तेलगी की पत्नी ने किया अनुरोध, बेनामी संपत्ति जब्त कर देश हित में हो इस्तेमाल

शाहिदा के अनुसार उनके पति की बेनामी संपत्ति को जब्त कर लिया जाए और उनकी आखिरी इच्छा के मुताबिक देश के फायदे के लिए इस्तेमाल किया जाए. आपको बता दें कि करोड़ों रुपये के घोटालों में दोषी करार दिए गए तेलगी की लंबी बीमारी के बाद 26 अक्टूबर को बंगलुरु के एक अस्पताल में मौत हो गई थी.

Advertisement
अब्दुल करीम तेलगी (फाइल फोटो) अब्दुल करीम तेलगी (फाइल फोटो)

सना जैदी

  • पुणे,
  • 17 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

फर्जी स्टांप पेपर घोटाले के सरगना अब्दुल करीम तेलगी की आखिरी इच्छा जानकर हैरानी होगी. अब्दुल करीम तेलगी की पत्नी शाहिदा ने अदालत का रूख कर पति की इच्छा पूरी करने के लिए बेनामी संपत्ति जब्त करने का अनुरोध किया है.

शाहिदा के अनुसार उनके पति की बेनामी संपत्ति को जब्त कर लिया जाए और उनकी आखिरी इच्छा के मुताबिक देश के फायदे के लिए इस्तेमाल किया जाए. आपको बता दें कि करोड़ों रुपये के घोटालों में दोषी करार दिए गए तेलगी की लंबी बीमारी के बाद 26 अक्टूबर को बंगलुरु के एक अस्पताल में मौत हो गई थी.

Advertisement

उनकी पत्नी ने अर्जी में दावा किया कि तेलगी की आखिरी इच्छा यह थी कि घोटाले के पैसों से बनाई गई उनकी सारी संपत्ति सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाए. अर्जी की सुनवाई तीन फरवरी को होने की उम्मीद है.

गौरतलब है कि तेलगी को नवंबर 2001 में अजमेर से गिरफ्तार किया गया था. 20 हजार करोड़ रुपये के फर्जी स्टांप पेपर घोटाले में तेलगी को 2006 में 30 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी. उस पर 202 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. वह बंगलुरु के पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था. कई बीमारियों से ग्रस्त तेलगी ने इसी साल 26 अक्टूबर को दम तोड़ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement