राजस्थान में गहलोत सरकार के जल संसाधन मंत्री के बेटे का क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर जयपुर में बड़ा बवाल मच गया है. कांग्रेस के जलसंसाधन मंत्री महेश जोशी और कांग्रेस के ही एक विधायक आमने-सामने हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने मंत्री के बेटे रोहित जोशी के जयपुर क्रिकेट लीग का विरोध किया है. उनका कहना है कि गैर क़ानूनी रूप से कर्बला के मैदान को क्रिकेट के मैदान के रूप में बदलकर क्रिकेट की पिच बनाई गई है और चारों तरफ झंडे और बैनर लगाए गए हैं.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह वक्फ की संपत्ति है और वक्फ बोर्ड इसकी इजाज़त नहीं ली गई है. मामला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे क़रीबी और जयपुर से आने वाले मंत्री का था, लिहाज़ा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई, लेकिन इसी बीच कांग्रेस के विधायक रफ़ीक खान ने प्रदर्शनकारियों का पक्ष लेकर मैच को बंद कराने के लिए कहा.
विधायक रफीक खान की शिकायत के बाद कर्बला मैदान में लगाए झंडे मंच सहित अन्य चीजों को हटाया गया है. वहीं पुलिस ने भी मैच को बंद करवाने की बात कही है. ऐसे में एसएचओ प्रदीप सिंह सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
विधायक ने कर्बला मैदान में अवैध पिच को हटाने काअल्टीमेटम देते हुए कहा कि प्रशासन जिम्मेदारी निभाए, अन्यथा मैं खुद मौके से मंत्री के बेटे की बनाई पिच हटाऊंगा. बता दें कि विधायक रफीक खान वक्फ बोर्ड के सदस्य भी हैं.
ये भी पढ़ें:
शरत कुमार