सिंगर दिलजीत के चंडीगढ़ शो में एयरटेल टावर की परमिशन देने वाले अधिकारी पर गिरी गाज, जानें पूरा मामला

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में एक बड़ा कॉन्सर्ट किया था. इस लाइव शो में एयरटेल को दी गई परमिशन के चक्कर में अब एक एक्सईएन पर गाज गिर गई है. चंडीगढ़ नगर निगम ने उसे सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ ने किया था परफॉर्म. चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ ने किया था परफॉर्म.

अमन भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में एक बड़ा कॉन्सर्ट किया था. इस लाइव शो में एयरटेल को दी गई परमिशन के चक्कर में अब एक एक्सईएन पर गाज गिर गई है. चंडीगढ़ नगर निगम ने उसे सस्पेंड कर दिया है. जानकारी के अनुसार, कमिश्नर नगर निगम ने एक्सईएन अजय गर्ग पर ये एक्शन इसलिए लिया क्योंकि उन्होंने टेम्पररी मोबाइल टॉवर के लिए एयरटेल को परमिशन दी थी.

Advertisement

दरअसल, एक्सईएन अजय गर्ग ने अपने लेवल पर ही एयरटेल को शो के पास 3 टेम्पररी मोबाइल टॉवर लगाने की परमिशन दे दी थी , जबकि अधिकार किसी बड़े अधिकारी के पास होता है. अब नगर निगम के कमिश्नर ने एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही नगर निगम की ओर से शो कॉज नोटिस भेजकर एक्सईएन से जवाब भी मांगा गया है. कहा गया है कि अगर 3 दिन के भीतर जवाब नहीं दिया गया तो एक्शन लिया जाएगा.

दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट पर हुआ था बवाल

बता दें कि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस और आम जनता के प्रतिनिधियों ने भी आवाज बुलंद की थी. उनका कहना था कि चंडीगढ़ के व्यस्त सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में इस तरह के कॉन्सर्ट करने से वहां आसपास रहने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ट्रैफिक जाम से लेकर तेज साउंड से होने वाली परेशानी की समस्याओं को झेलना पड़ता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंजाब के ड्रग माफिया की अमेरिका में हत्या, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली मर्डर की जिम्मेदारी

चंडीगढ़ के कई रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े प्रतिनिधियों ने चंडीगढ़ डीसी को इस तरह के आयोजनों को भविष्य में शहर के बीचों-बीच करने देने की अनुमति ना देने का ज्ञापन दिया था. इन लोगों का कहना था कि इस तरह के कॉन्सर्ट के दौरान पुलिस बंदोबस्त और ट्रैफिक जाम से आसपास के सेक्टरों में रहने वाले लोग अपने घरों में ही कैद होने को मजबूर हो जाते हैं. हालांकि, कोर्ट ने दिलजीत के कॉन्सर्ट को मंजूरी दे दी थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement