Punjab: कपल का फेक MMS वायरल, पीड़ित ने लोगों से की ये अपील

सोशल मीडिया पर मशहूर एक कपल का एक कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित एक बार फिर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव हुए, जिसमें उन्‍होंने बताया कि ब्‍लैकमेल करने वाली महिला ने एक ब्लॉगर के साथ मिलकर उन्‍हें फंसाया है. साथ ही जनता से इस वीडियो को न देखने की अपील भी की.

Advertisement
पीड़ित सहज अरोड़ा (फोटो- सोशल मीडिया) पीड़ित सहज अरोड़ा (फोटो- सोशल मीडिया)

परमजीत रंगपुरी

  • जलांधर,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

एक कपल का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कपल ने इस वीडियो को फेक बताया है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इसे न देखें और न ही शेयर करें. लेकिन बावजूद इसके सोशल मीडिया पर इस कपल को लेकर खूब मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. दरअसल, लोग इनके सोशल मीडिया से पुराने वीडियो उठाकर मीम्स बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. इन पोस्ट्स पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. इसको लेकर अब पीड़ित ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर लोगों से अपील की है. 

Advertisement

पीड़ित पति ने लाइव वीडियो में बताया कि उन्हें ब्‍लैकमेल करने वाली एक महिला ने ब्लॉगर के साथ मिलकर फंसाया है. उनका फेक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एआई का इस्तेमाल किया गया है. पीड़ित ने अपने मोबाइल पर मैसेज भी दिखाए, जिसमें एक महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड कर रही है.

उन्होंने कहा कि आरोपी महिला ने उन्हें धमकी दी थी कि पैसे नहीं दिए तो वह अश्लील वीडियो वायरल कर देगी. जब उन्होंने रुपये देने से इनकार कर दिया तो उसने फेक वीडियो वायरल कर दिए. इस मामले पर पुलिस ने धारा 384, 509, आई एक्ट 66 (ई), 66 (डी) के तहत FIR दर्ज कर वीडियो वायरल करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया

इस मामले पर ACP निर्मल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वीडियो वायरल होने की शिकायत मिली थी. इसके आधार पर एक महिला को अरेस्ट किया गया है और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. उधर, वीडियो वायरल होने के बाद से ही पीड़ित कपल सदमे में है. वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील कर रहे हैं.

Advertisement

कपल के घर पर हुआ बेटी का जन्म, घर में पसरा मातम

पीड़ित युवक ने बताया कि उनके घर में कुछ दिनों पहले ही बेटी का जन्म हुआ. घर में खुशी का माहौल था, लेकिन वायरल वीडियो करने वाली महिला ने उनकी सारी खुशियां छीन ली. अब उनके घर पर मातम पसर गया. घर पर ऐसा लग रहा है कि नया मेहमान नहीं आया बल्कि घर का कोई सदस्य मर गया है. वह घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उनकी पत्नी भी सदमे में है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement