राजस्थान बीजेपी में खींचतान की खबरों के बीच अमित शाह से मिलीं वसुंधरा राजे

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता वसुंधरा राजे ने बीते दिन दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वसुंधरा ने खुद ट्विटर पर इस मुलाकात की जानकारी दी.

Advertisement
अमित शाह से मिलीं वसुंधरा राजे अमित शाह से मिलीं वसुंधरा राजे

देव अंकुर

  • जयपुर ,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST
  • अमित शाह से मिलीं वसुंधरा राजे
  • राजस्थान बीजेपी में लगातार जारी है हलचल

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता वसुंधरा राजे ने बीते दिन दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वसुंधरा ने खुद ट्विटर पर इस मुलाकात की जानकारी दी. अब इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

सूत्रों की मानें, तो राजस्थान में जब से भारतीय जनता पार्टी की नई टीम आई है तभी से ही वसुंधरा राजे साइडलाइन चल रही हैं इसी को लेकर उन्होंने अमित शाह से चर्चा की है. 
 

Advertisement

ये मुलाकात तब हुई है जब बीते महीने राजस्थान बीजेपी के चीफ सतीश पूनिया ने कहा था कि सोशल मीडिया के पोस्ट से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार तय नहीं होगा. सतीश पूनिया ने ये बयान जयपुर में हुई पार्टी की कोर ग्रुप की मीटिंग के वक्त दिया था, वसुंधरा राजे उस मीटिंग से भी नदारद थीं.

 

देखें: आजतक LIVE TV


बता दें कि जनवरी में सोशल मीडिया पर एक प्लेटफॉर्म बनाया गया, जिसका नाम वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान (मंच) है. इसमें वसुंधरा राजे के समर्थन में माहौल बनाया जा रहा है. जिसके बाद बीजेपी के अलग-अलग नेताओं के समर्थक मंच बनकर तैयार हो गए.

वसुंधरा राजे से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया और अन्य बड़े नेताओं ने कुछ वक्त पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद राजस्थान बीजेपी में जारी खींचतान को लेकर मायने निकाले जा रहे थे.

आपको बता दें कि राजस्थान में चुनाव के वक्त भी कई बार वसुंधरा और अन्य नेताओं में खेमेबाजी देखने को मिली है. कई बार इसका नुकसान भाजपा को राजस्थान में उठाना पड़ा है. साथ ही केंद्रीय नेतृत्व को भी कई बार राजस्थान में दखल देना पड़ा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement