अफसरों के तबादले पर भड़के राजस्थान के मंत्री, सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

अशोक गहलोत के मंत्री ने इस तबादले पर सिर्फ नाराजगी ही नहीं जताई है, बल्कि महिला एसडीएम की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि मैं महिला एसडीएम सुमन देवी को अपने महकमे में नहीं लगा पाया, जिसका मुझको मलाल रहेगा.

Advertisement
राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह (फोटो- फेसबुक प्रोफाइल) राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह (फोटो- फेसबुक प्रोफाइल)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 04 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

  • पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पूछा- हम निरंतरता क्यों नहीं रख सकते
  • गहलोत सरकार के मंत्री ने कई अधिकारियों की खुलकर की तारीफ

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रशासनिक और पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया है. हालांकि यह फेरबदल राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को रास नहीं आया है. वो इस फेरबदल से बेहद नाराज हो गए हैं और अपनी सरकार के खिलाफ प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

सूबे के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक लगातार पांच पोस्ट किए, जिसमें लिखा, 'हे भगवान, कुम्हेर के एसडीएम का ट्रांसफर कर दिया गया. आखिर हम निरंतरता क्यों नहीं रख सकते? वो इतना बेहतरीन काम कर रहे थे.'

अशोक गहलोत के मंत्री ने इस तबादले पर सिर्फ नाराजगी ही नहीं जताई है, बल्कि महिला एसडीएम की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा, 'मैं महिला एसडीएम सुमन देवी को अपने महकमे में नहीं लगा पाया, जिसका मुझको मलाल रहेगा.'

इसे भी पढ़ेंः यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का अनुमान, राजस्थान में गर्मी, जानें मौसम का हाल

इसके बाद उन्होंने पर्यटन विभाग में लगे आईएएस आलोक गुप्ता को लेकर भी ट्वीट किया और लिखा कि आईएएस आलोक गुप्ता हमारे दूसरे विभाग यानी देवस्थान विभाग में पहले से प्रमुख सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे. वो पर्यटन विभाग में भी बेहतरीन काम करेंगे.

Advertisement

इसके पहले भी पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह 9 ट्वीट करके सोशल मीडिया पर अपने विभाग की नाकामी गिना आ चुके हैं. हालांकि विश्वेंद्र सिंह के लिए राहत की बात यह है कि उनके विभाग के प्रमुख श्रेया गुहा का ट्रांसफर हो गया है, जिनसे उनका 36 का आंकड़ा था. मगर सरकार ने देवस्थान विभाग के प्रमुख सचिव को ही पर्यटन में लगा दिया है. विश्वेंद्र सिंह पर्यटन के अलावा देवस्थान विभाग के भी मंत्री हैं.

इसे भी पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी सोने की तस्करी का भंडाफोड़, 14 अरेस्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement