पंजाब पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने गुरुओं के उपदेशों और उनके बलिदान के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि गुरुओं के त्याग के कारण ही हिंदू, हिंदुत्व और सनातन धर्म सुरक्षित रह पाए हैं. हाल ही में आई बाढ़ त्रासदी का जिक्र करते हुए, रामदेव ने लोगों से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने इसे 'सेवा धर्म', 'मानव धर्म', 'सिख धर्म', 'गुरु धर्म', 'हिंदू धर्म' और 'राष्ट्र धर्म' बताया.