राजस्थानः सरकारी विभागों पर 1200 करोड़ का बिजली बिल बकाया, केंद्र को बताया दोषी

अभी तक राजस्थान के सरकारी विभागों पर बिजली के बिलों का बकाया करीब 12 सौ करोड़ रुपये पहुंच चुका है. राज्य की कांग्रेस सरकार ने इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार को कसूरवार ठहराया है.

Advertisement
कई विभागों का कट सकता है कनेक्शन (फोटो-रॉयटर्स) कई विभागों का कट सकता है कनेक्शन (फोटो-रॉयटर्स)

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

  • राज्य सरकार ने मोदी सरकार को कसूरवार ठहराया
  • केंद्र सरकार पर राज्य का पैसा नहीं देने का है आरोप

राजस्थान सरकार के कई विभागों पर बिजली के बिलों का भुगतान लंबित चल रहा है. नौबत यहां तक पहुंच गई है कि कई सरकारी विभागों, जिसमें पंचायती राज और पीएचईडी शामिल है, के बिजली के बिलों की अदायगी ना किए जाने के कारण कनेक्शन काटे जा सकते हैं.

Advertisement

अब तक प्रदेश के सरकारी विभागों के ऊपर बिजली के बिलों का बकाया करीब 12 सौ करोड़ रुपये पहुंच चुका है. राज्य सरकार ने इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार को कसूरवार ठहराया है.

प्रदेश की गहलोत सरकार ने माना है कि बिजली कंपनियों का कई सरकारी विभागों पर लंबे समय से बिजली बिल बकाया है. राजस्थान के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा, "बिजली कंपनियों का कई विभागों में लंबे समय से बिजली के बिल का भुगतान बकाया है. इसको लेकर समय-समय पर हम उन विभागों को सूचित करते रहते हैं और अभी कुछ जगह नोटिस भी भेजा गया है. हमारी कोशिश है कि जल्दी से जल्दी वो पैसा भर दें ताकि डिस्कॉम को भी नुकसान ना हो."

ये भी पढ़ेंः कोटा: बच्चों की मौत मामले में गहलोत सरकार को HC का नोटिस

Advertisement

प्रदेश में गहलोत सरकार ने बिलों के भुगतान की अदायगी के न होने के पीछे केंद्र की मोदी सरकार को कसूरवार ठहराया है. बीडी कल्ला ने कहा, "इसका कारण यह है कि केंद्र सरकार 6 महीने से जीएसटी का जो हमारा खुद का पैसा है, वो भेज नहीं रही है. दूसरी ओर जैसे मैं पीएचईडी की बात करूं, जलदाय विभाग का 5073 करोड़ रुपया केंद्रीय सरकार में बकाया है. इसीलिए भुगतान नहीं हो पा रहा है. हमको पता है कि अलग-अलग विभागों की स्थिति समय पर केंद्रीय सहायता और केंद्रीय करो में जो हमारा हिस्सा है, अथवा जीएसटी का जो हमारा खुद का हिस्सा है, वो समय पर नहीं मिल पा रहा है."

ये भी पढ़ेंः  राजस्थान में कांग्रेस सरकार का फैसला- PAK से आए हिंदू शरणार्थियों को आधी कीमत में जमीन

वहीं जयपुर डिस्कॉम के एमडी ने आज तक से बातचीत में कहा कि कई विभागों के बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं. अगर सरकारी विभागों द्वारा बिजली के बिलों की अदायगी नहीं की जाएगी तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा.

राज्य सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले कुछ समय से जीएसटी रेवेन्यू में राज्य का हिस्सा राजस्थान सरकार के खाते में नहीं डाला है जिसकी वजह से प्रदेश सरकार में शामिल कई विभागों द्वारा बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया गया है.

Advertisement

वहीं बीजेपी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर पलटवार किया है. पार्टी ने गहलोत सरकार पर ठीक से वित्तीय प्रबंधन न कर पाने का आरोप लगाया है. राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, "बेसिकली, बात यह है कि यह सरकार का जो वित्तीय प्रबंधन है, बहुत खराब है. ये चीजों को ठीक से मैनेज नहीं कर पा रहे हैं और केंद्र के माथे दोष मढ़ रहे हैं. "

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement