पंजाब के चंडीगढ़ में पुनर्वास केंद्र 'प्रभ आसरा' पिछले करीब दो महीनों से अंधेरे में है. प्रसाशन ने 93 लाख का बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली काट दी है. ऐसे में 'प्रभ आसरा' के लोगों ने आप सरकार से राहत की गुहार लगाई है. देखें आजतक रिपोर्टर मंजीत सहगल की ये रिपोर्ट.