सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से '10 ईयर चैलेंज' छाया हुआ है. चैलेंज कोई भी हो अगर मंच सोशल मीडिया हो तो क्या सितारे और क्या आम आदमी, सभी उसका जमकर लुत्फ उठाते हैं. इस बार भी यही नजर आ रहा है. 10 ईयर चैलेंज को लेकर लोग काफी एक्टिव दिख रहे हैं. सोशल मीडियापर चाहे वो फेसबुक हो, ट्विटर हो या फिर इंस्टाग्राम, सभी मंचों पर लोगों ने अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर को ताजा तस्वीर के साथ जोड़कर पोस्ट कर रहे हैं.
दिलचस्प यह है कि इस चैलेंज के तहत लोग केवल अपनी तस्वीरें ही नहीं बल्कि कई अन्य चीजें की तुलना भी दर्शाने से पीछे नहीं हट रहे. कोई अपनी दीवार की तस्वीर की तुलना दिखा रहा है तो कई कंपनियां अपने कामों की तस्वीरें शेयर कर बता रही हैं कि 10 साल पहले उनका कामकैसा था और अब कैसा है. '10 ईयर चैलेंज' के तहत बॉलीबुड स्टार्स ने भी जमकर अपनी अभी की और पुरानी तस्वीरों को जोड़कर शेयर किया है. वहीं, क्रिकेटर्स भी इस मामले में पीछे नहीं दिख रहे.
क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों का पसीना निकालने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर के साथ अभी की एक तस्वीर ट्वीट की है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, डोमेस्टिक से लेकर इंटरनेशनल तक, इन वर्षों में बहुत कुछ सीखने को मिला. आगे भी सीखता रहूंगा.
रहाणे के अलावा अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को अपने इशारे पर घूमाने वाले आर अश्विन ने भी 10 ईयर चैलेंज को स्वीकार किया और अपनी तस्वीर शेयर की. साथ ही उन्होंने दिनेश कार्तिक और पूर्व बीसीसीआई चीफ एन श्रीनिवासन को चैलेंज किया है.
एन श्रीनिवासन ने रहाणे के चैलेंज को स्वीकार किया और अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर को हाल की एक तस्वीर के साथ शेयर करते हुए लिखा, मुझे चैलेंज देने के लिए धन्यवाद अश्विन. साथ ही उन्होंने धोनी के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 10 काफी कुछ बदला, लेकिन एक आदमी वैसा का वैसा ही है. यह बात उन्होंने धोनी के लिए लिखी.
इसके अलावा कई कॉरपोरेट कंपनियों ने भी इस चैलेंज को स्वीकार किया है.
टेनिस स्टार बेलिंडा ने भी अपनी और फेडरर की 10 पुरानी और अभी की तस्वीर ट्वीट की है.
ऑकलैंड ट्रांसपोर्ट ने अपने 2009 के कंस्ट्रक्शन के काम की तस्वीर को उस काम के पूरा हो जाने के बाद की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है.
मेलबर्न विक्ट्री ने 10 साल पुरानी फुटबॉल विजेता टीम की तस्वीर के साथ अभी की विजेता टीम की तस्वीर को ट्वीट किया है.
वहीं कुछ लोगों ने 26/11 हमले पर बनी फिल्म के पोस्टर के साथ उरी हमले पर बनी फिल्म के पोस्टर पोस्ट किए हैं.
कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपनी पुरानी तस्वीरों को शेयर किया है. इसमें हूमा कुरैशी, शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर, डायना पेंटी, बिपाशा, दिया मिर्जा समेत कई स्टार्स ने इसका लुत्फ उठाया है.
अजीत तिवारी