अमृतपाल की तेजी से तलाश की जा रही है देश के अंदर कई राज्यों और बाहर देश की सीमाओं के पास अमृतपाल को जांच एजेंसिया खोजने में जुटी हैं लेकिन 7 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इस बीच एक और खुलासा हुआ है. अमृतपाल आनंदपुर खालसा फौज के साथ अमृतपाल टाइगर फ़ोर्स भी बना रहा था.