Punjab: प्रोफेसर से फोन लूटने का प्रयास, घायल कर भागे बाइक सवार बदमाश

प्रोफेसर नरेश कंबोज ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि सुबह 5 बजे वो अपने घर से बस अड्डे की तरफ जा रहे थे. तभी तीन लुटेरों ने उन पर हमला कर फोन लूटने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने बहादूरी से उनका सामना किया लेकिन एक हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

Advertisement
प्रोफेसर से लूट की कोशिश प्रोफेसर से लूट की कोशिश

सुरेंद्र गोयल

  • फाजिल्का,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

पंजाब के फाजिल्का जिले में हथियारबंद लुटेरों ने एक प्रोफेसर को लूटने का प्रयास किया. प्रोफेसर ने बहादुरी दिखाई और बदमाशों फरार हो गए. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रोफेसर ने बताया कि इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब अपने कॉलेज ड्यूटी पर जा रहे थे. इस घटना में प्रोफेसर के हाथ में चोट लगी है. 

Advertisement

प्रोफेसर से लूट की कोशिश 

प्रोफेसर नरेश कंबोज ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि सुबह 5 बजे वो अपने घर से बस अड्डे की तरफ जा रहे थे. तभी तीन लुटेरों ने उन पर हमला कर फोन लूटने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने बहादूरी से उनका सामना किया लेकिन एक हजार रुपये लेकर फरार हो गए. शोर सुनकर आसपास लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. नरेश कंबोज गांव मस्तुआना के कॉलेज में फिजिकल का प्रोफेसर हैं. 

पुलिस ने केस दर्ज किया 

इसके अलावा प्रोफेसर नरेश कंबोज ने बताया कि उनके बैग में कॉलेज के छात्रों की फीस की स्लिपें और करीब 15 हजार की नकदी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में लूटपाट की घटनाओं में इजाफा हुआ है. लुटेरे कब, कहां किस घटना को अंजाम दें दे कुछ नहीं पता. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement