McDonald's के बर्गर में बिच्छू निकलने का दावा, खाकर बीमार पड़ा युवक, अस्पताल में भर्ती

शांति कालोनी एयरपोर्ट के रहने वाले तरुण सैनी ने जवाहर सर्किल थाने में शिकायत दर्ज कराई है. युवक का आरोप है कि उसने मालवीय नगर के रेस्टोरेंट से बर्गर खरीदा था. मैकडॉनल्ड से खरीदे इस बर्गर को जब उसने आधा खा लिया तो देखा कि इसमें कोई कीड़ा है. जब उसने बर्गर को खोला तो देखा कि बिच्छू जैसा दिखा. बिच्छू का कुछ हिस्सा युवक के मुंह में चला गया.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • युवक का दावा- बर्गर में निकला बिच्छू
  • युवक ने कहा- वह बिच्छू का आधा हिस्सा खाने के बाद पड़ा बीमार

जयपुर के मालवीय नगर के मैकडॉनल्ड रेस्टोरेंट में एक युवक ने बर्गर से बिच्छू निकलने का आरोप लगाया है. बर्गर खाने के बाद कथित तौर पर युवक की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की शिकायत पर थाने में केस दर्ज कराया गया है. 

शांति कालोनी एयरपोर्ट के रहने वाले तरुण सैनी ने जवाहर सर्किल थाने में शिकायत दर्ज कराई है. युवक का आरोप है कि उसने मालवीय नगर के रेस्टोरेंट से बर्गर खरीदा था. मैकडॉनल्ड से खरीदे इस बर्गर को जब उसने आधा खा लिया तो देखा कि इसमें कोई कीड़ा है. जब उसने बर्गर को खोला तो देखा कि बिच्छू जैसा दिखा. बिच्छू का कुछ हिस्सा युवक के मुंह में चला गया. इसके बाद उसने इसकी शिकायत रेस्टोरेंट संचालक से भी की. 

Advertisement

तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

तरुण का कहना है कि उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उसे जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बर्गर के हिस्से को एफएसएल जांच के लिए भेजा है. वहीं, मैकडॉनल्ड के कर्मचारियों ने इस मामले में बात करने से इनकार कर दी. उनका कहना है कि हमारे यहां बर्गर में किसी तरह का कोई कीड़ा नहीं निकला. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है. हालांकि, लैब की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement