Advertisement

एजेंडा आजतक में बोले CEC- आप कहें तो फिर करा दें EVM चैलेंज

aajtak.in | 19 दिसंबर 2018, 3:13 PM IST

लगातार 18 साल से भारत के नंबर वन न्यूज चैनल 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' का सातवां संस्करण देश की राजधानी दिल्ली में जारी है. एजेंडा के दूसरे दिन 18 दिसंबर' 2018 को दिल्ली में 'एजेंडा आजतक' में शामिल होंगे वे लोग जिन्होंने राजनीति, व्यापार, बॉलीवुड और क्रिकेट में कामयाबी की बुलंदियां हासिल की हैं.

 

 

हमारी इस मुहिम का मकसद है उस एजेंडे को लोगों के सामने लेकर आना जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के विचारकों और चिंतकों की सोच है. ये देश में देश की आवाज का एजेंडा होगा. तो आइए और तय करिए देश का एजेंडा, इन दिग्गजों के साथ.

 

 

 

दो दिन तक चलने वाले 'एजेंडा आजतक' में केंद्र सरकार के कई आला मंत्रियों समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली  के अलावा राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और अन्य नेता भी शिरकत करेंगे.

8:41 PM (7 वर्ष पहले)

कपिल देव और सुनील गावस्कर के साथ मिशन 2019

Posted by :- Mohit Grover
एजेंडा आजतक के इस मंच पर विक्रांत गुप्ता के साथ चर्चा के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर आज आईपीएल में कपिल देव होते तो उनकी बोली 25 करोड़ रुपये तक लगती. हम अभी 7-8 करोड़ की ही बात कर रहे हैं, लेकिन कपिल की बोली 25 करोड़ की ही लगती. सुनील गावस्कर की इस बात पर कपिल देव ने कहा कि उन्होंने ने अपनी पूरी जिंदगी में 25 करोड़ रुपये नहीं गिने हैं.

सुनील गावस्कर ने कपिल देव द्वारा 1983 क्रिकेट वर्ल्डकप में खेली गई 175 रनों की पारी की जमकर तारीफ की. गावस्कर ने बताया कि मैंने क्रिकेट खेला भी है और अब कमेंट्री कर रहा हूं. लेकिन आजतक वैसी पारी कभी नहीं देखी. उन्होंने बताया कि उस समय टीम का स्कोर 17 रन पर 5 विकेट था, ऐसा लग रहा था कि टीम 70-80 पर ऑल आउट हो जाएगी. तब कपिल देव ने करिश्माई पारी खेली.
7:18 PM (7 वर्ष पहले)

गोविंदा आला रे!

Posted by :- Mohit Grover
एजेंडा आजतक के गोविंदा आला रे सेशन में बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान अपने फेमस डांस, अपनी फिल्मों के बारे में बताया. उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह उनका डांस सभी से अलग है. गोविंदा ने बताया कि कैसे उन्होंने तीन हफ्ते में 49 फिल्में साइन की थीं. गोविंदा ने इस दौरान अपने फेवरेट गानों पर फैंस के साथ डांस भी किया.
7:01 PM (7 वर्ष पहले)

सुरेश प्रभु ने गिनाए ग्राउंड जीरो के फायदे

Posted by :- Mohit Grover
सुरेश प्रभु ने बताया कि गरीब परिवार को गैस कनेक्शन बनना, घर में शौचालय बनना, बैंक में खाता खुल जाना ये सभी ग्राउंड जीरों पर चेंज है. आज रेलवे में एस्कलेक्टर लगे हुए हैं, अगर कोई ट्रैवल कर रहा है तो ट्वीट करने पर भी एक्शन हो रहा है.
6:53 PM (7 वर्ष पहले)

शिवसेना से रिश्तों पर क्या बोले प्रभु?

Posted by :- Mohit Grover
शिवसेना से रिश्तों पर सुरेश प्रभु ने कहा कि लोग काफी मुद्दों पर सरकार से अपेक्षा रखते हैं, लोगों की अपेक्षा है कि राम मंदिर बनना चाहिए. देश के अलग-अलग क्षेत्रीय दल हैं जिनकी पहचान है, हर पार्टी की कुछ चाहत होती हैं. 2019 में एनडीए की सभी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनेंगे.
Advertisement
6:45 PM (7 वर्ष पहले)

"प्रभु की उड़ान!"

Posted by :- Mohit Grover
सुरेश प्रभु ने कहा कि अब हम इस बात पर आगे बढ़ रहे हैं कि देश में जहाज कैसे बने. अगर यहां जहाज बनेंगे तो रोजगार भी निर्माण होगा. यात्री विमानन के साथ-साथ कार्गो पॉलिसी की छवि भी बन रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मा का कोई मुकाबला नहीं है. मध्य प्रदेश में चंद वोटों का ही अंतर रहा, राजस्थान में भी कुछ ऐसा ही हुआ. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2019 में मोदी जी का काम, मोदी जी का नाम ही चुनाव में जीत दिलाएगा.
6:43 PM (7 वर्ष पहले)

अभी से ही 2040 के विजन पर काम कर रहे हैं: सुरेश प्रभु

Posted by :- Mohit Grover
एजेंडा आजतक के "प्रभु की उड़ान!" सेशन में देश के वाणिज्य, उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु शामिल हुए. प्रभु ने कहा कि भारत का हवाई सेक्टर आज 20 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. कुछ ही समय में हवाई यात्रा के दौरान वाई-फाई की सुविधा शुरू हो जाएगी. हम आज से ही 2040 तक के ब्लू प्रिंट पर काम कर रहे हैं.
6:26 PM (7 वर्ष पहले)

एजेंडा आजतक: हीरो तुम ही हो कल के!

Posted by :- Rahul Misra
एजेंडा आजतक 2018 के अहम सत्र हीरो तुम ही हो कल के! में एक्टर कार्तिक आर्यन ने शिरकत की.
5:29 PM (7 वर्ष पहले)

इसलिए मध्यप्रदेश नतीजों में हुई देरी

Posted by :- Rahul Misra
चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस साल नतीजों में देर इसलिए हुई क्योंकि राज्य में 13,000 नए पोलिंग बूथ थे. देरी की दूसरा वजह यह भी थी कि इस साल प्रत्येक चरण की गिनती के बाद चरणवार नोटिफाई कराने के नियम के चलते भी देर हुई है.
5:27 PM (7 वर्ष पहले)

सस्पेंड हुआ चुनाव अधिकारी जो ईवीएम लेकर होटल चला गया

Posted by :- Rahul Misra
चुनाव आयुक्त ने बताया कि हाल में हुए पांच राज्यों में चुनावों में ईवीएम के आपत्तिजनक जगहों पर पाए जानें की कुल पांच शिकायतें मिली हैं. इनमें पहली शिकायत में एक ट्रक का संदर्भ है कि वह चुनाव आयोग की नहीं है. लेकिन सच्चाई यही है कि वह प्राइवेट ट्रक चुनाव आयोग ने रेंट पर लिया और उसके ड्राइवर ने नंबर प्लेट नहीं लगा रखी थी. वहीं होटल में ईवीएम पाए जाने पर आयुक्त ने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर गया एक कर्मचारी ईवीएम के साथ होटल में पाया गया. दरअसल यह कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर था लेकिन वह चुनाव आयोग द्वारा रहने के लिए दी गई जगह से खुश नहीं था और पास के एक होटल में रहने के लिए चला गया था.
Advertisement
5:22 PM (7 वर्ष पहले)

मीडिया और पार्टियां कहें तो फिर होगा ईवीएम चैलेंज!

Posted by :- Rahul Misra
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यदि मीडिया और राजनीतिक दलों को ईवीएम पर संदेह है तो लोकसभा चुनावों से पहले एक बार और ईवीएम चैलेंज कंटेस्ट कराया जा सकता है. हालांकि चुनाव आयुक्त ने कहा कि ईवीएम पर सवाल उठने पर दुख होता है.
5:18 PM (7 वर्ष पहले)

एजेंडा आजतक: ईवीएम पर सवाल क्यों?

Posted by :- Rahul Misra
सुनील अरोड़ा ने कहा कि पार्टियों की जीत और हार वोटर तय करते हैं. क्या ईवीएम को हमने फुटबॉल बना दिया है? जब नतीजे एक तरह के हों तो ईवीएम ठीक है और नतीजे दूसरे तरह के हों तो ईवीएम खराब है. टैक्निकल एवैलुएशन कमिटी 2010 की बनी है और उनसे कहा है कि वह खुद मीडिया में जाकर लोगों को बताएं कि ईवीएम के क्या मुद्दे हैं. ये कमिटी ईवीएम के निर्माण, रखरखाव और इस्तेमाल को लेकर काम करती है. सुनील ने कहा कि ईवीएम के चिप में कोई गड़बड़ी नहीं है. ईवीएम एक ऐसी मशीन है जिससे छेड़छाड़ की जा सकती है.
5:10 PM (7 वर्ष पहले)

एजेंडा आजतक: चुनाव का चैलेंज

Posted by :- Rahul Misra
एजेंडा आजतक 2018 के अहम सत्र चुनाव का चैलेंज में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राहुल कंवल ने किया. इस सत्र के दौरान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग की क्या तैयारी और क्या मुद्दे हैं पर चर्चा की गई.
5:03 PM (7 वर्ष पहले)

रिजर्व नहीं कांग्रेस अध्यक्ष का पद: सिंधिया

Posted by :- Rahul Misra
एजेंडा आजतक के मंच से सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष से लेकर ग्राम प्रधान तक के चुनावों  को देश का कोई भी नागरिक लड़ सकता है. जहां तक मौजूदा राजनीति की बात है सिंधिया ने कहा कि उनका वोट राहुल गांधी के साथ है क्योंकि उनका विश्वास राहुल गांधी के साथ है.
4:59 PM (7 वर्ष पहले)

2014 में हुई गलतियां, मिली सजा: सिंधिया

Posted by :- Rahul Misra
सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस मानती है  कि 2014 में कांग्रेस पार्टी से गलतियां हुई और उसकी सजा उसे जनता ने दी. लेकिन बीते चार साल के दौरान कांग्रेस पार्टी उन गलतियों से सबक ले चुकी है. सिंधिया ने कहा कि लेकिन मौजूदा बीजेपी में 2004 से लेकर 2014 तक कोई नेता इस बात को मान नहीं सकता कि उससे गलती हुई और वह अपनी गलतियों से सबक ले चुके हैं.
Advertisement
4:52 PM (7 वर्ष पहले)

10 दिन में कर्जमाफी का वादा, 6 घंटे में किया पूरा

Posted by :- Rahul Misra
सिंधिया ने कहा कि पूरे देश से किसान पैदल चलकर अपनी बात कहने के लिए दिल्ली आती है और उसे सुना नहीं जा रहा है. कांग्रेस देश में किसानों की मजबूरी को समझ रही है लिहाजा सत्ता में आते ही उन्हें यह फैसला लेना पड़ा. रहा सवाल इस कर्जमाफी को करने के लिए पैसे कहां से आएंगे, इसका जवाब जल्द मिलेगा क्योंकि कांग्रेस अपने फैसलों को अलम करती है.
4:48 PM (7 वर्ष पहले)

अटल जी मेरे पीएम थे, उनका सम्मान करता हूं

Posted by :- Rahul Misra
सिंधिया ने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी का सम्मान करते हैं क्योंकि अटल इस देश के प्रधानमंत्री थे और उनके भी प्रधानमंत्री थे. सिंधिया ने कहा कि लेकिन मौजूदा बीजेपी सरकार में तो विपक्ष की कोई सुनता नहीं है. मौजूदा सरकार विपक्ष को तरजीह नहीं देती.
4:42 PM (7 वर्ष पहले)

बीजेपी मुक्त हमारा नारा नहीं, हमें चाहिए हर राज्य में मजबूत विपक्ष

Posted by :- Rahul Misra
सिंधिया ने कहा कि बीजेपी के कांग्रेस मुक्त नारे की तर्ज पर कांग्रेस का किसी पार्टी विशेष से मुक्त राजनीति की कोई परिकल्पना नहीं है. सिंधिया ने कहा कि उनके मुताबिक देश में न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि राज्यों में भी एक मजबूत विपक्ष मौजूद रहे.
4:37 PM (7 वर्ष पहले)

नई कांग्रेस में सभी ने मिलकर किया काम: सिंधिया

Posted by :- Rahul Misra
नई पीढ़ी को नेतृत्व देने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि उनकी कोशिश रही है कि पार्टी में सबलोग एकजुट होकर जीत के लिए काम करें. इन चुनावों के मौके पर पूरी पार्टी ने एक साथ मिलकर काम किया. सिंधिया ने कहा कि पद उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है.
4:31 PM (7 वर्ष पहले)

एजेंडा आजतक: जीत का हीरो! ज्योतिरादित्य सिंधिया

Posted by :- Rahul Misra
एजेंडा आजतक 2018 के अहम सत्र जीत का हीरो में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राजदीप सरदेसाई ने किया. इस सत्र के दौरान तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली सफलता के एक हीरो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री बनना उनका ध्येय नहीं था. उनकी कोशिश थी कि तीनों राज्यों में पार्टी की जीत हो और वह अपनी कोशिश में सफल रहे हैं.
Advertisement
3:59 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
सुनील ग्रोवर ने बताया कि एक शो में शाहरुख खान की नकल करने पर उन्हें ज्यादा पैसे मिलने लगे थे, जिससे उन्होंने कार खरीदी थी.
3:56 PM (7 वर्ष पहले)

जिन कलाकारों से इम्प्रेस होता हूं, उनकी करता हूं मिमिक्री: सुनील ग्रोवर

Posted by :- Rahul Misra
अगले सत्र में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर मंच पर पहुंच गए हैं. सुनील ने अलग-अलग कलाकारों की मिमिक्री पर कहा कि मैं जिन कलाकारों से इम्प्रेस होता हूं, उनको जल्दी कॉपी करने लगता हूं.

3:44 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra



3:24 PM (7 वर्ष पहले)

अब साइडस्ट्रीम नहीं नॉर्थ ईस्ट

Posted by :- Rahul Misra
किरण रिजिजू ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट अब साइडस्ट्रीम नहीं रहा है. इंडिया की ग्रोथ स्टोरी में नॉर्थ ईस्ट का रोल बढ़ा है. चीन के बॉर्डर से किसी को घर जाना है तो आधी छुट्टी गुवाहाटी जाने में खत्म हो जाती थी. लेकिन अब रेलवे, एयर के माध्यम से पूर्ण कनेक्टविटी की जा चुकी है.
Advertisement
3:22 PM (7 वर्ष पहले)

नॉर्थ ईस्ट से भारत के विकास को मिलेगा आयाम

Posted by :- Rahul Misra
किरण रिजिजू ने कहा कि जिस तरह नॉर्थ ईस्ट तेज रफ्तार के साथ विकास कर रहा है अब जरूरी है कि इस रफ्तार को अब कम नहीं किया जाना चाहिए. किरण ने कहा कि कुछ और वर्ष नॉर्थ ईस्ट इसी रफ्तार से बढ़ा तो भारत की ग्रोथ स्टोरी उम्मीद से  काफी बेहतर होगी.

3:20 PM (7 वर्ष पहले)

चार साल में नॉर्थ ईस्ट को मिली 5 एक्सप्रेस ट्रेन

Posted by :- Rahul Misra
बिप्लब देब ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नॉर्थ ईस्ट और मेनस्ट्रीम इंडिया के बीच दूरी कम हुई है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मोदी ने लुक ईस्ट पॉलिसी को एक्ट ईस्ट में बदला. आज बीते चार साल के दौरान 5 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेन चली हैं और बंगलुरू तक यहां से सीधे जाया जा सकता है.
3:16 PM (7 वर्ष पहले)

एजेंडा आजतक: कोरबो, लोड़बो, जीतबो रे!

Posted by :- Rahul Misra
एजेंडा आजतक के अहम सत्र कोरबो, लोड़बो, जीतबो रे! में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू और केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन श्वेता सिंह ने किया.
2:20 PM (7 वर्ष पहले)

नेहरू के कारण आज लेट चल रही है ट्रेन

Posted by :- Rahul Misra
आरपीएन सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाते हैं और रैलियों में कहते हैं कि देश की सभी समस्याएं जवाहरलाल नेहरू की वजह से है. कुछ मंत्री यहां तक भी कहते हैं कि ट्रेन क्यों लेट चल रही है क्योंकि 60 साल तक कांग्रेस का राज था तो आज भी ट्रेन उसी के वजह से लेट चल रही है.
2:18 PM (7 वर्ष पहले)

किसान क्यों सड़क पर फेंक रहे हैं फसल?

Posted by :- Rahul Misra
संजय सिंह ने कहा कि 70 साल की आजादी के बाद शायद पहली बार ऐसा हुआ होगा महाराष्ट्र मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश या कोई भी राज्य हो किसानों ने फसल सड़क पर शुरू कर दिया है या दूध सड़कों पर बहा दिया जो एक बड़ा प्रश्नचिन्ह बीजेपी की सरकार के कामकाज पर.
Advertisement
2:16 PM (7 वर्ष पहले)

कांग्रेस के विरोध वाली आप अब उसकी प्रवक्ता

Posted by :- Rahul Misra
इस सत्र के दौरान महेश शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ था भ्रष्टाचार और कांग्रेस के खिलाफ आज वह कांग्रेस की प्रवक्ता की तरह बात कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने कहा 1000 मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे लेकिन 160 ही बनाए। जितनी घोषणा कर डाली उसमें से पूरा क्या किया.
2:14 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra



2:13 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra



2:10 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
महेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी के लिए राम राजनीति का विषय नहीं है. वहीं कांग्रेस को मंदिर, राम, शिव और जनेऊ के सहारे सर्टिफिकेट की जरूरत है. लिहाजा साफ है कि कौन धर्म और जाति की राजनीति कर रहा है.
Advertisement
2:07 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
संजय सिंह ने कहा कि वसुदेव कुटुंबकम की बात करने वाली बीजेपी सरकार देश में ताजमहल तोड़ने की बात करती है. ऐसा है तो उन्हें संसद, राष्ट्रपति भवन, कुतुबमिनार, जीटी रोड को भी तोड़ देना चाहिए.
2:00 PM (7 वर्ष पहले)

नोटबंदी इतना सफल तो क्यों वोट नहीं मांगती बीजेपी

Posted by :- Rahul Misra
आरपीएन सिंह ने कहा कि देश में नोटबंदी के कदम को मोदी सरकार बेहद सफल कदम बता रही है. मोदी सरकार के दावे के मुताबिक इससे कालाधन खत्म हो गया, सरकार की आमदनी बढ़ गई, आतंकवाद पर लगाम लग गई. यदि नोटबंदी से ऐसा फायदा हुआ है तब क्यों मोदी सरकार किसी चुनाव में नोटबंदी की सफलता को मुद्दा नहीं बना रही है. आखिर क्यों मोदी सरकार नोटबंदी के असर पर डर रही है?
1:56 PM (7 वर्ष पहले)

सिर्फ कांग्रेस जानती है वादा निभाना

Posted by :- Rahul Misra
इस सत्र के दौरान कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि देश के सभी राजनीतिक दलों में सिर्फ कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो वादा निभाना जानती है. आरपीएन सिंह ने कहा कि वादे के मुताबिक मध्यप्रदेश में बनी कांग्रेस सरकार ने पहले ही दिन कर्जमाफी करके एक बार फिर साबित कर दिखाया है कि सिर्फ कांग्रेस वादा पूरा करना जानती है.
1:53 PM (7 वर्ष पहले)

एजेंडा आजतक: रोजी, रोटी और मकान

Posted by :- Rahul Misra
एजेंडा आजतक के अहम सत्र रोजी, रोटी और मकान में केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा, आप नेता संजय सिंह और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन अंजना ओम कश्यप ने किया.
1:39 PM (7 वर्ष पहले)

जीएसटी में चल रहा है हवाला कारोबार- मित्रा

Posted by :- Rahul Misra
अमित मित्रा ने कहा कि देश में उनके मना करने के बावजूद जल्दबाजी में जीएसटी को पारित कर दिया गया. इसे लागू करने से देश के इनफॉर्मल सेक्टर को खत्म कर दिया गया. मित्रा ने दावा किया  कि जीएसटी में रिटर्न फाइल करने में कंप्यूटर काम नहीं कर रहा है. ऐसी स्थिति में रिटर्न नहीं भरा जा रहा है और जीएसटी के पीछे हवाला कारोबार चल रहा है.
Advertisement
1:27 PM (7 वर्ष पहले)

जयंत सिन्हा का दावा, उल्टे आंकड़ों पर बहस करता है विपक्ष

Posted by :- Rahul Misra
जयंत सिन्हा ने कहा कि आर्थिक मामलों में जब बहस होती है तो विपक्ष महज ऐसे आंकड़े सामने रखते हैं जिससे वह अपना तर्क दे सकें कि आर्थिक स्थिति खराब है. जबकि आर्थिक आंकलन करने के  लिए यह उचित नहीं क्योंकि यह आंकलन मूलभूत आंकड़ों पर होना चाहिए.
1:25 PM (7 वर्ष पहले)

2014 से 2018 तक कमजोर हुए आंकड़े

Posted by :- Rahul Misra
अमित मित्रा ने कहा कि इस सरकार के ही आंकड़ों को देखें और 2014 से लेकर 2018 के आंकड़े बता रहे हैं कि देश में निवेश नहीं हो रहा है. निर्यात-आयात के आंकड़े दिखा रहे हैं व्यापार घाटा बढ गया है. वहीं इंडस्ट्रियल ग्रोथ के  साथ-साथ उत्पादन के आंकड़े कमजोर हो चुके हैं.
1:22 PM (7 वर्ष पहले)

नोटबंदी को सबसे पहले ममता ने कहा ड्रैकोनियन-मित्रा

Posted by :- Rahul Misra
देश के आर्थिक स्वास्थ पर अमित मित्रा ने कहा कि एनडीए सरकार की शुरुआत में 7.2 फीसदी ग्रोथ, फिर वह 8.1 फीसदी हुई और अब आर्थिक सलाहकार नोटबंदी को कह रहे हैं कि ड्रैकोनिक इंपैक्ट है. मित्रा ने कहा कि ममता बनर्जी ने इसे ड्रकोनियन नोटबंदी के  ऐलान के 20 मिनट बाद कह दिया था. वहीं जहां तक आर्थिक स्वास्थ की बात है 8.1 फीसदी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था 6 फीसदी पर आ गई जिससे 2.5 लाख करोड़ रुपये जीडीपी में नहीं जुड़ पाया.
1:17 PM (7 वर्ष पहले)

एजेंडा आजतक: आर्थिक सुधार कितना असरदार?

Posted by :- Rahul Misra
एजेंडा आजतक के अहम सत्र आर्थिक सुधार कितना असरदार में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा और कांग्रेस नेता मनीष तेवारी ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राजदीप सरदेसाई ने किया.
1:14 PM (7 वर्ष पहले)

2019 में विराट कोहली और नरेन्द्र मोदी दिलाएंगे जीत

Posted by :- Rahul Misra
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 2019 में क्रिकेट वर्ल्ड कप और आम चुनावों में जीत मिलेगी. जहां क्रिकेट में देश का स्टार विराट कोहली जीत दिलाएगा वहीं राजनीति में देश का दूसरा सितारा नरेन्द्र मोदी जीत दिलाएंगे.
Advertisement
1:02 PM (7 वर्ष पहले)

कारगिल में राफेल होता तो नहीं मरते सैकड़ों सैनिक

Posted by :- Rahul Misra
राफेल डील पर वित्त मंत्री ने कहा कि देश को राफेल विमान की बेहद जरूरत है. यदि राफेल विमान कारगिल युद्द के वक्त मौजूद रहता तो बड़ी आसानी से 150 किलोमीटर की दूरी से कारगिल पहाड़ी पर हमला किया जा सकता था और खाली कराया जा सकता था.

1:00 PM (7 वर्ष पहले)

राफेल और माल्या पर राहुल ने झूठ और सफेद झूठ बोला

Posted by :- Rahul Misra
जेटली ने कहा कि राहुल गांधी ने दोनों मुद्दों पर देश के सामने गलत तथ्य और तर्क रखे. यदि राहुल गांधी को देश में लंबे वक्त तक राजनीति करने का इरादा है तो उनको ऐसी राजनीति करने से बचना चाहिए क्योंकि राजनीति के लिए उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत अपनी साख की है. बहरहाल , जेटली ने कहा कि यदि राहुल गांधी को महज हिट एंड रन की पॉलिटिक्स करना है तो उन्हें सलाह देने के लिए कोई शब्द नहीं है.
12:49 PM (7 वर्ष पहले)

जेटली ने गिनाया नोटबंदी का फायदा

Posted by :- Rahul Misra
नोटबंदी के कदम से देश में टैक्स भरने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. ऐसा टैक्स के आंकड़ों में साफ दिखाई दे रहा है. वहीं टैक्स भरने वालों के साथ-साथ टैक्स से सरकार की कमाई भी बहुत जल्द दोगुनी होने की तरफ बढ़ रही है. दरअसल, जेटली ने कहा कि नोटबंदी ने कालेधन पर लगाम लगाते हुए कारोबारी और आम आदमी के पास अपना टैक्स भरने के अलावा कोई विकल्प नहीं है और इसका फायदा सरकार की कमाई पर दिखाई दे रहा है.
12:47 PM (7 वर्ष पहले)

बेरोजगारी मुद्दा नहीं, गलत हैं सरकार के आंकड़े

Posted by :- Rahul Misra
सीएसओ के पास भी नहीं है दुरुस्त आंकड़ा. अमेरिका की तरह भारत में रोजगार का सही आंकड़ा नहीं मिलता. लिहाजा, सीएसओ के आंकड़ों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. लेकिन इतनान जरूर है कि केन्द्र सरकार ने अपने मौजूदा कार्यकाल के दौरान ऐसे कई बड़े काम किए हैं जिसके चलते आने वाले दिन रोजगार के लिए अच्छा होगा. जेटली ने कहा कि बेरोजगारी विपक्ष के दावे जितना बड़ा मुद्दा होता तो हाल में हुए विधानसभा चुनावों में हमें इतने वोट नहीं मिलते. वहीं जेटली ने यह भी कहा कि देश में उनकी सरकार के खिलाफ कोई भी सामाजिक आंदोलन नहीं खड़ा है.
12:41 PM (7 वर्ष पहले)

उर्जित पटेल से इस्तीफे की उम्मीद नहीं थी

Posted by :- Rahul Misra
आरबीआई और केन्द्र सरकार के साथ हुई दो अहम बैठक बेहद अच्छे माहौल में हुई. रिजर्व बैंक ने जिन मुद्दों को उठाया उसे केन्द्र सरकार मान रही थी. ऐसी स्थिति में गवर्नर के इस्तीफे से सरकार को आश्चर्य हुआ. हालांकि जेटली ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान यह दूसरे गवर्नर हैं इस्तीफा देने वाले और मौजूदा वक्त में दोनों पूर्व गवर्नरों से उनका अच्छा संबंध है.
Advertisement
12:39 PM (7 वर्ष पहले)

नेहरू ने 1955 में यूं लिया RBI गवर्नर का इस्तीफा

Posted by :- Rahul Misra
1955 में पीएम जवाहरलाल नेहरू ने RBI गवर्नर को पत्र लिखा कि आर्थिक नीति सरकार बनाएगी और मौद्रिक नीति बनाने का काम रिजर्व बैंक का है. इसके आगे नेहरू लिखते हैं कि ऐसी स्थिति में यदि आप इस्तीफा देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पत्र के बाद तत्कालीन गवर्नर ने इस्तीफा दे दिया.
12:29 PM (7 वर्ष पहले)

मई तक RBI से नहीं चाहिए 1 रुपया

Posted by :- Rahul Misra
केन्द्रीय बैंक के रिजर्व पर जेटली ने कहा कि मौजूदा समय में RBI के पास 28 फीसदी की रिजर्व है. इतना पैसा रखने की नीति 2015 में बनाई गई. केन्द्र सरकार का सवाल है कि आखिर केन्द्रीय बैंक को कितना रिजर्व चाहिए. इस पैसे का और क्या इस्तेमाल किया जा सकता है. क्या इस पैसे से गरीबी और कारोबारी तेजी लाने के काम किया जा सकता है. इस विषय की गंभीरता को  देखते हुए केन्द्र सरकार और रिजर्व बैंक ने एक समिति गठित की जिससे यह तय किया जा सके कि RBI कितना पैसा देश की अर्थव्यवस्था में डाल सकता है. हालांकि जेटली ने दावा किया कि उन्हें मई महीने तक रिजर्व खजाने से एक रुपया नहीं चाहिए.
12:23 PM (7 वर्ष पहले)

बैंकिंग संकट यूपीए और आरबीआई छोड़कर गई

Posted by :- Rahul Misra
2008 में लेहमन ब्रदर्स संकट का असर भारत पर भी पड़ा. यूपीए ने अजीब नीति अपनाई और बैंकों के जरिए बिना रोकटोक पैसे देना शुरू कर दिया. इससे छमता में इजाफा कर दिया  गया लेकिन ज्यादातर लोग इन प्रोजेक्ट्स को संभाल नहीं पाए और देश के  सामने 8.5 लाख करोड़ के एनपीए एकत्र हो गया. आरबीआई ने आंखें बंद रखी और सबसे गलत काम यह किया कि 8.5 लाख करोड़ के एनपीए को मजह 2.5 लाख करोड़ बताया.
12:20 PM (7 वर्ष पहले)

कच्चा तेल और डॉलर की चुनौती कायम

Posted by :- Rahul Misra
जेटली ने कहा कि मौजूदा समय में वैश्विक चुनौतियां बेहद अहम हैं. कच्चे तेल की कीमतें चढ़ाव पर हैं, वैश्विक मुद्रा बाजार में डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है.
12:20 PM (7 वर्ष पहले)

महंगाई और सरकारी घाटे पर लगाम लगी है

Posted by :- Rahul Misra
देश के आर्थिक स्वास्थ पर जेटली ने कहा कि चुनौतियां वैश्विक अर्थव्यवस्था में हैं और देश की अर्थव्यवस्था में भी हैं. वहीं कुछ ऐसे क्षेत्र भी में जहां चुनौतियां ऐतिहासिक हैं. इसके बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे तेज रफ्तार से भाग रही है. महंगाई पूरी तरह काबू में है. पहले सरकारी घाटा आसमान पर था लेकिन अब इसपर पूरी तरह से लगाम लगा लिया गया है.
Advertisement
12:13 PM (7 वर्ष पहले)

एजेंडा आजतक: जेटली की पोटली में क्या है?

Posted by :- Rahul Misra
एजेंडा आजतक के अहम सत्र जेटली की पोटली में क्या है में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राजदीप सरदेसाई ने किया.
12:06 PM (7 वर्ष पहले)

अमित शाह पर पूछे पांच सवाल, यूं टाल गए नितिन गडकरी

Posted by :- Rahul Misra
इस अहम सत्र के दौरान रोहित सरदाना ने नितिन गडकरी से अमित शाह का  नाम लेते हुए पांच अहम सवाल किए. लेकिन इन सवालों के जवाब में नितिन गडकरी ने सफाई से बिना पार्टी अध्यक्ष का नाम लिए अपनी बात कही.
12:03 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
शिवसेना को तय करना है कि वह गठबंधन में रहकर साथ निभाती है  या फिर विपक्ष का भूमिका अदा करना चाहती है.
11:59 AM (7 वर्ष पहले)

कोर्ट के फैसले के बाद चुनावी मुद्दा नहीं राफेल

Posted by :- Rahul Misra
राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के  फैसले को समझने की  जरूरत है. कोर्ट ने कहा कि यह डील दुरुस्त है. क्या इस फैसले को मीडिया और राजनीतिक दलों को नहीं मानना चाहिए? कोर्ट ने साफ किया  कि राहुल गांधी का एक भी आरोप सही नहीं है.
11:55 AM (7 वर्ष पहले)

विजय माल्या को मौका मिलना चाहिए

Posted by :- Rahul Misra
विजय माल्या पर दिए बयान पर गड़करी ने कहा कि उनका मानना है कि यदि माल्या ने कोई गलती की तो उसे सजा मिलनी चाहिए लेकिन यदि कारोबार में कोई गिरावट का दौर है और उसे अपने कारोबार को दोबारा उबरने का मौका न देना गलत है. नितिन ने कहा कि माल्या  की कंपनी 40 साल से बेहतर कर रही थी लेकिन फिर कर्ज का संकट आया तो उन्हें कंपनी को उबारने का मौका मिलना चाहिए था.
Advertisement
11:55 AM (7 वर्ष पहले)

जरूरी नहीं पूरा किया जा सके चुनावी वादा

Posted by :- Rahul Misra
टोल रद्द करना मेनिफेस्टों में डाल रहे थे लेकिन मैनें मना किया कि ऐसा नहीं करना चाहिए. नितिन ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए पार्टियां कई ऐसे वादे करते हैं जिसे आर्थिक तौर पर पूरा करना आसान नहीं होता. ऐसी स्थिति में महज वादा पूरा करने के  लिए ऐसे फैसलों से बचने की जरूरत है.
11:51 AM (7 वर्ष पहले)

मैंने कभी किसी नेता के गले में हार नहीं डाला

Posted by :- Rahul Misra
नितिन गडकरी ने दावा किया  कि वह ऐसे नेता नहीं है जो जोड़तोड़ करते हुए राजनीति में सीढ़ी चढ़े हों. नितिन ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक सफर में कभी तरक्की के लिए किसी के गले में हार तक नहीं डाला. लेकिन जब भी उन्हें पार्टी से काम करने का कोई मौका मिला उन्होंने साबित कर दिखाया कि बेहतर ढंग से काम कैसे किया जाता है और यही उनकी तरक्की का एक मात्र फॉर्मूला है.
11:48 AM (7 वर्ष पहले)

क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है

Posted by :- Rahul Misra
नितिन ने बताया कि एक बार मैच देखते वक्त उन्हें प्रमोद महाजन ने कहा कि वह भारतीय टीम के लिए किस्मत नहीं लाते लिहाजा वह मैच छोड़कर बीच में ही घर जा रहे हैं. जबतक महाजन स्टेडियम में थे भारत की हार निश्चित लग रही थी लेकिन उनके जाने के बाद खेल पलट गया और भारत के पक्ष में आ गया.
11:42 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
तीन राज्यों में हार पर गडकरी ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जीत और हार का अंतर बेहद कम है. इसे देखते हुए साफ है कि लोकसभा में बीजेपी इस राज्य में जरूर जीत कर आएगी. वहीं मध्यप्रदेश में हार पर गडकरी ने कहा कि वहां 15 साल से बीजेपी सरकार थी लिहाजा, जनता ने बदलाव का मैनडेट दिया. लेकिन खास बात यह है कि यहां भी बीजेपी और कांग्रेस में हार का अंतर बेहद कम है और लोकसभा चुनाव में बीजेपी यहां भी कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन करेगी.
11:37 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
नेता गलती से कुछ बोल दे तो मीडिया बार-बार उसे चलाकर एजेंडा खड़ा करता है. लेकिन यह मीडिया की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि नेता की गलती से कही गई किसी बात को कितना दिखाना चाहिए.
Advertisement
11:34 AM (7 वर्ष पहले)

राम विरासत का प्रतीक, मंदिर बनना जरूरी

Posted by :- Rahul Misra
राम विरासत के प्रतीक हैं. पूरे देश की भावना है कि उनके जन्मस्थान पर विशाल मंदिर बनना चाहिए. नितिन ने कहा कि मेरा निजी मानना है  कि सबकी रजामंदी से मंदिर का निर्माण होना चाहिए. फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है. राजनीतिक तौर पर हम मामले को सुलझा नहीं पाए इसलिए कोर्ट में यह मामला पहुंचा. अब कोर्ट से इस मामले का कोई हल निकलने की उम्मीद है.
11:23 AM (7 वर्ष पहले)

सड़क, पानी और परिवहन में बड़ा सुधार

Posted by :- Rahul Misra
सड़क, पानी और परिवहन के क्षेत्र में मोदी सरकार ने वो काम किया जो 50 साल में नहीं किया जा सका. पहले माना जाता था कि कलकत्ता से पटना तक जहाज आता था तो कोई विश्वास नहीं करता लेकिन हमारी सरकार ने इसे सच कर दिखाया है. बल्कि इसे आगे बढ़ाते हुए अब कोलकाता से वाराणसी तक के जलमार्ग को शुरू कर दिया गया है. इससे उत्तर प्रदेश, बिहार, और पश्चिम बंगाल की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकेगा.
11:27 AM (7 वर्ष पहले)

एजेंडा आजतक: मंच पर नितिन गडकरी

Posted by :- Rahul Misra
एजेंडा आजतक के दूसरे दिन की शुरुआत पहले अहम सत्र 2019 का रोडमैप से हुई. इस सत्र में केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शिरकत की इस सत्र का संचालन रोहित सरदाना ने किया.