आंध्र प्रदेश में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक हैरानी भरा मामला सामने आया है. यहां ओंगोल में एक 17 साल की लड़की से कथित तौर पर रेप की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले को लेकर टीडीपी के विधायक लोकेश नारा ने कहा, 'ओंगोल में नाबालिग से रेप के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है.'
वहीं उन्होंने आरोपियों के आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से जुड़े होने की बात कही है. टीडीपी नेता ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा जगन रेड्डी के राज्य में आंध्र प्रदेश सुरक्षित नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 वर्षीय किशोरी के साथ 6 लोगों ने गैंगरेप किया है. यह दिल दहलाने वाली घटना प्रकाशम जिले के ओंगोल क्षेत्र की है.
पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं जिनमें से तीन आरोपी नाबालिग हैं. शनिवार रात को एक लड़की को आरोपियों ने बस स्टैंड के पास छोड़ दिया था. इस घटना के बाद एक होमगार्ड ने पुलिस की शक्ति टीम को घटना के बारे में जानकारी दी जिसके बाद लड़की ने अपने साथ हुई आपबीती बताई. सभी आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
aajtak.in