राजस्थान: रामनवमी पर बज रही रामधुन को पुलिस ने कराया बंद, उग्र हुए VHP कार्यकर्ता तो मिली अनुमति

मामला शहर के मथुरा गेट थाना इलाके का है जहां जामा मस्जिद के पास रामधुन बजाई जा रही थी लेकिन उसी दौरान वहां भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंच गए और उसे बंद करवा दिया.

Advertisement
राजस्थान में रामध्वनि बंद कराए जाने पर बवाल राजस्थान में रामध्वनि बंद कराए जाने पर बवाल

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • रामधुन बंद कराए जाने पर उग्र हुए वीएचपी कार्यकर्ता
  • पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक, राजस्थान की घटना

रामनवमी के मौके पर राजस्थान में भरतपुर पुलिस और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. शोभायात्रा के दौरान पुलिस द्वारा रामधुन बंद कराए जाने से वीएचपी (विश्व हिंदू परिषद) कार्यकर्ता नाराज हो गए और अशोक गहलोत सरकार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा दिया.

भरतपुर में आज रामनवमी के मौके पर विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों द्वारा शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान शहर में लाउड स्पीकर के जरिए रामधुन बजाई जा रही थी लेकिन प्रशासन ने मस्जिद के पास उसे बंद करवा दिया. 

Advertisement

पुलिस द्वारा रामधुन को बंद कराए जाने के बाद विवाद हो गया और हिंदू परिषद के सदस्यों और पुलिस अधिकारियों में तीखी बहस होने लगी. अधिकारियों द्वारा काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए.

वहीं रामध्वनि बंद कराने को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार हिंदू विरोधी है. इस बात को लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों में काफी देर तक विवाद होता रहा.

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी नरेश खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हिंदू विरोधी हैं. इस सरकार को जनता सबक सिखाएगी. आज रामनवमी के दिन बाजार में रामधुन बजाई जा रही थी लेकिन पुलिस प्रशासन ने बंद करा दिया जो बेहद शर्मनाक है.

एएसपी चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि रामधुन बजाने की अनुमति जिला प्रशासन से नहीं ली गई थी इसलिए उसे बंद करा दिया गया. अब इन लोगों ने इजाजत ले ली है इसलिए इनको बजाने की अनुमति दे दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement