अशोक गहलोत के भोज में शामिल हुए सचिन पायलट, समर्थकों के साथ पहुंचे CM आवास

मुख्यमंत्री से मिलने के बाद अजय माकन पहले विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मिलने उनके आवास पर गए और उसके बाद सचिन पायलट से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. इन तीनों मुलाकातों में माकन के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. माकन के सम्मान में मुख्यमंत्री आवास पर रात्रि भोज का भी आयोजन हुआ.

Advertisement
अशोक गहलोत और सचिन पायलट अशोक गहलोत और सचिन पायलट

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:29 AM IST
  • अजय माकन के स्वागत में हुआ भोज
  • समर्थक विधायकों के साथ पहुंचे पायलट
  • अजय माकन 3 दिन के राजस्थान दौरे पर

राजस्थान कांग्रेस में चले सियासी घमासान के बाद रविवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मुख्यमंत्री निवास में आयोजित भोज पर मिले. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी संभालने के बाद जयपुर आए अजय माकन के सम्मान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस भोज का आयोजन किया, जिसके लिए मुख्यमंत्री निवास से पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी न्योता भेजा गया था.

Advertisement

प्रभारी महासचिव माकन रविवार से 3 दिनों तक राजस्थान के दौरे पर हैं. जयपुर से दिल्ली पहुंचने के दौरान जगह-जगह माकन का स्वागत किया गया. जयपुर में प्रवेश से ठीक पहले कूकस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से माकन का स्वागत हुआ. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. माकन ने अपने दौरे की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात से की. मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस 45 मिनट की मुलाकात में प्रदेश की सियासत को लेकर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शॉल ओढ़ाकर माकन का स्वागत किया. 

भोज में शामिल हुए कई मंत्री
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद अजय माकन पहले विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मिलने उनके आवास पर गए और उसके बाद सचिन पायलट से उनके आवास पर उनकी आधे घंटे की मुलाकात भी बेहद अहम रही. इन तीनों मुलाकातों में माकन के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे.  माकन के सम्मान में मुख्यमंत्री आवास पर रात्रि भोज का आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार के मंत्री और विधायक मौजूद रहे. खास बात यह रही कि सचिन पायलट भी अपने समर्थक विधायकों के साथ सीएम आवास पहुंचे. 
वरिष्ठ नेताओं से माकन की मुलाकात
अजय माकन सोमवार को पीसीसी में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पार्टी के 50 से अधिक वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. माकन से मिलने वाले नेताओं में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश, कांग्रेस सांसद नीरज डांगी, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान, धीरज गुर्जर, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, चंद्रेश कुमारी, नमोनारायण मीणा, बीडी कल्ला, डॉ.चंद्रभान, चौधरी नारायण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, पूर्व सांसद अश्क अली टाक के नाम शामिल हैं. माकन सभी से 10-10 मिनट वन टू वन बातचीत करेंगे. सोमवार शाम 5:00 बजे पीसीसी में माकन मीडिया से रूबरू होंगे.
50 नेताओं से मिलेंगे माकन
अजय माकन जयपुर संभाग के नेताओं से एक सितंबर को पीसीसी में सुबह 11 बजे  मुलाकात करेंगे. जयपुर संभाग के जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर और झुंझुनूं जिले के नेताओं से जिलेवार मुलाकात करेंगे. प्रत्येक जिले में 50-50 नेताओं की संख्या निर्धारित की गई है. हर जिले के 50 नेताओं से अजय माकन सामूहिक मुलाकात कर सरकार के कामकाज का फीडबैक लेंगे. इन 50 नेताओं में एआईसीसी मेंबर, पीसीसी मेंबर, जिलाध्यक्ष, सांसद-विधायक का चुनाव लड़े प्रत्याशी, विधायक, अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष और नगर निकायों के प्रमुख शामिल हैं. इसके बाद माकन 2 सितंबर को अजमेर जाकर अजमेर संभाग के नेताओं से मिलेंगे. वहीं अपने दौरे के दूसरे चरण में माकन जोधपुर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर और उदयपुर संभाग के नेताओं से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement