दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के कथित बयान को लेकर राजनीतिक विवाद तेज हो गया है. भाजपा ने आतिशी के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है और उनकी इस्तीफे की मांग कर रही है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी भाजपा पर हमलावर है. अब इस मुद्दे में कांग्रेस भी शामिल हो गई है. कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की.