राजस्थान: बीजेपी नेता भवानी सिंह राजावत ने IFS अफसर को मारा थप्पड़, भेजा गया जेल

वन विभाग के एक डीएफओ से मारपीट के मामले में बीजेपी नेता और दो बार के विधायक भवानी सिंह राजावत को जेल भेज दिया गया है. राजावत ने अपने कार्यालय में कथित तौर पर IFS अधिकारी और DFO रवि मीणा को थप्पड़ मारा था.

Advertisement
भवानी सिंह राजावत. -फाइल फोटो भवानी सिंह राजावत. -फाइल फोटो

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST
  • थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • दो बार के विधायक रहे हैं भवानी सिंह राजावत

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को एक वन अधिकारी को थप्पड़ मारने के मामले में जेल भेज दिया गया है. राजावत पर आरोप है कि गुरुवार को उन्होंने वन उप संरक्षक IFS अधिकारी रवि मीणा को उनके दफ्तर में जाकर थप्पड़ मारा था.

दरअसल, कोटा में एक मंदिर के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया था जिससे नाराज होकर भवानी सिंह राजावत प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद वह वन विभाग के दफ्तर में पहुंचे और कथित तौर पर उन्होंने वन उप संरक्षक रवि मीणा को थप्पड़ मार दिया.

Advertisement

थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस द्वारा बीजेपी नेता और पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत के ऊपर कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया. शुक्रवार को भवानी सिंह राजावत को इस मामले में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement