The Kashmir Files पर बवाल जारी, कोटा में BJP का आज प्रदर्शन, शहर में एक महीने के लिए लगी धारा 144

Rajasthan News: कोटा में मंगलवार को यूडीएच मंत्री धारीवाल के खिलाफ बीजेपी की महिला मोर्चा 'चंडी मार्च' भी निकालेगी. जिले में धारा 144 लगाई जाने पर बीजेपी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने भी विरोध जताया है.

Advertisement
द कश्मीर फाइल्स पर बवाल बढ़ता जा है. द कश्मीर फाइल्स पर बवाल बढ़ता जा है.

संजय वर्मा

  • कोटा,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST
  • राजस्थान: आज से कोटा में धारा 144 लागू
  • जिले में 21 अप्रैल तक धारा 144 लागू

राजस्थान के कोटा में आज यानी 22 मार्च से 21 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी. 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर कोटा जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट ने यह आदेश जारी किया है. इस पाबंदी को लेकर फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है.  

'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मामले में दखल देने की मांग की है. अग्निहोत्री ने ट्विटर के जरिए लिखा, अनुराग ठाकुर जी, अगर लोकतंत्र में न्याय के अधिकार पर बनी फिल्म को राज्य ही नाकाम करता है, तो फिर हम न्याय के बारे में क्या सोचें?''

Advertisement

इसके साथ ही डायरेक्टर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए आगे लिखा, ''अशोक गहलोत जी, आतंकवादियों की एक ही ताकत होती है कि वो खौफ पैदा करते हैं और हम डर जाते हैं.'' वहीं, 'द कश्मीर फाइल्स के दर्शकों को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा, यह आपके लिए इंसाफ का वक्त है. 

क्या है पूरा मामला

कोटा में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन ने मंगलवार से एक माह के लिए जिले में धारा 144 लगा दी है. कार्यवाहक जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर इस पाबंदी का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील त्योहार चेटीचंड, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, जुमातुल विदा, बैसाखी और अन्य त्यौहार आ रहे हैं. इसके साथ ही सिनेमाघरों में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के मद्देनजर भी कानून व्यवस्था बनाए रखना काफी जरूरी है. भीड़ एकत्र होने, धरने, प्रदर्शन, सभा और जुलूस पर रोक लगाई गई है.

Advertisement

BJP का भी है 'चंडी मार्च'

दूसरी तरफ 22 मार्च को कोटा उत्तर की भाजपा महिला कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन भी प्रस्तावित है. BJP ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के विवादास्पद बयान को लेकर उम्मेद क्लब से लेकर कलेक्ट्रेट तक विशाल 'चंडी मार्च' निकालने का निर्णय लिया है. अजमेर की विधायक और पूर्व मंत्री अनिता भदेल, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा और कोटा की पूर्व महापौर सुमन श्रंगी भी इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहेंगी. प्रशासन के इस आदेश को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने नाराजगी जताई है.

इस तरह की धाराओं से नहीं डरते: BJP 

कोटा उत्तर पूर्व से बीजेपी के पूर्व विधायक गुंजल ने बयान जारी करते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर हमला बोला है. उनका कहना है कि यह कार्यक्रम शांति धारीवाल के दिए बयान के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन है. गुंजल ने सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा कि आखिर कार्यक्रम से एक दिन पहले ही ये धारा 144 क्यों लगाई जाती है? इससे पहले भी तीन बार ऐसा हो चुका है. प्रशासनिक अधिकारियों पर भी नाराजगी जताते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के दबाव में ही इस तरह का कृत्य किया जा रहा है, लेकिन उनका प्रदर्शन हर हाल में निकलेगा. इस तरह की धाराओं से भी नहीं डरते हैं.

Advertisement

'द कश्मीर फाइल्स' का वोट के लिए इस्तेमाल: केसीआर

उधर, सोमवार को फिर से टीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी राजनीतिक फायदे के लिए बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का इस्तेमाल कर रही है. सीएम केसीआर ने भड़कते हुए कहा, दिल्ली में कश्मीर के पंडितों का कहना है कि उन्हें राहत नहीं मिली, वे पुनर्वास के लिए रो रहे हैं और बीजेपी फिल्म को वोट के लिए इस्तेमाल कर रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement