चंडीगढ़ में भीषण ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. सेक्टर 43 के बस अड्डे से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों और बस कर्मचारियों को कड़ाके की ठंड में काम करना पड़ रहा है. लोग कूड़े के ढेर जलाकर अलाव से ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. बस चालकों का कहना है कि कोहरे के कारण सफर करना कठिन हो गया है, लेकिन काम के कारण उन्हें मजबूरन काम करना पड़ रहा है.