प्रमोशन ट्रेनिंग के लिए बाड़मेर आया था BSF जवान, अचानक तबीयत बिगड़ने से हो गई मौत

गुजरात से राजस्थान के बाड़मेर (Rajasthan Barmer) में प्रमोशन ट्रेनिंग में शामिल होने गुजरात से आए एक जवान की अचानक तबीयत बिगड़ गई. बीएसएफ के अन्य जवान अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
अस्पताल में मौजूद BSF जवान व पुलिस. अस्पताल में मौजूद BSF जवान व पुलिस.

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST
  • पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
  • गुजरात के भुज में तैनात था BSF जवान

राजस्थान के बाड़मेर (Rajasthan Barmer) में ट्रेनिंग पर आए बीएसएफ जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. दरअसल, झुंझनू जिले के खेतड़ी का निवासी बीएसएफ जवान सुनील कुमार पुत्र रामस्वरूप गुजरात के भुज में 102वीं बटालियन में तैनात था. जवान 4 अप्रैल से बाड़मेर में शुरू हुई 83वीं बटालियन में प्रमोशन ट्रेनिंग में आया था.

सोमवार को ट्रेनिंग के बाद खाना खाने के दौरान उसे चक्कर आया और उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद जवान को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने बटालियन के अधिकारियों की मौजूदगी में शव को राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और जांच पड़ताल शुरू की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ः सुकमा में CRPF जवान ने अपने ही साथियों पर की फायरिंग, 4 की मौत, 1 घायल

कोतवाली पुलिस के हेड कांस्टेबल रंगाराम के अनुसार, तबीयत बिगड़ने से जवान की मौत की बात सामने आई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. मौत के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पुष्टि हो पाएगी. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement