अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति को गाली दे. नकवी का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
4:10 PM (6 वर्ष पहले)

'एजेंडा आजतक' में पहुंचे एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'इंडिया फर्स्ट' सेशन में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने हिस्सा लिया और देश के सामने अपनी बात रखी.
Advertisement
4:07 PM (6 वर्ष पहले)

राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर अजय का जवाब- मैं फिर से सो जाऊंगा

Posted by :- kaushlendra singh
रैपिड फायर राउंड में जब अजय देवगन और काजोल से पूछा गया कि आप सुबह राहुल गांधी बनकर उठें. इस सवाल के जवाब में अजय देवगन ने कहा मैं फिर से सो जाऊंगा. काजोल बोलीं चेंज द स्क्रिप्ट राइट नाउ.
4:06 PM (6 वर्ष पहले)

अजय-काजोल बोले, 4 बजे उठना टफ

Posted by :- kaushlendra singh
रैपिड फायर राउंड में जब अजय देवगन और काजोल से पूछा गया कि आप नरेन्द्र मोदी बनकर उठें तो इस सवाल के जवाब में अजय देवगन ने कहा कि सबसे पहले तो मुझे 4 बजे उठना पड़ेगा. मुझे उठने तो दो 4 बजे. काजोल ने कहा कि 4 बजे उठना ही टफ है. एक-दो घंटे तो नशा उतरने में लगेगा.
4:02 PM (6 वर्ष पहले)

नागरिकता कानून पर बोले अजय- हिंसा से कोई फायदा नहीं

Posted by :- kaushlendra singh
नागरिकता कानून पर अजय देवगन ने कहा कि यह एक लोकतंत्र है. सत्ता पक्ष का अपना ओपिनियन है विपक्ष का अपना. हिंसा से कोई फायदा नहीं होता. इससे आम जनता सफर करती है. मुझे लगता है कि दोनों के अपने विचार होंगे, और दोनों अपने स्तर पर सही होंगे. हमने दोनों की बातें नहीं सुनी हैं तो हम अभी इस पर कुछ नहीं कह सकते.
3:54 PM (6 वर्ष पहले)

अजय देवगन बोले- तानाजी न होते तो हमारे देश का नक्शा कुछ और होता

Posted by :- kaushlendra singh
तानाजी के बारे में बात करते हुए अजय देवगन ने कहा कि हम अनसंग वॉरियर्स पर सीरीज करना चाहते थे. उसके पहले किरदार तानाजी हैं. इस सीरीज में पंजाब, बंगाल हर जगह के हीरो हैं. ये किसी एरिया के नहीं पूरे देश के हीरो हैं. महाराष्ट्र के लोगों को तानाजी के बारे में पता है लेकिन पूरे देश को नहीं पता है. तानाजी न होते तो हमारे देश का नक्शा कुछ और होता. लोगों को उनके बारे में पता होना चाहिए.
3:31 PM (6 वर्ष पहले)

'एजेंडा आजतक' में अजय देवगन और काजोल

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'यू, मी और हम' सत्र में अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल ने हिस्सा लिया. सत्र के दौरान दोनों ने पहले अपनी पारिवारिक जिंदगी के बारे में बातें की. उसके बाद दोनों की फिल्मों पर चर्चा हुई.
Advertisement
3:21 PM (6 वर्ष पहले)

वेदांती ने दिया अगली दिवाली तक राम मंदिर निर्माण का आश्वासन

Posted by :- kaushlendra singh
ट्रस्ट बनने के बाद तत्काल राम मंदिर निर्माण शुरू होगा. मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अगली दीपावली जब मनायी जाएगी तो भव्य राम मंदिर में राम लला विराजमान होंगे.
3:18 PM (6 वर्ष पहले)

वेदांती बोले- लखनऊ से दिखता था राम मंदिर

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'मंदिर वहीं बनेगा' सत्र में राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य राम विलास वेदांती ने कहा कि राजा विक्रमादित्य ने जो राम मंदिर बनवाया था वह लखनऊ से दिखता था. बाबर ने लखनऊ की अट्टालिका पर चढ़कर उत्तर की ओर देखा तो उसे दो चांद दिखाई दिए थे. उसने मीरबाकी से पूछा था कि मुझे दो चांद क्यों दिखाई दिए तो उसने बताया था कि वह रामजन्मभूमि पर बने मंदिर के शिखर पर लगी चंद्रकांता मणि है. इसीलिए मैं चाहता हूं कि अब जो राम मंदिर बने उसकी चंद्रकांता मणि इतनी ऊंचाई पर लगे कि वह इस्लामाबाद से दिखाई दे.
3:11 PM (6 वर्ष पहले)

निर्भया के पिता बोले- आरोपियों को न मिले बेल, वरना जलेंगी बेटियां

Posted by :- kaushlendra singh
निर्भया के पिता बद्रीनाथ ने कहा कि रेप के आरोपियों को किसी भी सूरत में जमानत नहीं मिलनी चाहिए. अगर उन्हें जमानत मिलेगी तो लड़कियों को जिंदा जला दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले की समयसीमा तय की जानी चाहिए. बद्रीनाथ का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
3:09 PM (6 वर्ष पहले)

ओवैसी बोले- मजहबी कानून से मोदी सरकार ने जिन्ना की रूह को पहुंचाई खुशी

Posted by :- kaushlendra singh
एजेंडा आजतक में नागरिकता कानून पर बहस के दौरान ओवैसी ने कहा कि असम में हिन्दू बंगाली को तो नागरिकता मिल जाएगी लेकिन 5 लाख मुस्लिम जिन्हें NRC में छोड़ा गया है उनके खिलाफ केस चलेंगे. ओवैसी ने कहा कि सरकार मजहब की बुनियाद पर कानून बनाकर मोहम्मद अली जिन्ना की रूह को खुशी पहुंचा रहे हैं. ओवैसी का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
3:03 PM (6 वर्ष पहले)

वेदांती बोले- भव्य मंदिर के लिए 67 एकड़ भूमि कम

Posted by :- kaushlendra singh
राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य राम विलास वेदांती ने कहा कि उस जमीन पर राम लला का भव्य मंदिर बने. मुझे लगता है कि कुछ लोगों ने साधू-संतों को लड़ाने का षड्यंत्र किया था. मैंने घोषणा किया था कि जो मॉडल वहां रखा है उसका इस्तेमाल हो. भारत के कई बड़े मंदिरों का दर्शन करने के बाद मुझे लगता है कि 67 एकड़ भूमि भव्य मंदिर बनने के लिए कम है. मैं चाहता हूं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भगवान राम लला विश्व का सर्वश्रेष्ठ मंदिर बने. ऐसा मंदिर बने जो 1 हजार 1 सौ ग्यारह फीट ऊंचा हो. जिसके शिखर पर जब बिजली जले, चंद्रकांता मणि लगे तो कराची से, इस्लामाबाद से, श्रीनगर से, दिल्ली से, कलकत्ता से दिखाई दे.
Advertisement
2:55 PM (6 वर्ष पहले)

महंत सत्येन्द्र दास बोले- भव्य मंदिर का निर्माण होगा

Posted by :- kaushlendra singh
राम लला मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येन्द्र दास ने कहा कि जो नया ट्रस्ट बनेगा उसमें राज्य और केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. जिस रूप में मंदिर की कल्पना है उसी के अनुरूप मंदिर तैयार होगा. विश्व स्तर पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा.
2:51 PM (6 वर्ष पहले)

एजेंडा आजतक में अयोध्या में राम मंदिर पर चर्चा

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'मंदिर वहीं बनेगा' सत्र में राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य राम विलास वेदांती, राम लला मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येन्द्र दास, विश्व हिन्दू परिषद के नेता श्री आचार्य धर्मेन्द्र और अयोध्या रीविजिटेड के लेखक किशोर कुणाल शामिल हुए.
2:46 PM (6 वर्ष पहले)

गुलाम नबी आजाद बोले- हार्ट अटैक था धारा-370 हटाना

Posted by :- kaushlendra singh
धारा-370 हटाने को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कोई हार्ट अटैक से मरता है तो फैमिली को दुख ज्यादा होता है, लेकिन घर में कोई बीमारी से मरता है तो घरवाले मेंटली तैयार रहते हैं. जिस तरह से धारा-370 को हटाया गया, वो हार्ट अटैक था. गुलाम नबी आजाद का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
2:09 PM (6 वर्ष पहले)

नकवी बोले- जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरुकता जरूरी

Posted by :- kaushlendra singh
जनसंख्या नियंत्रण कानून से जुड़े एक सवाल पर नकवी बोले- जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए इस देश में कई बारें कोशिशें हुई हैं. जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरुकता जरूरी है. समाज को यह बताना जरूरी है कि जनसंख्या विस्फोट मुल्क की तरक्की को नुकसान पहुंचाता है.
2:00 PM (6 वर्ष पहले)

आजाद बोले- कश्मीर के 3 पूर्व CM नजरबंद-चौथे पर बंदिश

Posted by :- kaushlendra singh
'कितना गुलाम कितना आजाद?' सेशन में गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर से जुड़े हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर के चार पूर्व मुख्यमंत्री हैं, जिनमें से तीन को नजरबंद कर रखा गया है और चौथे पर बंदिश लगा रखी है. ऐसे में फिर जम्मू-कश्मीर के हालात सामान्य कैसे हैं? गुलाम नबी आजाद का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
Advertisement
1:51 PM (6 वर्ष पहले)

नकवी बोले- किसी मुसलमान को पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा

Posted by :- kaushlendra singh
नागरिकता कानून को लेकर छिड़ी बहस के बीच जब ओवैसी ने कहा कि आप जल्दी से पाकिस्तान का कनेक्शन जोड़ दीजिए तो अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि किसी मुसलमान को पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा.
1:42 PM (6 वर्ष पहले)

ओवैसी ने उठाया असम के 5 लाख मुस्लिमों का मुद्दा

Posted by :- kaushlendra singh
नागरिकता कानून को लेकर छिड़ी बहस के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि असम में एनआरसी हो चुकी है. असम में 5 लाख मुस्लिमों का नाम शामिल नहीं हुआ. बांग्लादेश हिंदुओं को नागरिकता मिल जाएगी लेकिन 5 लाख मुस्लिमों को नागरिकता नहीं मिलेगी. क्या यह भेदभाव नहीं है.
1:39 PM (6 वर्ष पहले)

तिहाड़ जेल के पूर्व लॉ अफसर ने बताया कैसे लटक सकती है निर्भया के दोषियों की फांसी

Posted by :- kaushlendra singh
तिहाड़ जेल के पूर्व लॉ अफसर सुनील गुप्ता ने कहा कि अगर निर्भया केस के चारों मुजरिम एक-एक करके मर्सी पेटिशन फाइल करते रहे तो फांसी होने में देरी होगी. सुनील गुप्ता का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
1:37 PM (6 वर्ष पहले)

पवन जल्लाद बोले- मैं निर्भया के चारों अपराधियों को एकसाथ फांसी पर लटका सकता हूं

Posted by :- kaushlendra singh
एजेंडा आजतक के पहले दिन आयोजित सेशन 'देर है तो अंधेर है' में पवन जल्लाद ने कहा कि मैं निर्भया केस के चारों आरोपियों को फांसी देने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. यह मेरा खानदानी काम है. पवन जल्लाद का पूरा बयान पढ़ने के लिए Click करें.
1:33 PM (6 वर्ष पहले)

ओवैसी बोले- जब वकील से झगड़ा होता है तो पुलिस धरना देती है

Posted by :- kaushlendra singh
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब वकील से झगड़ा होता है तो पुलिस चूड़ियां पहन लेती है, पुलिस धरना देती है. और जब छात्रों ने आवाज उठाई तो पुलिस बिना वीसी से परमिशन लिए कैंपस में घुसती है.
Advertisement
1:30 PM (6 वर्ष पहले)

नकवी बोले- सहमति और असहमति के बीच हिंसा नहीं हो सकती

Posted by :- kaushlendra singh
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जामिया मामले पर कहा कि सहमति और असहमति के बीच हिंसा नहीं हो सकती. चाहे पुलिस की हिंसा हो या दूसरे तरफ की हिंसा हो दोनों गलत है. हिंसा को बढ़ावा देना भी गलत है. उसका राजनीतिक फायदा उठाना भी गलत है.
1:26 PM (6 वर्ष पहले)

जामिया पर बोले ओवैसी- आप अल्पसंख्यक मंत्री, आपका एक बयान नहीं आया

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'नागरिकता का धर्म' सेशन में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या जामिया में जो कल हुआ वह सही हुआ. मैं यकीनन हिंसा की निंदा करता हूं. आप अल्पसंख्यक मंत्री हैं आपका एक भी बयान नहीं आया.
1:24 PM (6 वर्ष पहले)

नकवी बोले- कुछ लोग अफवाह फैला कर अमन छीनना चाहते हैं

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'नागरिकता का धर्म' सेशन में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला कर अमन छीनना चाहते हैं. किसी की नागरिकता छीनने के लिए कानून नहीं लाए.
1:21 PM (6 वर्ष पहले)

'नागरिकता का धर्म' सेशन में नकवी Vs ओवैसी

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'नागरिकता का धर्म' सेशन में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपनी राय रखेंगे.
1:11 PM (6 वर्ष पहले)

निर्भया की मां बोलीं- लड़ाई लड़ते-लड़ते मैं खुद एक सवाल बन गई

Posted by :- kaushlendra singh
निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, 'मुझे इंसाफ चाहिए. कहीं न कहीं आज भी मैं 2012 में ही खड़ी हूं क्योंकि आज भी इंसाफ चाहिए. जवाब देते-देते, इंसाफ मांगते-मांगते मैं खुद एक सवाल बन गई हूं.' निर्भया की मां की पूरा बात पढ़ने के लिए Click करें.
Advertisement
1:09 PM (6 वर्ष पहले)

निर्भया की मां बोलीं- मुझे शर्म नहीं आती कि बेटी का नाम छुपाऊं

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के मंच से पूछता है आजतक- महिलाएं असुरक्षित कब तक सत्र में निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि शर्म नहीं आती कि अपनी बेटी का नाम छुपाऊं. नाम उन्हें छुपाना चाहिए जिनके बेटों ने यह अपराध किया. यहां Click कर पढ़ें निर्भया की मां का पूरा बयान.
1:04 PM (6 वर्ष पहले)

'एजेंडा आजतक 2019' के मंच से निर्भया को यूं किया गया याद

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के मंच से निर्भया और उसके साथ दरिंदों द्वारा की गई हैवानियत को याद करते हुए एक छोटी सी परफॉर्मेंस की गई. वीडियो में देखें निर्भया को मंच से कैसे किया गया याद.
1:01 PM (6 वर्ष पहले)
12:57 PM (6 वर्ष पहले)

यहां पढ़ें कली पुरी का पूरा स्वागत भाषण

Posted by :- kaushlendra singh
पढ़िए, इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी का स्वागत भाषण
12:51 PM (6 वर्ष पहले)

जितेंद्र सिंह बोले- प्रदर्शनों में कांग्रेस की भूमिका रही

Posted by :- kaushlendra singh
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बिल के टाइमि्ंग पर कहा कि इसे अर्थव्यव्सथा से जोड़कर न देखा जाए तो अच्छा है. पहले कुछ दिन वहां असर दिखा जहां इसका प्रभाव पड़ना था और वह दो-तीन दिन में शांत हो गए. लेकिन बाद में अन्य जगहों पर प्रदर्शन हुए. शुरुआत में जब नॉर्थ-ईस्ट में प्रदर्शन हुआ तो कुछ विपक्षी दल मुख्य तौर पर कांग्रेस की भूमिका रही. सबसे पहले राहुल गांधी का रिएक्शन आया.
Advertisement
12:48 PM (6 वर्ष पहले)

छात्र आंदोलनों पर बोले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह- हिंसा मान्य नहीं

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'बदल रहा है कश्मीर!' सेशन में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे छात्रों के आंदोलनों पर कहा कि हिंसा किसी भी तरह से मान्य नहीं हो सकती है. आपने बिल का अध्ययन नहीं किया. आपको बिल के बारे में समझाया नहीं गया. तमाम लोग अपना हित साध रहे हैं. उन लोगों से हमें बचना चाहिए.
12:44 PM (6 वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बताएंगे 'बदल रहा है कश्मीर!'

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'बदल रहा है कश्मीर!' सेशन में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह शामिल हुए. जितेंद्र सिंह 'एजेंडा आजतक' के मंच से बताएंगे कि धारा 370 हटने के बाद कैसे कश्मीर तेजी से बदल रहा है.
12:35 PM (6 वर्ष पहले)

गुलाम नबी आजाद बोले- सारी लीडरशिप जेल में और आप कह रहे सब ठीक है

Posted by :- kaushlendra singh
गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा कि क्या यह डेमोक्रेसी है आप बताइए, जम्मू-कश्मीर के चार मुख्यमंत्री हैं तीन बंद हैं चौथा सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जाता है. जिस देश में सदन का विपक्ष का नेता अपने राज्य में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जाएगा. जहां पूरी लीडरशिप आप जेल में रखोगे और कहोगे कि सबकुछ ठीक है. तो मेरी समझ में यह कौन सा नया तरीका है. लोकतंत्र तो लीडर से होता है. दूसरे लीडरों को आप कश्मीर में जाने न दो. यह कैसा लोकतंत्र है.
12:20 PM (6 वर्ष पहले)

गुलाम नबी आजाद बोले- मैं 4 घंटे जमीन पर बैठा

Posted by :- kaushlendra singh
जम्मू-कश्मीर विभाजन पर गुलाम नबी आजाद ने बात करते हुए कहा कि यह बिल सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं था. लेकिन जब वहां पेश हुआ तो यह हमारे लिए झटका था. मेरा पहला रिएक्शन था कि मैं 4 घंटे जमीन पर बैठा यह टेलीविजन ने नहीं दिखाया. मेरे पूरे कार्यकाल में मैं पहली बार इतनी देर तक जमीन पर बैठा था.

12:15 PM (6 वर्ष पहले)

गुलाम नबी आजाद बोले- जो हो रहा है उसके लिए सरकार जिम्मेदार

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'कितना गुलाम कितना आजाद?' सेशन में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार बिल नहीं लाती तो विद्रोह नहीं होता. जो हो रहा है उसके लिए सरकार जिम्मेदार है. कांग्रेस कुछ नहीं कर रही. सारी पार्टियां बिल के खिलाफ थीं फिर भी इसे लाया गया.
Advertisement
12:11 PM (6 वर्ष पहले)

पवन जल्लाद बोले- निर्भया के दोषियों को फांसी जरूरी

Posted by :- kaushlendra singh
जल्लाद पवन कुमार बोले- निर्भया के दोषियों को फांसी जरूर मिलनी चाहिए. मुझे बुलाया गया तो मैं जरूर जाऊंगा. ये मेरा खानदानी पेशा है. जो काम उन्होंने किया उसके लिए उन्हें फांसी मिलनी ही चाहिए. मैं 5 बार दो-दो लोगों को फांसी दे चुका है. यह पहली बार होगा जब 4 लोगों को फांसी दूंगा. मेरे दादा जी का रिकॉर्ड तोड़ेगा ये.
11:50 AM (6 वर्ष पहले)

जॉन दयाल बोले- हर चीज के लिए एक ट्राइम फ्रेम जरूरी

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'देर है तो अंधेर है' सेशन में मानवाधिकार कार्यकर्ता जॉन दयाल ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि हर चीज के लिए एक ट्राइम फ्रेम जरूरी है.
11:48 AM (6 वर्ष पहले)

तिहाड़ जेल में जेलर रहे सुनील गुप्ता बोले- जेलें कम हो रही हैं

Posted by :- kaushlendra singh
तिहाड़ जेल में जेलर रहे सुनील गुप्ता ने कहा कि कैदियों की बढ़ती संख्या की वजह से स्पेशल कोर्ट और लोक अदालतें लगाई जाती हैं. जेलें कम हो रही हैं, यह सही बात है. एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि 2016 में हमारे पास 1412 जेलें थीं और 2017 में ये 1361 हो गईं. 45 जेलें सिर्फ महाराष्ट्र में बंद हुईं और कुछ अन्य जगहों पर हुईं. 30 प्रतिशत कैदी कमिट हैं जबकि 70 प्रतिशत कैदी अंडर ट्रायल हैं. यह बदतर स्थिति है. जेलों में अगर अंडर ट्रायल कैदी ज्यादा हैं तो कहा जाता है कि आपका सिस्टम लेथार्जिक है.
11:42 AM (6 वर्ष पहले)

पूर्व पुलिस आयुक्त बोले- पुलिस के पास स्टॉफ की कमी

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'देर है तो अंधेर है' सेशन में पूर्व पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा कि पुलिस के पास इतना स्टॉफ नहीं होता कि वो लॉ एंड ऑर्डर और इंवेस्टीगेशन के लिए अलग-अलग टीम में बांटी जा सके.
11:41 AM (6 वर्ष पहले)

जस्टिस उषा मेहरा ने कहा तीव्र जांच जरूरी

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'देर है तो अंधेर है' सेशन में पूर्व न्यायाधीश जस्टिस उषा मेहरा ने कहा कि अगर जांच जल्दी पूरी हो जाए तो समझो कि आधी लड़ाई जीत ली गई. उन्होंने यह भी कहा कि रेप पीड़िता को सामान्य अस्पतालों में न ले जाया जाए बल्कि स्पेशल व्यवस्था हो ताकि उसे चुभती नजरों से तकलीफ न हो.
Advertisement
11:38 AM (6 वर्ष पहले)

'एजेंडा आजतक' के मंच पर न्याय में देरी को लेकर चर्चा

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'देर है तो अंधेर है' सेशन में पूर्व न्यायाधीश जस्टिस उषा मेहरा, पूर्व पुलिस आयुक्त नीरज कुमार, मानवाधिकार कार्यकर्ता जॉन दयाल और सुनील गुप्ता शामिल हुए.
11:33 AM (6 वर्ष पहले)

निर्भया की मां बोलीं- रेप छोटा शब्द लेकिन उसका बड़ा प्रभाव पड़ता है

Posted by :- kaushlendra singh
निर्भया की मां आशा देवी ने कहा किरेप एक छोटा सा शब्द है लेकिन आप समझिए कि इससे उसके परिवार पर क्या प्रभाव पड़ता है. उस बच्ची पर क्या प्रभाव पड़ता है. इस छोटे शब्द का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है. मुझे लगता है कि मेरी बेटी दुनिया में नहीं है तो बहुत अच्छा है. मैं रोज टूटती हूं. आप अपने घर को बदलिए, अपने बच्चों को बदलिए.
11:30 AM (6 वर्ष पहले)

निर्भया की मां बोलीं- निर्भया फंड से बने फोरेंसिक लैब

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के 'पूछता है आजतक- महिलाएं असुरक्षित कब तक' सेशन में निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि निर्भया फंड से ही एक फोरेंसिक लैब बने ताकि बलात्कार के मामलों की फोरेंसिक जांच जल्द से जल्द हो सके.
11:15 AM (6 वर्ष पहले)

अनुप्रिया पटेल बोलीं- टाइम बाउंड जस्टिस बहुत जरूरी

Posted by :- kaushlendra singh
सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल अनुप्रिया पटेल बोलीं समस्या के मूल में दो ही बातें हैं. पहली बात यह है कि समयबद्ध तरीके से जांच नहीं हो पाती है. और दूसरा यह कि एक निश्चित अवधि में हम न्याय नहीं दे पाते हैं. देश में कड़े से कड़े कानून बने हैं. जब कोई मुद्दा आता है तो उसके खिलाफ करेक्टिव मेजर्स लिए जाते हैं. अब हम देख रहे हैं कि टाइम बाउंड जस्टिस बहुत जरूरी है. कन्विक्शन रेट खराब है. हमारे पास जजों की कमी है, लाखों केस पेंडिंग हैं. हमें हमारे सिस्टम के लूप होल्स खत्म करने होंगे. सिस्टम को मजबूत करना एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. इसलिए जितनी चीजें होनी चाहिए वो नहीं हो पा रही हैं. संसद में हम लगातार इसके लिए प्रयास कर रहे हैं.
11:06 AM (6 वर्ष पहले)

सुष्मिता देव बोलीं- यह एक सामाजिक समस्या

Posted by :- kaushlendra singh
अध्यक्ष अखिल भारतीय महिला कांग्रेस सुष्मिता देव ने कहा कि मेरा मानना है कि सदन में एक बिल पारित करके हमारा कर्तव्य पूरा हो जाता है तो यह गलत है. यह एक सामाजिक समस्या है. हमारा संविधान कहता है कि महिला-पुरुष समान है. लेकिन जब हम जमीन पर जाकर देखते हैं तो वह सोच में परिवर्तन नहीं है. शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है. अगर हम बच्चों को जेंडर सेंनिटाइज नहीं करेंगे तो यह समाप्त नहीं होने वाला.
Advertisement
11:00 AM (6 वर्ष पहले)

रीता बहुगुणा जोशी बोलीं- लंबा खिंचा निर्भया का मामला

Posted by :- kaushlendra singh
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि निर्भया का मामला इतना लंबा खिंचा, ऐसा नहीं होना चाहिए था. बलात्कारों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सामाजिक समस्या है. हमें दोषारोपण बंद करके इसका समाधान निकालने की तरफ बढ़ना चाहिए. बहुत सारे कानून बने हैं. हर तरह के अपराधों को रोकने की कोशिश हो रही है.
10:53 AM (6 वर्ष पहले)

निर्भया की मां बोलीं- जवाब देते-देते खुद एक सवाल बन गई

Posted by :- kaushlendra singh
'पूछता है आजतक- महिलाएं असुरक्षित कब तक' सेशन में निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि आज वही तारीख है, 16 दिसंबर 2019 है. मैंने 7 साल बहुत धैर्य के साथ लड़ाई लड़ी. लेकिन मैं आज भी 2012 में ही खड़ी हूं. मैं आज भी हाथ जोड़कर रोड पर खड़ी हूं कि मुझे इंसाफ चाहिए. मैं 7 साल से जवाब देते-देते खुद एक सवाल बन गई हूं. आज पूछना चाहती हूं कि जो घटना 2012 में घटी उसमें निर्भया की क्या गलती थी. हमारी क्या गलती थी जो हम पिछले 7 साल से झेल रहे हैं.
10:43 AM (6 वर्ष पहले)

'एजेंडा आजतक' के मंच से याद की गई निर्भया

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के मंच से निर्भया और उसके साथ दरिंदों द्वारा की गई हैवानियत को याद करते हुए एक छोटी सी परफॉर्मेंस की गई.
10:35 AM (6 वर्ष पहले)

आज बातों पर खुलकर चर्चा जरूरी: कली पुरी

Posted by :- kaushlendra singh
कली पुरी वाइस चेयरपर्सन, इंडिया टुडे ग्रुप ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि हम एक कठिन मोड़ पर हैं इसलिए और भी जरूरी है कि बातों पर खुलकर चर्चा हो शांति से बात पर विचार हो. बात हर तरफ से समझी जाए और हर नजर से देखी जाए. कोई रोक नहीं कोई दबाव नहीं यही हमारा प्रयास है.
10:27 AM (6 वर्ष पहले)

'एजेंडा आजतक' के पहले सत्र में महिला सुरक्षा को लेकर होगी चर्चा

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' के पहले सत्र में 'पूछता है आजतक- महिलाएं असुरक्षित कब तक' विषय पर चर्चा होगी. इस चर्चा में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल अनुप्रिया पटेल, अध्यक्ष अखिल भारतीय महिला कांग्रेस सुष्मिता देव के साथ-साथ निर्भया के माता-पिता आशा देवी एवं बद्रीनाथ भी शामिल होंगे.
Advertisement
10:26 AM (6 वर्ष पहले)

वंदे मातरम् के साथ हुई 'एजेंडा आजतक' की शुरुआत

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' की शुरुआत वंदे मातरम् से हुई.
10:23 AM (6 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में शुरू होने वाला है 'एजेंडा आजतक'

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' तक के आठवें संस्करण की शुरुआत बस थोड़ी देर में ही होने वाली है.
10:12 AM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में चल रहा है 'एजेंडा आजतक'

Posted by :- kaushlendra singh
'एजेंडा आजतक' 16 और 17 दिसंबर 2019 को दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आयोजित हो रहा है. 'एजेंडा आजतक' में वो लोग शामिल होंगे, जिन्होंने किसी क्षेत्र में कामयाबी की बुलंदियां हासिल की है. एजेंडा आजतक का मकसद है, उस एजेंडे को लोगों के सामने लेकर आना जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के विचारकों और चिंतकों की सोच है. ये देश में देश की आवाज का एजेंडा होगा.
10:05 AM (6 वर्ष पहले)

'एजेंडा आजतक' के आठवें संस्करण का आगाज

Posted by :- kaushlendra singh
पिछले 19 साल से लगातार भारत का नंबर वन न्यूज चैनल रहे 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के आठवें संस्करण का आगाज सोमवार से हो रहा है. एजेंडा आजतक की शुरुआत सोमवार सुबह 10 बजे वंदे मातरम से होगी. इसके बाद इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी का स्वागत भाषण होगा.